Thursday, 2 November 2017

महिला जिला अधिकारी के रोल में नयनतारा

निर्देशक गोपी नैनार की फिल्म अरम एक महिला जिला  अधिकारी की है, जिसे अपने जिले में कृषि, पानी की समस्या, आदि के लिए  संघर्ष करना पड़ता है।  वह इन कामों को खुद करने का बीड़ा उठाती है और गाँव वालों को  प्रेरित करती है। तमिल फिल्मो की सुपर सितारा नयनतारा फिल्म में आईएएस अफसर मधिवधिनी का रोल कर रही हैं।  यह फिल्म १० नवंबर को रिलीज़ होगी।  

No comments: