Showing posts with label Aditi Rao Hydari. Show all posts
Showing posts with label Aditi Rao Hydari. Show all posts

Tuesday, 1 September 2020

क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी के मेहमान जॉन और अदिति

काशिव नायर की अनाम फिल्म क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी है। यह फिल्म भारत के विभाजन के बाद की, पीढ़ियों तक चलने वाली प्रेम कहानी है। इस प्रेम कहानी के प्रमुख पत्र अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के हैं। लेकिन, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी की जोड़ी बेहद ख़ास है। फिल्म में इन दोनों की मेहमान भूमिका है।

सिख भूमिका में जॉन अब्राहम -आजकल, इस फिल्म की इंडोर शूटिंग की जा रही है। इस शूट में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी हिस्सा ले रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के चरित्रों के एक झलक वाला चित्र प्रेस को जारी किया गया है। इसमें, जॉन सिख युवा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी का यह शूटिंग शिड्यूल १० दिनों का है। वैसे इसमें उन्हें सिर्फ ७ दिन ही काम करना है। इसके बाद यह दोनों, अक्टूबर में कुछ समय के लिए विदेश में हो रही फिल्म की शूटिंग में फिर शामिल होंगे।

अधूरी कहानी -काशिव नायर की अनाम फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के किरदार दिलचस्प हैं। यह दोनों एक प्रेमी जोड़े की भूमिका कर रहे हैं। इन दोनों के किरदारों की कहानी अधूरी रह गई है। इनका प्यार १९४६ और १९४७ के दौरान चढ़ता है। लेकिन, विभाजन के कारण अधूरा रह जाता है। इन दोनों को मिलाने की ज़रुरत अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह करते हैं। फिल्म में जॉन और अदिति, अर्जुन कपूर के दादा दादी की भूमिका कर रहे हैं।

नीना गुप्ता के युवा अवतार में अदिति - फिल्म पद्मावत में मेहरुन्निसा की छोटी भूमिका स्वीकार करने वाली अदिति का करियर बॉलीवुड में  कुछ ख़ास नहीं रहा। उनकी एक फिल्म द गर्ल ऑन रिलीज़ होनी है। पर उसमे भी, परिणीति चोपड़ा  नायिका है। इस लिहाज़ से, काशिव नायर की इस फिल्म में अदिति की भूमिका बेहद ख़ास है। वह नीना गुप्ता के युवा अवतार को करेंगी। उनकी भूमिका का प्रभाव पूरी फिल्म में रहेगा। अदिति और जॉन की जोड़ी पहली बार बनाई गई है।  

Sunday, 15 March 2020

Samantha Akkineni की जगह फ्लॉप Aditi Rao Hydari क्यों ?


उपरोक्त सवाल का जवाब जानने से पहले, सामंथा से अपरिचित हिंदी फिल्म प्रशंसकों को यह जानने की ज़रुरत है कि सामंथा कौन हैं? सामंथा, तेलुगु फिल्मों की व्यस्त और बड़ी सितारा अभिनेत्री हैं । उनसे एक बार पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहेंगी तो उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया । उन्होंने यह इनकार किस वजह से किया, यह इस लेख का विषय नहीं । लेख का विषय है कि सामंथा की जगह अदिति राव हैदरी कैसे। अदिति राव हैदरी को हिंदी फिल्म दर्शक पहचानते हैं । उनका हिंदी फिल्म डेब्यू अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म डेल्ही ६ से हुआ था । सुधीर मिश्र की फिल्म यह साली ज़िन्दगी से वह चमकी । लेकिन, हिंदी फिल्मों में उनकी यह चमक लम्बे समय तक नहीं टिक सकी । उनकी रॉक स्टार और लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क से लेकर दास देव तक कई फ़िल्में फ्लॉप हुई । हैदराबाद में जन्मी यह एक्ट्रेस तेलुगु फिल्मों में भी अपना कोई मुकाम नहीं बना सकी । ऐसे में वह किसी तेलुगु फिल्म में हिट सामंथा की जगह कैसे ले सकती है ? लेकिन, यह सच्चाई है । दरअसल, सामंथा  और उनके पति नाग चैतन्य को निर्माता अजय भूपति की फिल्म महासमुन्द्रम के लिए साइन किया गया था । लेकिन, किन्ही कारणों से नाग ने यह फिल्म छोड़ दी । उनकी जगह रवि तेजा आ गए । तभी रवि तेजा की फिल्म डिस्को राजा को बॉक्स ऑफिस पर बुरी असफलता का सामना करना पडा । उन्हें हटा कर शर्वानंद को ले लिए गया । इस प्रकार से फिल्म महासमुन्द्रम में शर्वानंद की नायिका सामंथा बन गई । हिंदी फिल्म दर्शकों ने शर्वानंद की पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा तेलुगु फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक देखा है । शर्वानन्द ने तेलुगु फिल्म में, हिंदी प्रस्थानम की अली फज़ल की भूमिका को किया था । अभी महासमुन्द्रम की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई थी कि शर्वानंद की बड़े बजट की फिल्म जानू फ्लॉप हो गई । जानू के फ्लॉप होते है, सामंथा ने महासमुन्द्रम को टाटा कर दी । सामंथा के निकल जाने के बाद फिल्म के निर्माता भूपति ने उनकी जगह अदिति को ले लिया । 

Thursday, 12 March 2020

Dulquer Salmaan की Hey Sinamika में Kajal Aggarwal और Aditi Rao Hydari


मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार, मगर हिंदी सहित दक्षिण की दूसरी सभी भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके दुलकर सलमान की नई तमिल फिल्म हे सिनमिका का आज महूरत हुआ।  इस महूरत शॉट का क्लैप अभिनेत्री खुशबू ने दिया।  इस फिल्म का पहला शॉट फिल्मकार के भाग्यराज और मणिरत्नम द्वारा निर्देशित किया गया।


दुलकर सलमान की इस रोमांस फिल्म का टाइटल मणिरत्नम की हिट फिल्म ओह कधल कणमणि के गीत ओके कणमणि हे सिनमिका से प्रेरित है।  हे सिनमिका से तमिल फिल्मों की मशहूर नृत्य निर्देशिका बृंदा गोपाल का बतौर फिल्म निर्देशक आगमन हो रहा है।  इस फिल्म में दुलकर की दो नायिकाएं काजल अगरवाल और अदिति राव हैदरी हैं।


बृंदा के परिचय के लिए इतना बताना काफी होगा कि उन्होंने तमिल फिल्मों के तमाम बड़े सितारों के गीतों का नृत्य  संयोजन किया है।  उन्होंने वारणाम आईराम, मान कराटे, कदल और थेरी जैसी फिल्मों में गीतों की कोरियोग्राफी की है।  बृंदा के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुशबू ने ट्वीट किया- मेरी अच्छी दोस्त का ड्रीम प्रोजेक्ट।



दुलकर सलमान ने की पिछली तमिल फिल्म कन्नुम कन्नुम कोलैयादिताल हिट साबित हुई थी।  उनकी इस तमिल  रोमांस फिल्म का निर्माण जिओ स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है।  कहा जा सकता है कि बृंदा भी अपने वरिष्ठ कोरियोग्राफरों प्रभुदेवा और राघव लॉरेंस के नक़्शे कदम पर चल रही है। उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें भी बतौर निर्देशक सफलता मिलेगी।

Saturday, 30 November 2019

टेनिस प्रीमियर लीग में Aditi Rao Hyderi



फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित कर चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अब खुद को सफल व्यवसायी साबित करना चाहती हैं। शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस अदिति राव ने टेनिस प्रीमियर लीग (TPL) में खेलने वाली चेन्‍नै स्‍टालियंस (Chennai Stallions) टीम में बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदी है। 
इसके बारे में बात करते हुए अदिति राव हैदरी ने कहा, " टेनिस प्रीमियर लीग (TPL) की ये पहल सुनिश्चित करती है कि टेनिस हर घर तक पहुंचे। जब मैंने टैलेंटेड युवा प्लयेर्स को फर्स्ट सीज़न में व्हीलचेयर पर होते हुए भी शानदार परफॉर्मेंस देते हुए देखा तो मैंने इसमें हिस्सेदारी करने का मन बना लिया था।"

टेनिस में दिलचस्पी को लेकर जब सवाल किया गया तो अदिति ने कहा, "मेरे पिता टेनिस खेला करते थे। वह  हमेशा से मुझे स्पोर्ट्स में ट्रेन करना चाहते थे, लेकिन स्कूल के दौरान मुझे एथलेक्टिक्‍स और डांसिंग पसंद थी।  यह (टेनिस प्रीमियर लीग) उन्हें याद करने का सबसे बेहतरीन तरीका है और मैं स्पोर्ट्स के लिए अपना बेस्ट दे रही हूं। मुझे स्पोर्ट्स पर्सन का स्पिरिट और अनुशासन बहुत अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि हमारे देश में टेनिस को और आगे ले जाने की जरुरत है और ये लीग इसके लिए सही प्लेटफॉर्म है।"

अंकिता, साकेत, जीवन और प्रणव को बाकि युवा खिलाडियों के साथ इस लीग में खेलते हुए देखना बहुत ही उत्साहजनक होगा। सभी ने ग्रैंड स्लैम में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। चेन्‍नै स्‍टालियंस को राष्‍ट्रीय चैंपियन और डेविस कप के पूर्व कोच नंदन बाल का नेतृत्‍व मिला है, इससे मैं काफी खुश हूं।

बता दें ये लीग पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कुणाल ठाकुर और मृणाल जैन की एक पहल है। कुणाल का कहना है कि, "हम बहुत उत्साहित हैं कि लिएंडर पेस, सोनाली बेंद्रे और रकुल प्रीत सिंह के बाद, अब हमारे पास अदिति जैसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री इस लीग में एक टीम की मालकिन हैं।

मृणाल कहते हैं, अदिति ने सह-मालिक शैलेश अल्गहिया के साथ चेन्नई फ्रेंचाइजी का जिम्मा लिया है और मुझे लगता है कि यह लीग में 8 टीमों में से सबसे मजबूत टीम होने जा रही है।"

पिछले साल इस लीग का उद्घाटन ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा किया गया था अब दूसरा सीज़न दिसंबर में आ रहा है। 

Thursday, 8 August 2019

एक ट्रेन में सवार तीन हसीनाएं


हॉलीवुड की, २०१६ की हिट थ्रिलर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी हैं।  निर्देशक ऋभु दासगुप्ता ने, बॉलीवुड एक्टरों के साथ हिंदी में बनाई जा रही, अपनी फिल्म की पृष्ठभूमि लंदन ही रखी है। इस अनाम थ्रिलर फिल्म में मुख्य  भूमिका के लिए, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की जगह परिणीति चोपड़ा को लिया गया है।  इस फिल्म में, परिणीति चोपड़ा डिप्रेशन से जूझ रही एक तलाक़शुदा शराबी औरत की भूमिका कर रही हैं।  अब इस फिल्म से, कीर्ति कुल्हारी भी जुड़ गई है।



मुख्य पांच महिला चरित्रों पर फिल्म ! 
दरअसल, मूल फिल्म में कम से कम पांच महिला चरित्र हैं, जिनके इर्दगिर्द फिल्म घूमती है।  मुख्य शराबी महिला के चरित्र के अलावा उसके पूर्व पति की पत्नी, दो पडोसी पति-पत्नी, महिला डिटेक्टिव, शराबी महिला की दोस्त और पूर्व पति के बॉस की पत्नी ख़ास है। कीर्ति कुल्हारी तो महिला डिटेक्टिव की भूमिका कर रही हैं।  अदिति राव हैदरी की भूमिका परिणीति के किरदार की सौत की है।  कहानी के लिहाज़ से फिल्म में दो-तीन दूसरी अभिनेत्रियों को भी शामिल किया जाना है।  कौन होंगी यह अभिनेत्रियां, आगे आगे पता चलेगा।



पहली बार एक साथ
इस फिल्म से जुड़े दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म से जुड़ी परिणीति चोपड़ा, अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी ने, कभी भी कोई फिल्म एक साथ नहीं की है।  अदिति तो पहली बार परिणीति से मिलेंगी।  दिलचस्प तथ्य यह भी है कि यह थ्रिलर फिल्म निर्देशक ऋभु की दूसरी फिल्म है।  उन्होंने भी, कभी इन तीनों अभिनेत्रियों के साथ फिल्म नहीं की है।  इस लिहाज़ से, देखने की बात होगी कि पहली बार इकठ्ठा हो रहे इन एक्टरों और निर्देशक की केमिस्ट्री क्या रंग लाती है!



आगामी फ़िल्में ?
कीर्ति कुल्हारी की एक फिल्म मिशन मंगल १५ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है।  इसके बाद, वह रीमेक फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन चली जाएंगी।  परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी आज रिलीज़ हो रही है।  अर्जुन कपूर के साथ उनकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं की गई है।  अदिति राव हैदरी के पास कोई भी हिंदी फिल्म नहीं है।

Friday, 11 January 2019

अदिती राव हैदरी को पहली तेलुगु फिल्म के लिए मिले दो अवार्ड्स


अपनी पहली तेलुगु फिल्म सम्मोहनं से अदिति राव हैदरी ने साऊथ फिल्म इंडस्ट्री मैं धमाकेदार एंट्री की है , हालही मैं रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे है | राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निदेशक मोहन कृष्णा इन्द्रागांती और सुधीर बाबू की बहुत सराहना की गई है, अदिती  और सुधीर के बीच शानदार केमिस्ट्री की भी काफी तारीफ हो रही है |


अदिती सम्मोहनं में समीरा नाम क़िरदार से भारी मात्रा में प्रशंसा बटोर रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस  प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने  खुद ही तेलुगु मैं डब किया है। अदिती ने  6 जनवरी, 2019 को हैदराबाद में हुए "ज़ी सिने अवार्ड्स तेलुगु 2018"  में अपने बहुप्रतीक्षित तेलुगु डेब्यू के लिए 'बेस्ट डेब्यू' अवार्ड और 'मोस्ट रोमांटिक जोड़ी ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता।



क्या ! कंगना रनौत की जगह मिशिका चौरसिया !!- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 3 May 2018

वोग इंडिया में अदिति राव हैदरी की महा गरम मुद्राएँ







नए जमाने का तीरंदाज़ रॉबिन हुड २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 1 May 2018

वोग इंडिया के कवर पर अदिति राव हैदरी



हैदराबाद के राजघराने में जन्मी अदिति राव हैदरी इस बाद वोग के कवर पर हैं।  वह अपने इंटरव्यू में अपने जन्म, अपने परिवार, पालनपोषण और करियर के बारे में बात कर रही हैं।  उनके सौंदर्य को लेकर वोग इंडिया कहती है - राजघराने में पैदा अदिति राव हैदरी का बिंदास आकर्षण, उनका अपनी  निर्दोष त्वचा पर विश्वास का नतीजा है। 


बॉलीवुड न्यूज़ २९ अप्रैल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 24 February 2018

गहन रोमांस फिल्म सम्मोहनम से अदिति राव हैदरी का तमिल डेब्यू

बॉलीवुड की यह साली ज़िन्दगी, लन्दन पेरिस न्यू यॉर्क और मर्डर ३ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को इसी साल, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की बीवी मेहरुन्निसा की भूमिका में देखा गया था। आजकल अदिति राव हैदरी तेलुगु फिल्म सम्मोहनम की शूटिंग कर रही हैं। यह अदिति के करियर की बतौर नायिका पहली तेलुगु फिल्म है। अदिति के फिल्म करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म प्रजापति से हुई थी। अदिति ने हिंदी में ज्यादा फ़िल्में रोमांटिक की हैं। लेकिन, उनके खाते में वज़ीर जैसी लीक से हट कर फ़िल्में भी दर्ज हैं। तमिल फिल्म सम्मोहनम नई पीढ़ी के रोमांस वाली फिल्म है। यह फिल्म एक जोड़े के प्रेम की गहराई को दर्शाने वाली है। इस फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा भी है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक मोहन कृष्ण इन्द्रगंती हैं। इस फिल्म में अदिति की रोमांटिक जोड़ी सुधीर बाबु के साथ बनी हैं। फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग हैदराबाद में पूरी हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि होली से पहले यह फिल्म पूरी हो जायेगी। सम्मोहनम में नरेश, तानिकेल्ला भरनी, पवित्र लोकेश, राहुल रामकृष्ण और नंदू को भी शामिल किया गया हैं। 



Monday, 27 March 2017

मणि रत्नम की पत्नी ने अदिति राव हैदरी की प्रशंसा की

अदिति राव 
हैदरी
  फिल्म निर्माता मणिरत्नम के साथ काम करके खुद को भाग्यशाली 
​मानती है। हालिया में, 
तमिल फिल्म कात्रु वेलिइदई के तेलुगु वर्शन
 चैलिया के ऑडियो लॉन्च के लिए अदिति हैदराबाद गयी।
तमिल फिल्म कात्रु वेलिइदई में उनके 
​किरदार
 के लिए बहुत प्यार और समर्थन
​ मिला है।
फिल्म में 
​अदिति राव हैदरी ​
को मणिरत्नम 
​के सिग्नेचर स्टाइल
 में अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया गया है
​ हैदराबाद में लॉन्च के समय ​अदिति को मिल रही सराहना से वे बहुत उत्साही थी। अदिती के उत्साह को दुगना किया 
​​
मणि रत्नम की पत्नी 
​सुहासिनी ​
मणि रत्नम
​ ​ने।  उन्होंने 
 अदिति की खुले मन से तारीफ करते हुए अदिति को " कंप्लीट एक्ट्रेस" बताया ।
स्टेज पर सुहासिनी ने कहा, " ​
​२० 
साल बाद मणि 
​को कोई 
 
कंप्लीट एक्ट्रेस फिर से 
​मिली है 
​ अदिति जितनी सुंदर है वे उतनी ही ​
प्रतिभाशाली अभिनेत्री
​ है , मणि बहुत ज्यादा लकी है उन्हें अदिति मिली।" 
सुहासिनी ​
मणि रत्नम
​ खुद एक नेशनल अवार्ड विनर अभिनेत्री है।