परिणीती चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोडी की तीसरी फिल्म संदीप और पिंकी फरार
२० मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म इशकज़ादे की इस जोड़ी की दूसरी फिल्म
नमस्ते इंग्लैंड २०१८ में रिलीज़ हुई थी। इशकज़ादे तो बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक गई।
लेकिन, नमस्ते
इंग्लैंड बड़ी फ्लॉप फिल्मों के साथ याद की
जाती है। नमस्ते इंग्लैंड की असफलता के कारण अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी
इतनी असफल नहीं मानी गई,
जितनी इन दोनों की अलग अलग फिल्मों की असफलता के कारण। संदीप और पिंकी फरार
की शूटिंग ७ नवंबर २०१७ को शुरू हुई थी। उस समय दिबाकर बनर्जी निर्देशित इस फिल्म
को ३ अगस्त २०१८ को प्रदर्शित किया जाना था। परन्तु इससे पहले ही फिल्म को १ मार्च
२०१९ के लिए टाल दिया गया। २०१९ में फिल्म
की रिलीज़ की तारीख़ एक बार फिर बदली। अब यह फिल्म १४ जून २०१९ को रिलीज़ होनी थी।
परन्तु, इसके बाद, संदीप और पिंकी फरार के बारे में कोई भी खबर बंद हो
गई। ऐसा लगा था कि यशराज फिल्म्स द्वारा संदीप और पिंकी फरार को नवंबर में किसी समय रिलीज़ करेंगे। लेकिन, अब आदित्य
चोपड़ा अपनी पत्नी रानी मुख़र्जी की फिल्म
मर्दानी २ में व्यस्त हो गए। यह फिल्म २० मार्च को रिलीज़ होनी थी, दर्शकों का
उत्साह नदारद रहा । यह उत्साहीनता कोरोना वायरस के कारण नहीं, बल्कि
फिल्मों की असफलता के कारण है। २०१७ के बाद से, अर्जुन कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड, मुबारकां, इंडियाज
मोस्ट वांटेड और पानीपत जैसी फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी है। हाफ गर्लफ्रेंड को छोड़
कर, अर्जुन की
बाकी सोलो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई है। मुबारकां का बड़ा आकर्षण अनिल कपूर
थे। उधर, हालाँकि, परिणीति
चोपड़ा की दो फ़िल्में गोलमाल अगेन और केसरी सफल हुई है। लेकिन इन फिल्मों की सफलता
अजय देवगन और अक्षय कुमार की सफलता है। परिणीति के नाम पर तो जबरिया जोड़ी और
नमस्ते इंग्लैंड की असफलता बड़ी नज़र आती है। यही कारण है कि आज संदीप और पिंकी फरार
के प्रति उत्साह नज़र नहीं आ रहा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Parineeti Chopra. Show all posts
Showing posts with label Parineeti Chopra. Show all posts
Tuesday, 17 March 2020
ठंडी क्यों हैं Arjun Kapoor और Parineeti Chopra की फिल्म ?
Labels:
Arjun Kapoor,
Parineeti Chopra,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 6 December 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस की रियल लाइफ फ़िल्में
हिंदी
फिल्मों में, काल्पनिक ग्लैमर को बिखेरने वाली अभिनेत्रियों को अब वास्तविक चरित्र
आकर्षित करने लगे हैं। २०२० में, बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियाँ खेल, राजनीति और
समाज को प्रभावित करने वाले कुछ ख़ास चरित्रों की कहानियों को परदे पर अंजाम देंगी। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों यह सफ़र अगले साल से परदे पर नज़र भी आने लगेगा।
एसिड हमले की
शिकार बनेगी दीपिका पादुकोण
फिल्म
निर्देशक मेघना गुलजार ने वास्तविक घटनाओं और चरित्र पर तलवार और राज़ी जैसी सफल
फ़िल्में बनाई हैं। उन्ही की निर्देशित फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण उस लक्ष्मी
अगरवाल की भूमिका कर रही हैं, जिसके चेहरे पर २००५ में एक व्यक्ति ने तेज़ाब फेंक
दिया था। लक्ष्मी अगरवाल के संघर्ष की कहानी में, दीपिका पादुकोण रील लाइफ एसिड
विक्टिम मालती की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म १० जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।
रील जयललिता
कंगना रानौत
तमिल फिल्मों
की सुपरस्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थलैवी
का निर्माण निर्देशक एएल विजय द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में जयललिता की भूमिका
कंगना रानौत कर रही हैं। कंगना रानौत ने इसी साल प्रदर्शित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन
ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की थी। थलैवी २६ जून २०२० को प्रदर्शित
होगी।
रील लाइफ
सायना परिणीती चोपड़ा
फिल्म मैरी
कोम में मुक्काबाज़ मैरी कोम की रियल भूमिका करने वाली प्रियंका चोपड़ा की कजिन
परिणीती चोपड़ा अब बैडमिंटन रैकेट पकड़ने जा रही हैं। वह अमोल गुप्ते के निर्देशन
में बनाई जा रही फिल्म सायना में बैडमिंटन की चैंपियन खिलाड़ी सायना नेहवाल की भूमिका
कर रही हैं। पहले इस भूमिका को श्रद्धा कपूर कर रही थी। इसके लिए उन्होंने काफी
बैडमिंटन प्रैक्टिस भी की थी। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण श्रद्धा को यह
बायोपिक फिल्म छोड़नी पड़ी। यह फिल्म अगले साल के शुरू में रिलीज़ हो सकती है।
फाइटर पायलट
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी
कपूर, अपने करियर के शुरू में ही भिन्न भूमिकाये करने लगी हैं। वह शरण शर्मा की बायोपिक
फिल्म कारगिल गर्ल में, पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में युद्ध क्षेत्र से
घायल सैनिकों को निकालने वाली भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका
कर रही हैं। यह फिल्म १३ मार्च २०२० को प्रदर्शित होगी।
मिताली राज
की भूमिका में तपसी पन्नू
भारतीय महिला
क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जन्मदिन पर, उन पर बायोपिक फिल्म बनाने का
ऐलान किया गया है। शाबास मिथु टाइटल वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तपसी पन्नू,
मिताली राज की भूमिका करेंगी।
Labels:
Deepika Padukone,
Jahnavi Kapoor,
Kangana Ranaut,
Parineeti Chopra,
Tapsee Pannu,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 21 August 2019
'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की हिंदी रीमेक की झलक
एमिली ब्लंट की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक बनाए जाने की घोषणा
के बाद से ही फिल्म दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई थी | इसे देखते हुए ही, अब
निर्माताओं ने फिल्म का पहला ऑफिशियल लुक जारी किया है. इस लुक में परिणीति चोपड़ा
अब तक के सबसे इंटेंस अवतार में नज़र आ रही हैं|
परिणीति चोपड़ा कहती हैं, “'द गर्ल ऑन द ट्रेन' शूट करते हुए मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक
अनुशासित हॉस्टल में हूँ। शूट करो, आराम करो और इसे दोहराओ। आमतौर पर मैं अपने
शूट के बाद दूसरा काम करना पसंद करती हूँ, लेकिन इस फिल्म के दौरान मैं हर दिन सेट पर
वापस लौटने का इंतजार करती हूँ| मैं इस गहन किरदार पर काम करने के अलावा कुछ और
करने के बारे में सोच भी नहीं रही हूँ| रिभु सर उन सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से
एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। उनके पास मुझे निर्देशित करने का सबसे सटीक
और प्रभावी तरीका है जिसकी वजह से मैं पूरी तरह से खुद को उनके हवाले कर पाती हूँ| मीरा एक
शराबी है, एक ऐसी
लड़की, जिसे मैंने
कभी परदे पर नहीं निभाया है इसलिए मैंने अपने आप को मेरे आस-पास होने वाली हर चीज
से अलग कर लिया है क्योंकि मैं इस किरदार को निभाने में रमी हुई हूँ|"
रिभु दासगुप्ता ने कहा, "यह एक कैरेक्टर ड्रिवेन इंटेंस थ्रिलर है, लेकिन जब
आपके पास परी (परिणीति) जैसी एक्ट्रेस हो, जो आज की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस हैं तो इसे
बनाना पूरी तरह से आनंदपूर्ण होता है| मुझे लगता है एक एक्टर के तौर पर उनके पास
देने के लिए बहुत कुछ है और एक अभिनेता के रूप में उनकी प्रतिभा अभी तक सामने आनी
बाकी है| हमने किरदार
को चित्रित करने और एक निश्चित तरीके से फिल्म को शूट करने के लिए मुंबई में बहुत
तैयारी की है।"
फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है और जल्द ही इस फिल्म की रिलीज की
तारीख की घोषणा की जाएगी। यह फिल्म रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित है और इस फिल्म में परिणीति
चोपड़ा के साथ अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी और अविनाश तिवारी शीर्षक भूमिका
में नज़र आएँगे।
Labels:
Parineeti Chopra,
बातें नई फिल्मों की
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 8 August 2019
एक ट्रेन में सवार तीन हसीनाएं
हॉलीवुड की, २०१६ की हिट थ्रिलर फिल्म द गर्ल ऑन द
ट्रेन के हिंदी रीमेक की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी हैं। निर्देशक ऋभु दासगुप्ता ने, बॉलीवुड एक्टरों के साथ हिंदी में बनाई जा
रही, अपनी फिल्म की पृष्ठभूमि लंदन ही रखी है।
इस अनाम थ्रिलर फिल्म में मुख्य भूमिका के
लिए, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की जगह परिणीति चोपड़ा
को लिया गया है। इस फिल्म में, परिणीति चोपड़ा डिप्रेशन से जूझ रही एक
तलाक़शुदा शराबी औरत की भूमिका कर रही हैं।
अब इस फिल्म से,
कीर्ति
कुल्हारी भी जुड़ गई है।
मुख्य पांच
महिला चरित्रों पर फिल्म !
दरअसल, मूल फिल्म में कम से कम पांच महिला चरित्र
हैं, जिनके इर्दगिर्द फिल्म घूमती है। मुख्य शराबी महिला के चरित्र के अलावा उसके
पूर्व पति की पत्नी,
दो पडोसी
पति-पत्नी, महिला डिटेक्टिव, शराबी महिला की दोस्त और पूर्व पति के बॉस
की पत्नी ख़ास है। कीर्ति कुल्हारी तो महिला डिटेक्टिव की भूमिका कर रही हैं। अदिति राव हैदरी की भूमिका परिणीति के किरदार
की सौत की है। कहानी के लिहाज़ से फिल्म
में दो-तीन दूसरी अभिनेत्रियों को भी शामिल किया जाना है। कौन होंगी यह अभिनेत्रियां, आगे आगे पता चलेगा।
पहली बार एक
साथ
इस फिल्म से
जुड़े दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म से जुड़ी परिणीति चोपड़ा, अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी ने, कभी भी कोई फिल्म एक साथ नहीं की है। अदिति तो पहली बार परिणीति से मिलेंगी। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि यह थ्रिलर फिल्म
निर्देशक ऋभु की दूसरी फिल्म है। उन्होंने
भी, कभी इन तीनों अभिनेत्रियों के साथ फिल्म
नहीं की है। इस लिहाज़ से, देखने की बात होगी कि पहली बार इकठ्ठा हो
रहे इन एक्टरों और निर्देशक की केमिस्ट्री क्या रंग लाती है!
आगामी
फ़िल्में ?
कीर्ति
कुल्हारी की एक फिल्म मिशन मंगल १५ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है। इसके बाद, वह रीमेक फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन चली जाएंगी। परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी आज रिलीज़
हो रही है। अर्जुन कपूर के साथ उनकी फिल्म
संदीप और पिंकी फरार की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं की गई है। अदिति राव हैदरी के पास कोई भी हिंदी फिल्म
नहीं है।
Labels:
Aditi Rao Hydari,
Kirti Kulhari,
Parineeti Chopra,
खबर है,
नई फिल्म,
शूटिंग शुरू
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 7 August 2019
पकडुआ शादी हजारों, फ़िल्में सिर्फ दो !
इसे गब्बर सिंह के लहज़े में बड़ी नाइंसाफी है ही कहा जायेगा। बिहार की हर साल हजारों की संख्या में होने वाली पकडुआ शादियां, बिहार के बाहर भी कुख्यात हैं। अकेले २०१७ में बिहार में ३४०० से ज़्यादा पकडुआ विवाह हुए थे। लेकिन, बॉलीवुड ने इस ओर अपने बहरे कान दे रखे हैं। पकडुआ शादियों पर फिल्मों की भरमार नहीं ! जबरिया जोड़ी जैसी फ़िल्में इक्का दुक्का ही हैं।
पकडुआ शादी का अंतर्द्वंद्व
दिलचस्प तथ्य
यह है कि जबरिया जोड़ी से पहले पकडुआ शादी पर बनाई गई इकलौती फिल्म अंतर्द्वंद २००७
में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन
सुशील राजपाल ने किया था। फिल्म की कहानी
एक आईएएस अफसर बनने तैयारी कर रहे युवक का स्थानीय दबंग अपनी बेटी से जबरन शादी
कराने के लिए अपहरण करवा लेता है। इस फिल्म को सामजिक सरोकारों की श्रेष्ठ फिल्म
का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।
फिल्म से जुड़े दिलचस्प तथ्य यह है कि यह फिल्म २००७ में पूरी हो गई
थी। २००९ में इसे राष्ट्रीय फिल्म
पुरस्कार मिलने के बाद, २०१० में कुछ जगहों पर रिलीज़ हुई।
एक सीरियल भी
पकडुआ शादी पर एक सीरियल भी बनाया जा चुका है। २००९ मे, कलर्स टीवी से प्रसारित इस सीरियल का टाइटल सबकी जोड़ी वही बनाता
भाग्यविधाता था। बिहारी के मोतिहारी जिले की इस कहानी को खूब पसंद किया गया। इस शो को तमिल और तेलुगु में डब कर क्षेत्रीय
चैनलों से प्रसारित किया गया था।
लेकिन बिहार में शूट नहीं
जबरिया जोड़ी
की कहानी के बिहारी संजीव झा द्वारा लिखा गया है।
लेकिन,
इस फिल्म की
शूटिंग बिहार में नहीं हुई है। जबरिया
जोड़ी की शूटिंग के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा को अपनी दूसरी कास्ट
और क्रू के साथ लखनऊ,
बाराबंकी और
मलिहाबाद में बिहारी लहजे में संवाद बोलने
पड़े थे। फिल्म के नायक-नायिका सिद्धार्थ
मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा हँसी तो फसी के ५ साल बाद फिर साथ है। लेकिन, को एली एवराम के जिल्ला हिलेला आइटम पर ज़्यादा भरोसा है।
Labels:
Parineeti Chopra,
Siddharth Malhotra,
इस शुक्रवार,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 3 July 2019
फिल्म Jabariya Jodi के ट्रेलर रिलीज़ पर Sidharth Malhotra और Parineeti Chopra
Labels:
Parineeti Chopra,
Siddharth Malhotra,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 25 April 2019
द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra)
रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) द्वारा पॉला हाकिंस (Paula Hawkins) की २०१५ की बेस्ट सेलर पुस्तक द
गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on The Train) का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा। इस किताब पर, हॉलीवुड में स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg) की ड्रीम वर्क्स पिक्चरस (Dream Work Pictures) द्वारा बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl of the Train) का निर्माण किया गया था।
हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म में मुख्य भूमिका एमिली ब्लंट (Emily Blunt) ने की थी। इसके लिए ब्लंट को बाफ्टा (BAFTA) और सैग (SAG) पुरस्कारों में नामित किया गया था। ज़ाहिर है कि यह फिल्म पूरी तरह से नायिका पर केन्द्रित लिखी गई है। ऐसी कहानी पर फिल्म में नायिका के लिए काफी मौके होते हैं।
अब हिंदी में यह
मौका परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) को दिया जा रहा है। अभी तक बोल्ड लड़की की रोमांटिक भूमिकाये
करने वाली परिणीती चोपड़ा के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह बढ़िया मौक़ा है।
इस
फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता (Ribhu Dasgupta) करेंगे। वह फिल्म की पटकथा, किताब के कथानक में
मुख्य चरित्र की संवेदनशीलता और धैर्य को ध्यान में रख कर ही लिखेंगे। यानि कि द
गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl of the Train) के हिंदी संस्करण में हॉलीवुड की फिल्म वाला प्रभाव नज़र नहीं
आयेगा।
परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) कहती हैं, “मैं ऎसी
भूमिकाये करना चाहती हूँ, जिनमे मुझे मेरे दर्शकों ने कभी देखा नहीं है। फिल्म का
चरित्र शराबी है और दुर्व्यवहार का शिकार है। इसके लिए मुझे काफी तैयारियां करनी
होंगी।”
इस फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू हो जायेगी। सितम्बर तक फिल्म की
शूटिंग पूरी हो जायेगी। फिल्म की तमाम शूटिंग यूनाइटेड किंगडम (UK) में होगी। अभी तक अनाम यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।
म्यूजिक विडियो २५ पिंड- रोहित गुज्जर - क्लिक करें
Labels:
Parineeti Chopra,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 17 April 2019
क्या आरआरआर (RRR) में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor भी ?
पिछले दिनों खबर दी गई थी कि ब्रिटिश एक्ट्रेस डेज़ी एडगर जोंस ( Daisy Edger Jones),
पारिवारिक कारणों से एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की पीरियड ड्रामा फिल्म ट्रिपल आर यानि आरआरआर (RRR) से निकल गई है। उस समय यह खबर भी थी कि अब राजामौली किसी दूसरी
विदेशी एक्ट्रेस की तलाश में हैं।
लेकिन,
अब खबर है कि इस भूमिका के लिए किसी बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) को लिया जाएगा।
हालाँकि, इन तमाम खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की
गई है।
लेकिन, बॉलीवुड से दो अभिनेत्रियों के नाम डेज़ी के
किरदार को भरने के रेस में हैं। पहले खबर
थी कि डेज़ी की भूमिका के लिए परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) के नाम पर विचार किया जा रहा है । २०१७
में, ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) द्वारा, परिणीती चोपड़ा को महेश बाबु (Mahesh Babu) की तेलुगु फिल्म स्पाईडर (Spyder) के लिए संपर्क किया गया था । कहा जाता है कि उस समय तारीखों की समस्या के कारण
परिणीती चोपड़ा ने इस फिल्म को इनकार कर दिया था ।
आरआरआर के लिए दूसरी बॉलीवुड
एक्टर में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम सामने आया है । श्रद्धा कपूर इस समय बाहुबली एक्टर
प्रभाष (Prabhash) की फिल्म साहों (Saaho) में नायिका है । श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए तेलुगु सीखी है
। उनकी प्रभाष के साथ जोड़ी काफी पसंद भी की जा रही है।
इस प्रकार से, श्रद्धा कपूर राजामौली की फिल्म के लिए बिलकुल तैयार एक्ट्रेस
लगती है । उनके साथ राजामौली को भाषा की समस्या का भी सामना करना नहीं पड़ेगा ।
हालाँकि, अभी यह बिलकुल नहीं कहा जा सकता कि ट्रिपल आर में, जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की
नायिका कोई बॉलीवुड अभिनेत्री होगी या कोई विदेशी ?
लेकिन, इतना तय है कि परिणीती
चोपड़ा (Parineeti Chopra) से मुकाबला होने की दशा में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का पलड़ा ही भारी रहेगा ।
अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा, जब बॉलीवुड की दो व्यस्त अभिनेत्रियाँ किसी तेलुगु फिल्म में अपने
एक्टरों के साथ रोमांस करती नज़र आएँगी ।
नो लैंडस मैन के रूपांतरण में Nawazuddin Siddiqui - क्लिक करें
Labels:
Parineeti Chopra,
Shraddha Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 8 April 2019
अपने म्यूजिक एल्बम में परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra)
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की अभिनय
की दूकान तो ख़ास नहीं चल रही। केसरी जैसी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बड़ी फिल्म करने के बावजूद, वह अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के
साथ अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड (Namaste England) सफल नहीं करा सकी थी ।
इस साल उनकी दो फ़िल्में
जबरिया जोड़ी (Jabaria Jodi) और संदीप और पिंकी फरार (Sandeep aur Pinki Faraar) रिलीज़ होनी है। लेकिन, संदीप और पिंकी फरार से तो इसके निर्माता तक कोई उम्मीद नहीं है। इसीलिए,
फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पिछले साल से बदलती
चली आ रही हैं।
शायद इसलिए परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), अब अपनी संगीत लहरी जगाने की फिराक में हैं।
२०१७ में रिलीज़, आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के
साथ अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के एक गीत माना के हम यार नहीं को खुद परिणीती चोपड़ा
ने गाया था। इस गीत के विडियो में परिणीती चोपड़ा नज़र आई थी। इस गीत को काफी
पसंद भी किया गया था तथा परिणीति चोपड़ा की गायिकी को भी।
अब परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) इसी सफलता को दोहराने की कोशिश में हैं । परिणीती चोपड़ा अपने गाये एक गीत के म्यूजिक विडियो की शूटिंग करने जा रही है । यह म्यूजिक विडियो मेहंदी
हसन (Mehandi Hasan) के क्लासिक गीत मुझे तुम नज़र से का आधुनिकीकरण है । इसे अमाल मालिक (Amaal Malik) ने कंपोज़
किया है । इसे मनोज मुन्तशिर (Manoj Muntashir) ने लिखा है । ओरिजिनल गीत के कुछ हिस्से को परिणीती
चोपड़ा गायेंगी ।
वह इस गीत के विडियो की मई में शूटिंग भी करेंगी। मनोज मुन्तशिर
ने सानु एक पल और मेरे रश्के कमर को भी फिर से लिखा था ।
Shahid Kapoor की फिल्म कबीर सिंह का टीज़र - क्लिक करें
Labels:
Parineeti Chopra,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 3 April 2019
भारत के गौरव : सुपर सिक्स ऑफ़ भुज !
हाल ही में घोषित की गई फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया के छः मुख्य चरित्र काफी दिलचस्प हैं। निर्देशक अभिषेक दुधइया (Abhishek Dudhaiya )की इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) और एमी विर्क (Ammy Virk) की भूमिकाएं बड़ी ख़ास हैं। इन्हे 'सुपर सिक्स ऑफ़ भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया कहा गया है। यह छह चरित्र पाकिस्तान से युद्ध जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
अजय देवगन- स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक
फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (Vijay Karnik) की केंद्रीय भूमिका कर
रहे हैं। विजय कार्णिक ने,
१९७१ में पाकिस्तानी बमबारी के दौरान भुज में नष्ट हो गई भारतीय वायु सेना
की हवाई पट्टी को स्थानीय लोगों की मदद से मरम्मत करा कर,
इस लायक बना दिया था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के पैर उखाड़ पाने में सफल
हुई थी। उल्लेखनीय है कि युद्ध के दौरान सैन्य क्षेत्र में सिविलियन का जाना मना
होता है।
पदचिन्ह पहचानने वाले पागी संजय दत्त
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की भूमिका, सेना की मदद
करने वाले भुज के निवासी रणछोड़दास सयभाई रावरी पागी है। रणछोड़दास को पागी इसलिए
कहा जाता था कि वह पैरों के निशान से यह बता सकता था कि पैर के निशान वाला वह
व्यक्ति किस देश का है। वह औरत है या
मर्द। उसकी ऊंचाई और वजन भी पैर की छाप
देख कर बता सकता है। उसकी यह खासियत विजय कार्णिक के बड़ी काम आई थी।
सामाजिक कार्यकर्त्री सुंदरबेन सोनाक्षी सिन्हा
एक समाज कार्यकर्त्री सुंदरबेन जेठा माधारपरया की भूमिका में सोनाक्षी
सिन्हा (Sonakshi Sinha) है। यह महिला खेती बाड़ी करती है। वह विजय कार्णिक के मदद के लिए भुज २९९
महिलाओं को प्रेरित करती है। क्योंकि, पाकिस्तानी
बमबारी के दौरान लोग हवाई पट्टी में काम करने में घबरा रहे थे।
मद्रास रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल राणा डग्गुबती
बाहुबली सितारे और दक्षिण के सुपरस्टार राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) ने फिल्म मे मद्रास
रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका कर रहे हैं। इस चरित्र की तैनाती भुज की
सीमा पर स्थित विघाकोट चौकी में थी। उसने पाकिस्तानी सेना से भयंकर युद्ध कर इस
तरह व्यस्त रखा कि हवाई पट्टी की मरम्मत में कोई रुकावट न हो।
भारतीय जासूस हिना परिणीती चोपड़ा
लोमड़ी की तरह चालक और खतरनाक महिला हीना रेहमान की भूमिका में परिणीति
चोपड़ा (Parineeti Chopra) है। इस युद्ध के दौरान हीना,
भारत के लिए पाकिस्तान में जासूसी कर रही थी और उसने भारतीय सेना को अहम्
भूमिकाये मुहैया करवाई थी।
साथी स्क्वाड्रन लीडर एमी विर्क
पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार एमी विर्क (Ammy Virk) भी अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ स्क्वाड्रन
लीडर की भूमिका कर रहे हैं। एमी विर्क की भूमिका काफी प्रेरक बताई जा रही है।
Labels:
Abhishek Dudhaiya,
Ajay Devgan,
Ammy Virk,
Parineeti Chopra,
Rana Daggubati,
Sanjay Dutt,
Sonakshi Sinha,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 28 March 2019
शमशेरा की नौटंकी वाली वाणी कपूर
पांच साल लम्बे फिल्म करियर में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की सिर्फ दो फ़िल्में ही प्रदर्शित हुई है। यह दोनों फ़िल्में यशराज फिल्म्स की फ़िल्में है। आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) निर्देशित फिल्म बेफिक्रे के बाद, वाणी कपूर के फिल्म करियर में दो साल लम्बी खामोशी छा गई। अब बेफिक्रे को रिलीज़ हुए १५ महीने बीत चलें हैं ।
छोटी भूमिका से शुरुआत
वाणी कपूर ने अपने पांच साल के फिल्म करियर की पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में, शादी के दिन ठुकरा दी गई जयपुर की लड़की तारा की बहुत छोटी भूमिका वाली थी। फिल्म हिट हुई। लेकिन, फायदा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को मिला।
जयपुर से पेरिस
दूसरी फिल्म बेफिक्रे में वह पेरिस की अल्ट्रा मॉडर्न भारतीय लड़की शायरा गिल की भूमिका में थी । शायरा न केवल खुले विचारों की थी, बल्कि क्लब में ब्रा और पेंटी में डांस करने वाली दबंग भी थी। उसे लिव-इन रिलेशनशिप से भी परहेज नहीं था। यह करैक्टर, शुद्ध देसी रोमांस की विशुद्ध देसी तारा के चरित्र से बिलकुल भिन्न था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी ।
पर दो सालों में दो फ़िल्में साइन
ऐसा नहीं कि पिछले दो सालों में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) बिलकुल खाली थी। उन्होंने, इस बीच दो फ़िल्में साइन की थी। पहली फिल्म सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं रखा गया है। इस फिल्म में, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन भूमिका है। कहा जा सकता है कि पूरी फिल्म इन्ही दोनों पुरुष किरदारों के एक्शन और डांस के इर्दगिर्द घूमेगी। वाणी कपूर को हृथिक रोशन के साथ रोमांस करना है । यह फिल्म २ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है ।
शमशेरा की नौटंकी वाली
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद, वाणी कपूर फिल्म शमशेरा की शूटिंग की तैयारी कर रही है। ख़ास बात यह है कि यह फिल्म भी यशराज बैनर की फिल्म है। यानि वाणी कपूर की अब तक की सभी हिंदी फ़िल्में यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की ही हैं। शमशेरा डाकू फिल्म है। इस फिल्म का काल खंड पुराने समय का हिंदुस्तान है, जब उत्तर भारत में डाकुओं का दबदबा रहा करता था। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डाकू शमशेरा की भूमिका में हैं। पता चला है कि वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की भूमिका एक नौटंकी डांसर की है। नौटंकी के डांस और बेफिक्रे के डांस में ज़मीन आसमान का फर्क है। इसलिए, वाणी कपूर को न केवल क्लासिकल डांस फॉर्म सीखनी है, बल्कि अपने हावभाव में भी आधुनिकता को छोड़ना होगा। उन्हें खुद को काफी बदलना होगा।
सलमान खान कराएँगे नुसरत भरुचा की 'शादी' ! - क्लिक करें
Labels:
Aditya Chopra,
Hrithik Roshan,
Parineeti Chopra,
Ranbir Kapor,
Ranveer Singh,
Siddharth Anand,
Sushant Singh Rajput,
Tiger Shroff,
Vaani Kapoor,
खबर चटपटी,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 19 March 2019
रिप्लेसमेंट एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा !
बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी २१ मार्च को रिलीज़ होने जा
रही है । इस फिल्म में परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) अक्षय कुमार की पत्नी की संक्षिप्त भूमिका कर
रही हैं । फ्लॉप
नमस्ते इंग्लैंड के बाद, केसरी परिणीती चोपड़ा की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म
होगी । इस फिल्म के बाद परिणीती चोपड़ा को उनके प्रशंसक दर्शक फिल्म जबरिया जोड़ी और
संदीप और पिंकी फरार में देख सकेंगे ।
श्रद्धा कपूर का रैकेट थामा !
ऐसा लगता है कि प्रियंका चोपड़ा रिप्लेसमेंट एक्ट्रेस बनती जा रही हैं । ताज़ा
खबर है कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), निर्माता भूषण कुमार की साइना नेहवाल (Saina Nehwal) बायोपिक
फिल्म साइना से निकल गई है । श्रद्धा कपूर, अपनी कुछ
बड़ी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं । इसलिए उनकी जगह परिणीती चोपड़ा को ले
लिया गया है । अब वह, अमोल गुप्ते (Amol Gupte) निर्देशित फिल्म में बैडमिंटन
रैकेट थामे, साइना नेहवाल बनी नज़र आयेंगी ।
जैक्विलिन की ट्रेन में परिणीती
पिछले साल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म तीन बनाने वाले
निर्देशक ऋभु दासगुप्ता (Ribhu Dasgupta) ने, एक शराबी तलाकशुदा महिला के एक व्यक्ति के
गायब होने की मामले में फंसने की कहानी वाली हॉलीवुड फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रैन के
हिंदी रीमेक का ऐलान किया था। इस रीमेक
फिल्म में, एमिली ब्लंट (Emily Blunt) की शराबी महिला की भूमिका में
अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नांडेज़ (Jacquiline Fernandez) को लिया गया था। लेकिन,
इस फिल्म में पैसा लगाने के लिए कोई आगे नहीं आया। अब खबर है कि फिल्म में
जैक्विलिन की जगह परिणीति चोपड़ा को ले लिया गया है। क्या परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के ट्रेन में चढने के बाद फिल्म
आगे बढ़ सकेगी ?
कैटरीना कैफ थी केसरी
यहाँ, बताते चलें कि परिणीति चोपड़ा फिल्म केसरी के
लिए भी पहली पसंद नहीं थी। फिल्म के करण जौहर (Karan Johar) और दूसरे निर्माता कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को
लेना चाहते थे। मगर, कैटरीना कैफ ने कुछ इंतज़ार के बावजूद फिल्म
को मंज़ूर नहीं किया। क्योंकि, उनकी भूमिका
काफी छोटी थी।
इंशाल्लाह ! संजय लीला भंसाली के साथ सलमान और आलिया - क्लिक करें
Labels:
Parineeti Chopra,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 28 February 2019
गर्ल ऑन द ट्रेन के रीमेक में परिणीती चोपड़ा ।
प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीती चोपड़ा के फिल्म करियर पर नज़र डालें तो उनकी हिट फिल्मों से काफी ज्यादा फ्लॉप फ़िल्में दर्ज नज़र आती हैं । उनकी जो फिल्मे हिट भी हुई हैं तो वह नायक प्रधान हैं ।
इसके बावजूद कि उन्होंने अभी अभी ही नमस्ते इंग्लैंड जैसी फ्लॉप फिल्म दी है, उनके पास फिल्मों की कतार लगी हुई है ।
उनकी तीन फ़िल्में संदीप और पिंकी फरार, केसरी और जबरिया जोडी इसी साल रिलीज़ होंगी ।
संदीप और पिंकी फरार ब्लैक कॉमेडी फिल्म है । केसरी पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है । जबरिया जोड़ी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है ।
अब उन्होंने एक बिलकुल अलग जॉनर की नई फिल्म भी साइन कर ली है । यह फिल्म मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म है । हॉलीवुड की हिट फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की हिंदी रीमेक में परिणीती चोपड़ा को एमिली ब्लंट वाली भूमिका करनी है ।
फिल्म का कथानक एक तलाकशुदा शराबिन महिला के इर्दगिर्द घूमता है, जिस पर एक व्यक्ति के गायब होने के पीछे हाथ होने का संदेह किया जा रहा है । हॉलीवुड फिल्म पाउला हॉकिंस के बेस्ट सेलर उपन्यास पर आधारित थी ।
आम तौर पर थ्रिलर फ़िल्में सफल होती है । इस रीमेक फिल्म का निर्देशन तीन फिल्म के निर्देशक रिभु दासगुप्ता को सौंपा गया है । इसलिए, परिणीति चोपड़ा को रीमेक फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद है।
एक्शन हीरोइन बनी कृति सेनन - क्लिक करें
इसके बावजूद कि उन्होंने अभी अभी ही नमस्ते इंग्लैंड जैसी फ्लॉप फिल्म दी है, उनके पास फिल्मों की कतार लगी हुई है ।
उनकी तीन फ़िल्में संदीप और पिंकी फरार, केसरी और जबरिया जोडी इसी साल रिलीज़ होंगी ।
संदीप और पिंकी फरार ब्लैक कॉमेडी फिल्म है । केसरी पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है । जबरिया जोड़ी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है ।
अब उन्होंने एक बिलकुल अलग जॉनर की नई फिल्म भी साइन कर ली है । यह फिल्म मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म है । हॉलीवुड की हिट फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की हिंदी रीमेक में परिणीती चोपड़ा को एमिली ब्लंट वाली भूमिका करनी है ।
फिल्म का कथानक एक तलाकशुदा शराबिन महिला के इर्दगिर्द घूमता है, जिस पर एक व्यक्ति के गायब होने के पीछे हाथ होने का संदेह किया जा रहा है । हॉलीवुड फिल्म पाउला हॉकिंस के बेस्ट सेलर उपन्यास पर आधारित थी ।
आम तौर पर थ्रिलर फ़िल्में सफल होती है । इस रीमेक फिल्म का निर्देशन तीन फिल्म के निर्देशक रिभु दासगुप्ता को सौंपा गया है । इसलिए, परिणीति चोपड़ा को रीमेक फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद है।
एक्शन हीरोइन बनी कृति सेनन - क्लिक करें
Labels:
Parineeti Chopra,
खबर है,
नई फिल्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)