Showing posts with label Neha Sharma. Show all posts
Showing posts with label Neha Sharma. Show all posts

Thursday, 4 June 2020

समुद्र के किनारे भी प्यासी Neha Sharma



Wednesday, 3 June 2020

Neha Sharma की इल्लीगल वकील

अभिनेत्री नेहा शर्मा ने लम्बी छलांग मार दी है। वह फिल्मों से डिजिटल वर्ल्ड में आ गई है। वह वूत पर स्ट्रीम हो रही सीरीज इल्लीगल- जस्टिस, आउट ऑफ़ आर्डर में वकील निहारिका की भूमिका कर रही हैं। अदालतों में चतुर और लालची वकील किस प्रकार से कानून की खामियों का फायदा उठा सकता है, इस कमी को बयान करने वाली वेब सीरीज है इल्लीगल- जस्टिस, आउट ऑफ़ आर्डर।

काले कोट में राजकुमारी
खूबसूरत नेहा शर्मा को इसी साल बड़ी हिट फिल्म, अजय देवगन की तानाजी द अनसंग वारियर में राजकुमारी कमला देवी की भूमिका में देखा गया था। यह भूमिका छोटी थी, मगर नेहा के अभिनय को उभार देने वाली थी। नेहा खूबसूरत भी बहुत लगी थी। यह संयोग ही है कि इस फिल्म से पहले २०१७ में प्रदर्शित फिल्म मुबारकां में भी वह एक अधिवक्ता नफीसा कुरैशी की भूमिका कर रही थी। मुबारकां भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी।

फ्लॉप शुरुआत के बाद भी फ्लॉप
इन दो सफल फिल्मों के बावजूद नेहा शर्मा का शुमार असफल अभिनेत्रियों में होता है। दिलचस्प तथ्य यह है कि नेहा शर्मा का हिंदी फिल्मों में आगमन भी फ्लॉप फिल्म क्रूक: इट्स गुड टू बी बैड (२०१०) से हुआ था। इस फिल्म के बाद नेहा शर्मा की तेरी मेरी कहानी, क्या सुपर कूल हैं हम, जयंतभाई की लव स्टोरी, सारे जहाँ से महंगा, यंगिस्तान और तुम बिन २ जैसी फ़िल्में प्रदर्शित हुई। लेकिन, यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

तैश और हाउसफुल ५
वेब सीरीज इल्लीगल में कानूनी दांवपेंच उछाल रही नेहा शर्मा इक्का दुक्का हिंदी फिल्मों में नज़र आयेंगी। नेहा शर्मा का फिल्म डेब्यू निर्देशक पुरी जग्गनाथ की तेलुगु फिल्म चिरुथा से हुआ था। उन्होंने एक एक तमिल, मलयालम और पंजाबी फिल्म भी की है। लेकिन, फिलहाल उनके पास बिजोय नाम्बियार निर्देशित रिवेंज ड्रामा फिल्म तैश में कृति खरबंदा और जोया मोरानी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका है। उन्हें हाउसफुल ५ की स्टार कास्ट में शामिल कर लिए जाने की भी खबर है।


Friday, 31 January 2020

नेहा लागे - Neha Sharma की सेक्स अपील





Monday, 11 November 2019

Neha Sharma का यह रंग देख कर कौन न शर्मा जाए !

 

Tuesday, 7 August 2018

मैक्सिम इंडिया अगस्त २०१८ की कवर गर्ल नेहा शर्मा


मैक्सिम इंडिया के अगस्त अंक के कवर पर नेहा शर्मा लाल रंग की बिकिनी पहने और लाल रंग का मोबाइल पकड़े पूल के बीच में कड़ी नज़र आ रही हैं।

मैक्सिम ने कवर पर लिखा है- सनशाइन एंड नेहा शर्मा।  शी इज हॉटर देन एवर !

खुद नेहा शर्मा को भी ऐसा ही लगता है कि लोग उन्हें हॉटर मानते हैं। वह अपने सोशल पेज पर भी इसी प्रकार के चित्र अपलोड करती रहती हैं और कामुक टिप्पणियां पाती रहती हैं।

पुलिस वालों के द्वारा अपराधियों की आँखे फोड़ने को लेकर मशहूर बिहार के भागलपुर की नेहा शर्मा के पिता कांग्रेसी हैं। जबकि, नेहा का लगाव ग्लैमर से था। सो वह मॉडलिंग करने लगी।

मॉडल हैं तो फिल्म मिलेगी ही। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू, इमरान हाश्मी के साथ मोहित सूरी निर्देशित फिल्म क्रूक से हुआ था।

फिर नेहा, तेरी मेरी कहानी, क्या सुपर कूल हैं हम, जयंतीभाई की लव स्टोरी, यमला पगला दीवाना २, योंगिस्तान, कृति, तुम बिन २ और मुबारकां में नज़र आई।

ख़ास बात यह थी कि नेहा शर्मा की ज़्यादा हिंदी फ़िल्में असफल हुई।

हिंदी फिल्मों में आने से पहले तेलुगु फिल्म चिरुथा (२००७) से उनका फिल्म डेब्यू हो गया था।  

दुलकर सलमान (हिंदी फिल्म कारवां से फिल्म डेब्यू) के साथ मलयालम और तमिल फिल्म सोलो को सफलता मिली।

विजय सेतुपति के साथ फिल्म जुन्गा २७ जुलाई को रिलीज़ हुई है।

ख़ास बात यह है कि नेहा शर्मा की फ़िल्में चाहें दक्षिण से हों या हिंदी में, ज़्यादातर में वह साइड हीरोइन ही थी।

हेरा फेरी ३ में नेहा शर्मा को साइन किये जाने की खबर भी है।


SERIES ON THE LIFE AND CASE FILES OF RAKESH MARIA - क्लिक करें 

Thursday, 1 February 2018

पूरी होने को है यमला पगला दीवाना फिर से

वरिष्ठ अभिनेता धर्मेन्द्र ने, अपने ट्विटर पेज पर अपनी फोटो लगाते हुए, सूचना दी है कि फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से लगभग पूरी होने को है। इस फिल्म में, बॉलीवुड के ८२ वर्ष के युवा हीमैन अपने दो बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कॉमेडी का तूफ़ान मचाते नज़र आयेंगे।यमला पगला दीवाना सीरीज की पहली फिल्म २०११ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का टाइटल धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की १९७५ में रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म प्रतिज्ञा के धर्मेन्द्र पर फिल्माए गए इसी बोल वाले गीत पर आधारित था। २०११ की यमला पगला दीवाना का निर्देशन समीर कार्निक ने किया था। २०१३ में यमला पगला दीवाना २ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन संगीत सिवन ने किया था। इन दोनों ही फिल्मों को अच्छी सफलता मिली थी। लेकिन, फिल्म का तीसरा हिस्सा बनने में पांच साल लग गए हैं। अब जबकि, धर्मेन्द्र ने इस फिल्म के पूर्णता की ओर अग्रसर होने की सूचना दी है, उम्मीद की जाती है कि बाप-बेटों की इस तिकड़ी से बढ़िया कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म के दर्शकों को नेहा शर्मा और काजल अगरवाल की सेक्स अपील के दर्शन भी होंगे फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ अभी तय नहीं है।