Tuesday, 21 January 2025

#RandeepHooda की दूसरी हॉलीवुड फिल्म !

 


फिल्म #SwatantryaVeerSavarkar में वीर सावरकर की भूमिका से विवादित रूप से चर्चित अभिनेता #RandeepHooda में बारे में नवीनतम समाचार है कि वह अपनी एक नई हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार यह उनकी हॉलीवुड में दूसरी बड़ी फिल्म होगी । उनका पहली हॉलीवुड फिल्म 2020 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई फिल्म एक्सट्रैक्शन थी ।




स्वातंत्र्य वीर सावरकर में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस और डायरेक्टोरियल डेब्यू के बाद रणदीप हुड्डा अब फिर विश्व रंगमंच पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने की तैयारी में हैं।




इस परियोजना के विषय में सूत्र बताते हैं कि इस प्रोजेक्ट में दर्शक रणदीप हूडा बिल्कुल नए अवतार में देखेंगे। फिल्म की शूटिंग इस हफ्ते के अंत में बुडापेस्ट में शुरू होने वाली है।




भारत में काम की बात करें तो रणदीप इस समय अपनी निर्माणाधीन फिल्म जाट की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ सनी देओल नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और यह इसी साल रिलीज़ होने वाली है।

No comments: