Showing posts with label Randeep Huda. Show all posts
Showing posts with label Randeep Huda. Show all posts

Tuesday, 30 April 2019

पुलिस भूमिका में Randeeo Hooda


फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म की बात करने का मतलब सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रोमांस फिल्म इंशाअल्लाह (Inshaallah) नहीं होता।  संजय लीला भंसाली, बतौर निर्माता फिल्मो का लगातार निर्माण कर रहे हैं।

उनकी ऎसी एक अनाम फिल्म में रणदीप हूडा (Randeep Hooda) पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगे।  मुबारकां, फिरंगी और आगामी फिल्म सांड की आँख के लेखक बलविंदर सिंह जंजुआ (Balwinder Singh Janjua) की बतौर निर्देशक पहली फिल्म का अभी टाइटल नहीं रखा गया है। 


मगर इस फिल्म की कई खासियतें ज़रूर गिनाई जा रही हैं। इस फिल्म को थ्रिलर कॉमेडी ! रोमांटिक कॉमेडी ! छोटे शहरों में टैबू माने जाने वाले विषय पर संदेशात्मक फिल्म कहा जा रहा है। इसी फिल्म के नायक पुलिस वर्दी वाले नायक रणदीप हूडा (Randeep Hooda) बने हैं।

अभी उनके लिए नायिका की तलाश जारी हैं। सामान्य तौर पर, रणदीप हूडा के नायक वाली फ़िल्में सफल नहीं हो पाती।  रंग रसिया, मैं और चार्ल्स, दो लफ़्ज़ों की कहानी, आदि फ़िल्में इसका प्रमाण है। इसके बावजूद, रणदीप हूडा की मुख्य भूमिका वाली इस अनाम फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर में शुरू होगी। इस फिल्म के अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ किये जाने की संभावना है।

रणदीप हूडा (Randeep Hooda) को अगले साल, इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की फिल्म आज कल (Aaj Kal) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ चरित्र भूमिका में देखा जा सकता है।   

सूर्या की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिलम N G K का ट्रेलर - क्लिक करें 

Tuesday, 5 January 2016

जब दलबीर कौर थिरकेगी स्क्रीन पर

पाकिस्तान की जेल में मारे गए एक भारतीय कैदी सरबजीत पर बायोपिक फिल्म 'सरबजीत' में सरबजीत की बहन दलबीर कौर के अपने भाई को पाकिस्तान की जेल से निकाल कर भारत लाने की कोशिशों की दास्ताँ हैं।  फिल्म में दलबीर कौर का किरदार बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री ऐश्वर्या राय  बच्चन कर रही है हैं।  ऐश्वर्या ने पिछले साल संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' से ज़ोरदार वापसी की है।  निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म में ऐश्वर्य को अभिनय के  भिन्न रंग दिखाने का मौका मिलेगा।  ओमंग कुमार ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर 'मैरी कॉम' जैसी अवार्ड विनिंग फिल्म बनाई थी।  इसलिए ऐश्वर्या के लिए भी बढ़िया मौका है। सरबजीत पंजाब के एक गाँव की कहानी है।  ऐश्वर्या का किरदार देहाती किस्म का है।  लेकिन, ओमंग अपनी फिल्म को बोरिंग नहीं बनाना चाहते।  इसलिए फिल्म में नाच गीत हैं।  पंजाबी प्रभाव  वाले यह गीत फिल्म की कहानी उभरने वाले हैं।  ऐसे ही एक गीत में ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋचा चड्ढा और रणदीप हुडा पर फिल्माया गया है।  पंजाबी भांगड़ा शैली के इस  गीत के बोल 'तुगलक तुगलक तुन' हैं।  इस गीत को सुनते समय  'जब वी मेट' के 'नगाड़ा नगाड़ा' गीत की याद आयेगी।  इस गीत को 'रा...राजकुमार' के गीत 'गन्दी बात' के कोरियोग्राफर विष्णु देवा ने तैयार किया है।  फिल्म का संगीत शैल-प्रीतेश का है और गीत संदीप सिंह ने लिखे हैं।  इस गीत की शूटिंग अगले हफ्ते फिल्मसिटी में सेट तैयार कर की जाएगी।