द मंमी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म द मंमी: तुंब ऑफ़ द ड्रैगन एम्परर २००८ में रिलीज़ हुई थी। उसी समय द मंमी सीरीज की चौथी फिल्म का ऐलान किया गया था। लेकिन, बाद में इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया। २०१२ में यूनिवर्सल स्टूडियोज ने द मंमी सीरीज को रिबूट करने का फैसला किया। फिलहाल, रिबूट फिल्म को टाइटल नहीं दिया गया है। लेकिन, यूनिवर्सल स्टूडियोज ने फिल्म को ९ जून २०१७ को रिलीज़ करने का ऐलान ज़रूर कर दिया है। यह फिल्म आज के दिनों की कहानी होगी। जबकि, पहले की ब्रेंडन फ़्रेज़र अभिनीत फ़िल्में पीरियड ड्रामा हुआ करती थी। यह फिल्म बहुत कुछ २०१४ की ड्रैकुला अनटोल्ड की तरह की कहानी वाली होंगी। इस फिल्म में टॉम क्रूज़ स्पेशल फ़ोर्स के सिपाही की मुख्य भूमिका में होंगे। सोफ़िया बौटला टाइटल करैक्टर में नज़र आएंगी। यह पहला मौका होगा, जब यूनिवर्सल की किसी फिल्म का टाइटल किरदार कोई महिला कर रही होगी। अब खबर यह है कि रिबूट फिल्म में टॉम क्रूज की नायिका एनाबेली वालिस होंगी। एनाबेली वालिस का किरदार पुरातत्ववेत्ता का है। अफवाह यह भी है कि फिल्म की कहानी इराक में नेवी सील्स के ऑपरेशन की पृष्ठभूमि पर है। इस फिल्म के निर्देशक अलेक्स कुर्त्ज़मैन होंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 19 March 2016
द ममी में टॉम क्रूज़ के साथ एनाबेली वॉलिस
Labels:
Annabelle Wallis,
Hollywood,
Tom Criuise
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment