यह वाक़या २००९ का है। फिल्म ज़ोम्बीलैंड थिएटरों में रिलीज़ हुई थी। २३ मिलियन डॉलर में बनी चलते फिरते पागल मुर्दों की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०२ मिलियन डॉलर से ज़्यादा का कलेक्शन किया था। इतनी बड़ी सफलता फिल्म की ही नहीं, फिल्म में ज़ॉम्बीज़ से लड़ने वाले कॉलेज के छात्र कोलंबस का किरदार करने वाले २६ साल के एक्टर जेसी आइजनबर्ग की भी बड़ी सफलता थी। हालाँकि, सोशल नेटवर्क में मार्क जुकेरबर्ग की भूमिका के लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड्स सहित तमाम अन्य पुरस्कारों में या तो नॉमिनेशन मिला या उन्होंने यह पुरस्कार जीते। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर ज़ोम्बीलैंड जैसी सफलता का स्वाद कुछ दूसरा ही था। इसलिए, जेसी का ज़ोम्बीलैंड का सीक्वल बनाये जाने पर उसमे कोलंबस को फिर जीवंत करने की इच्छा रखना लाज़िमी था। जेसी ने इसे जब तब दिए गए अपने इंटरव्यूज में इसे साफ़ भी किया। अब ज़ोम्बीलैंड २ बनाये जाने की खबरें गर्म हैं। डेडपूल की रहेट रीस और पॉल वेर्निक की लेखक जोड़ी ज़ोम्बीलैंड २ में एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर की भूमिका में है। रूबेन फ्लैशर फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। जेसी फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस में लेक्स लूथर के किरदार में नज़र आएंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 12 March 2016
जेसी आइजनबर्ग चाहें दूसरी जोबीलैंड भी
Labels:
Hollywood,
Jesse Eisenberg
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment