यूनिवर्सल स्टूडियोज
द्वारा फ़ास्ट एंड फ्युरिअस सीरीज की आखिरी तिकड़ी फिल्मों की रिलीज़ की तारीख का
ऐलान कर दिया है। फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ८ इस लास्ट ट्राइलॉजी की पहली फिल्म होगी,
जो सितम्बर २०१७ में रिलीज़ होगी। हालाँकि, इस फिल्म के लिए नए करैक्टरस को शामिल
किये जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लेकिन, आखिरी दो फ़िल्में फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ और
फ़ास्ट एंड फ्युरिअस १० की रिलीज़ की तारीख़ १९ अप्रैल २०१९ और ०२ अप्रैल २०२१ तय कर दी गई है। जहाँ तक फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ८ का सवाल है, फिल्म के निर्देशक ऍफ़ गैरी ग्रे
ने अपने राइटर क्रिस मॉर्गन से एक नए विलेन किरदार को फिल्म की स्क्रिप्ट में शामिल करने का निर्देश दिया
है। यह विलेन महिला चरित्र होगा। ग्रे इस खलनायिका किरदार में मैड मैक्स फ्यूरी
रोड की चार्लीज थेरोन को लेना चाहते हैं। खबर है कि फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ८ की शुरुआत
ही चार्लीज थेरोन के किरदार से होगी। वैसे यह सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम
लट्ठा होना जैसा होगा। क्योंकि थेरोन को अभी फिल्म की स्क्रिप्ट ही नहीं मिली है। स्क्रिप्ट मिलने के बाद ही चार्लीज तय करेंगी कि वह फ़ास्ट एंड फ्युरिअस सीरीज की
रफ़्तार वाली गाड़ियों पर सवार हो या नहीं !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 9 March 2016
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस को चाहिए चार्लीज थेरोन
Labels:
Charlies Theron,
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment