१३ अक्टूबर २०१४ को एक अपराध एक्शन फिल्म जॉन विक रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता किआनु रीव्स ने एक रिटायर हिटमैन जॉन विक का किरदार किया था, जो इस कारण से हथियार उठा लेता है कि कुछ लोग उसकी विंटेज कार और उसके प्यारे पप्पी की निर्मम हत्या कर गए थे, जिसे उसकी हालिया दिवंगत पत्नी ने उपहार स्वरुप दिया था। फिल्म में जॉन विक की भूमिका किआनु रीव्स ने की थी। पचास साल के हो चुके रीव्स के लिए यह फिल्म सेलिब्रेशन का मौका थी। बीस मिलियन डॉलर से बनी इस फिल्म ने ८६ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। स्वाभाविक है कि फिल्म का सीक्वल बनाया जाए और उसके हीरो किआनु रीव्स ही हो। फिल्म में कई दूसरे सितारों की वापसी हो रही है या नए सदस्य शामिल किये जा रहे हैं। द मैट्रिक्स में किआनु के साथी लॉरेंस फिशबर्न फिर साथ आ रहे हैं। वह फिल्म में अंडरवर्ल्ड सरगना द बोवेरी किंग का किरदार कर रहे हैं। फिल्म में पीटर स्टोर्मर की नई भूमिका है। उनके अलावा कॉमन, रूबी रोज और रिकर्डो स्कैमरचो की खल भूमिकाये हैं। २०१४ की जॉन विक के इआन मैकशन, ओहन लेगुइज़मो, ब्रिजेट मोइनहन, थॉमस सडोस्की और लांस रेड्डिक अपनी मूल भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की पृष्ठभूमि रोम है। फिल्म को डेविड लेिच के साथ चाड स्तहेल्स्की निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म १० फरवरी २०१७ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 12 March 2016
जॉन विक के चैप्टर २ में किआनु रीव्स
Labels:
Hollywood,
Keeanu Reeves
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment