एक्टर सिंगर लीज़ा मालिक के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। चार्ट बस्टर गीत 'आई एम द ओनली सेक्सी लेडी' की गायिका लीज़ा टीवी पर दो शो में नज़र आएँगी। चैनल वी पर प्रसारित होने वाला ड्रामा शो इश्क़ अनप्लग्ड पैनोरमा एंटरटेनमेंट बना रहा है। दूसरा सीरियल कॉमेडी क्लासेज लाइफ ओके से प्रसारित होगा। इस शो के प्रोडूसर विपुल डी शाह हैं। अपने शोज के बारे में बताते हुए लीज़ा मालिक कहती हैं, "इश्क़ अनप्लग्ड का कांसेप्ट बिलकुल नया और अलग तरह का है। इस रियलिटी शो की खासियत है कि इस में हिस्सा लेने वाले तमाम एक्टर वास्तव में सिंगर हैं।" लीज़ा को यह शो उनके गायिका होने के कारण मिला। इसमें लिए एक नेगेटिव रोल में हैं। वह कहती हैं, "इस रोल में मैं अपनी गायन और अभिनय क्षमता, दोनों का प्रदर्शन कर सकूंगी।" दूसरा शो कॉमेडी क्लासेज, जैसा कि टाइटल से साफ़ है, एक कॉमेडी शो है। इस कॉमेडी शो में लीज़ा ने भिन्न करैक्टर किये हैं। लेकिन, इनका रंग हास्य से सरोबार होगा। लीज़ा कहती हैं, "मैं जानती हूँ कि कॉमेडी करना आसान नहीं। फिर भी मैं कोशिश करूंगी। उम्मीद है कि मेरी कोशिश दर्शकों को पसंद आयेगी।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 12 March 2016
लीज़ा मालिक के दो शो
Labels:
Liza Malik,
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment