Showing posts with label Liza Malik. Show all posts
Showing posts with label Liza Malik. Show all posts

Wednesday, 23 May 2018

तोरबाज़ संजय दत्त की ख़ास लिसा मलिक

फिल्म तोरबाज’ की शूटिंग किर्गिस्‍तान की राजधानी बिश्‍केक में शुरू हो चुकी है। यह शूटिंग इस लोकेशन पर लगभग एक महीने चलेगी।

संजय दत्त की  केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म है तोरबाज' ।

इस फिल्म में संजय दत्त के साथ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। नरगिस फाखरी फिल्म में एक एनजीओ चलाने वाली महिला की भूमिका कर रही हैं, जो संजय दत्त के किरदार की मदद उसका बच्चा ढूंढने में करती है।

इस फिल्म में एक दूसरा अहम् किरदार भी है।

अब हम आपको इस किरदार की एक्ट्रेस से मिलाने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लिजा मलिक की, जो संजय दत्त की इस फिल्म में एक अहम किरदार कर रही हैं।

फिलहाल लिसा के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

लेकिन, इतना ज़रूर पता चला है कि यह एक अफगान किरदार है। अपने अफगानी उच्चारण के लिए लिसा ने अफगानी अध्यापक से क्लास ली थी।

तोरबाज़ की कहानी संजय दत्त के चरित्र की है, जो अपने बच्चे को ढूढता हुआ अफगानिस्तान पहुँच जाता है।  इस कहानी के मूल में आतंकवादियों का छोटे बच्चों को मानव बम बनाने का है। 

निर्देशक गिरीश मालिक की फिल्म तोरबाज़ के निर्माता राहुल मित्र के साथ राजू चड्डा हैं। राहुल मित्र फिल्म में अफगानी सेना का कर्नल याकूब की भूमिका कर रहे हैं। 


फिल्म में बाल मानव बम को दिखाने के लिए कश्मीरी बच्चों को लिया गया है।

मणिरत्नम की पीरियड फिल्म में उत्तर और दक्षिण का संगम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 12 March 2016

लीज़ा मालिक के दो शो

एक्टर सिंगर लीज़ा मालिक के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।  चार्ट बस्टर गीत 'आई एम द ओनली सेक्सी लेडी' की गायिका लीज़ा टीवी पर दो शो में नज़र आएँगी।  चैनल वी पर प्रसारित होने वाला ड्रामा शो इश्क़ अनप्लग्ड पैनोरमा एंटरटेनमेंट बना रहा है।  दूसरा सीरियल कॉमेडी क्लासेज लाइफ ओके से प्रसारित होगा। इस शो के प्रोडूसर विपुल डी शाह हैं।  अपने शोज के बारे में बताते हुए लीज़ा मालिक कहती हैं, "इश्क़ अनप्लग्ड का कांसेप्ट बिलकुल नया और अलग तरह का है।  इस रियलिटी शो की खासियत है कि इस में हिस्सा लेने वाले तमाम एक्टर वास्तव में सिंगर हैं।" लीज़ा को यह शो उनके गायिका होने के कारण मिला। इसमें लिए एक नेगेटिव रोल में हैं।  वह कहती हैं, "इस रोल में मैं अपनी गायन और अभिनय क्षमता, दोनों का प्रदर्शन कर सकूंगी।" दूसरा शो कॉमेडी क्लासेज, जैसा कि टाइटल से साफ़ है, एक कॉमेडी शो है।  इस कॉमेडी शो में लीज़ा ने भिन्न करैक्टर किये हैं।  लेकिन, इनका रंग हास्य से सरोबार होगा।  लीज़ा कहती हैं, "मैं जानती हूँ कि कॉमेडी करना आसान नहीं।  फिर भी मैं कोशिश करूंगी।  उम्मीद है कि मेरी कोशिश दर्शकों को पसंद आयेगी।"