Thursday 3 March 2016

क्या 'डेडपूल' को पछाड़ पायेगी 'जूटोपिया' ?

क्या इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही फिल्म 'जूटोपिया' 'डेडपूल' को पछाड़ पायेगी ? डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के लिहाज से हॉलीवुड के लिए यह सवाल बिलियन डॉलर्स का है।  ट्वेंटीथ सेंचुरी फॉक्स की सुपर हीरो फिल्म 'डेडपूल' पिछले तीन हफ़्तों से बॉक्स ऑफिस पर टॉप का बिज़नस कर रही है।  इस फिल्म ने डोमेस्टिक मार्किट में २८५.२ मिलियन डॉलर और इंटरनेशनल मार्किट में ३२४ मिलियन डॉलर कमा लिए हैं।  इतना लम्बा समय किसी फिल्म के कलेक्शन के लिहाज़ से बहुत बढ़िया है।  लेकिन, अब उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड 'डेडपूल' की सुपर हीरो कॉमेडी पिछड़ जायेगी।  इस हफ्ते तीन फ़िल्में डिज्नी की एनीमेशन फिल्म 'जूटोपिया', फोकस फीचरस की एक्शन फिल्म 'लन्दन हैज फालेन' और पैरामाउंट पिक्चरस की कॉमेडी फिल्म 'व्हिस्की टैंगो फॉक्सट्रॉट' रिलीज़ हो रही हैं।  लंदन हैज फालेन में एंजेला बैसेट और जेराल्ड बटलर जैसी स्टार कास्ट हैं, जबकि व्हिस्की टैंगो फॉक्सट्रॉट में टीना फे, मार्गोट रॉबी, मार्टिन फ्रीमैन और अल्फ्रेड मोलिना का कॉमेडी अंदाज़ देखने को मिलेगा।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस भरोसा कर रहा है डिज्नी की एनीमेशन फिल्म पर।  उम्मीद की जा रही है कि ज़ूटोपिया को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ६३ मिलियन डॉलर की ओपनिंग मिलेगी।  इतनी बड़ी ओपनिंग ४ मार्च को रिलीज़ हो रही तीन फिल्मों में सबसे ज़्यादा होगी ही, पिछले तीन हफ़्तों से टॉप पर जमी सुपर हीरो फिल्म के जादू को भी उतार देगी।  जहाँ तक दूसरी दो फिल्मों की ओपनिंग का सवाल है लंदन हैज फालेन को २२ मिलियन डॉलर और व्हिस्की टैंगो फॉक्सट्रॉट को १० मिलियन डॉलर की ओपनिंग मिलने का अंदाज़ा किया आ रहा है।  बॉक्स ऑफिस के पंडितों का मानना है कि इस वीकेंड डेडपूल को तीसरे स्थान पर पिछड़ना है, क्योंकि वह १७.८ मिलियन डॉलर का बिज़नेस ही कर पाएगी।




No comments: