Friday 4 March 2016

मोहसिन अख्तर की हो गई उर्मिला मातोंडकर

आखिरकार ४२ साल की उर्मिला मातोंडकर ने शादी कर ही ली। उन्होंने कश्मीर के एक बिज़नेस मैन मोहसिन अख्तर मीर के साथ हिन्दू रीति से अपने मुंबई स्थित घर में शादी की । मोहसिन मॉडलिंग भी कर चुके हैं।  उनकी बतौर नायिका आखिरी फिल्म संजय दत्त के साथ 'इएमआई : लिया है तो चुकाना पड़ेगा' २००८ में रिलीज़ हुई थी।  इसके बाद वह इक्का दुक्का फिल्मों के कैमिया में नज़र आई।  ज़ाहिर है कि उर्मिला का करियर ख़त्म हो चूका था।  वह इक्का दुक्का नए पुराने विज्ञापनों में नज़र आ  कर खुद के होने का एहसास कराती थी।  इसीलिए उनका निकाह गुपचुप साबित हुआ।  डॉक्टर श्रीराम लागू की १९८० की मराठी फिल्म 'ज़कोल' से बाल कलाकार डेब्यू करने वाली उर्मिला मातोंडकर को शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम' से शोहरत मिली।  इस फिल्म में भी वह बेबी उर्मिला बनी थी। चंदू नार्वेकर उर्फ़ एन चंद्रा की फिल्म 'नरसिम्हा' (१९९१) में वह पहली बार रवि बहल के साथ नायिका बनी। उनकी बतौर नायिका ग्रोथ की तेज़ी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अगली ही फिल्म 'चमत्कार' (१९९२) में वह शाहरुख़ खान की नायिका बन गई।  हालाँकि, उस समय तक शाहरुख़ खान स्टार नहीं बने थे।  लेकिन, तीन साल बाद रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' ने उन्हें दो खानों की नायिका बना दिया। रंगीला ने उर्मिला मातोंडकर को नई सेक्स बम बनाया ही, हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों के लिए सेक्स अपील के नए मानदंड स्थापित कर दिए। मनीष मल्होत्रा के ज़रिये पेशेवर डिज़ाइनर के लिए हिंदी फिल्मों के रास्ते खुल गए।  हालाँकि, उर्मिला को सराहना मिली सत्या और जुदाई जैसी फिल्मों के कारण। वह अनिल कपूर और अजय देवगन की फिल्मों की नायिका बनी तो कमल हासन और मनोज बाजपेई की फिल्म की नायिका भी बनी। लेकिन, इतनी रफ़्तार भरने और जुदाई,  इंडियन, सत्य, कुदरत, कौन, जानम समझा करो, जंगल, लज्जा, कंपनी, दीवानगी, भूत, पिंजर, एक हसीना थी और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों के बावजूद वह वैसी बुलंदियां नहीं छू सकी, जिन्हे उनकी समकालीन अभिनेत्रियों ने छुआ था।  उर्मिला मातोंडकर को केवल एक फिल्मफेयर अवार्ड  फिल्म भूत के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) ही मिला।  उन्हें शादी की बधाइयाँ !








No comments: