Wednesday, 2 November 2016

सीक्वल जो एज ऑफ़ टुमारो का प्रीकुएल भी होगी!

टॉम क्रूज़ और एमिली ब्लंट की २०१४ में रिलीज़ फिल्म 'एज ऑफ़ टुमारो' को इसकी टैग लाइन लिव. डाई. रिपीट से ज्यादा पहचान मिली थी, ने बॉक्स ऑफिस पर ३७० मिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार किया था। हालाँकि, एज ऑफ़ टुमारो ने अपनी लागत १७८ मिलियन डॉलर के मुक़ाबले ख़ास बिज़नस नहीं किया था।  खुद अभिनेता टॉम क्रूज़ भी फिल्म के सीक्वल के पक्ष में नहीं थे।  लेकिन, इस फिल्म ने विज्ञानं फंतासी फिल्म के दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की खबर है।  एज ऑफ़ टुमारो का सीक्वल फिल्म के नायक टॉम क्रूज़ के आईडिया पर ही है।  एज ऑफ़ टुमारो का डायरेक्शन डॉग लीमन ही करेंगे।  वार्नर ब्रदर्स के इस सीक्वल को विज्ञान फंतासी फिल्म का गेम चेंजर बताया जा रहा है।  इस सीक्वल फिल्म को एज ऑफ़ टुमारो का प्रीकुएल भी बताया जा रहा है।  डॉग का दावा है कि इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म की कहानी से अधिक प्रभावशाली है।  इस फिल्म में एक्शन और साइंस फिक्शन की कुछ ऎसी मिक्सिंग की जाएगी कि आगे बनाने वाली फिल्मों के लिए यह उदाहरण फिल्म बन जाएगी।  फिलहाल, अभी इस फिल्म की रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है।  इसलिए, फिल्म की अन्य सूचनाओं का ही मज़ा उठाना होगा।  


No comments: