टॉम क्रूज़ और एमिली ब्लंट की २०१४ में रिलीज़ फिल्म 'एज ऑफ़ टुमारो' को इसकी टैग लाइन लिव. डाई. रिपीट से ज्यादा पहचान मिली थी, ने बॉक्स ऑफिस पर ३७० मिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार किया था। हालाँकि, एज ऑफ़ टुमारो ने अपनी लागत १७८ मिलियन डॉलर के मुक़ाबले ख़ास बिज़नस नहीं किया था। खुद अभिनेता टॉम क्रूज़ भी फिल्म के सीक्वल के पक्ष में नहीं थे। लेकिन, इस फिल्म ने विज्ञानं फंतासी फिल्म के दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की खबर है। एज ऑफ़ टुमारो का सीक्वल फिल्म के नायक टॉम क्रूज़ के आईडिया पर ही है। एज ऑफ़ टुमारो का डायरेक्शन डॉग लीमन ही करेंगे। वार्नर ब्रदर्स के इस सीक्वल को विज्ञान फंतासी फिल्म का गेम चेंजर बताया जा रहा है। इस सीक्वल फिल्म को एज ऑफ़ टुमारो का प्रीकुएल भी बताया जा रहा है। डॉग का दावा है कि इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म की कहानी से अधिक प्रभावशाली है। इस फिल्म में एक्शन और साइंस फिक्शन की कुछ ऎसी मिक्सिंग की जाएगी कि आगे बनाने वाली फिल्मों के लिए यह उदाहरण फिल्म बन जाएगी। फिलहाल, अभी इस फिल्म की रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है। इसलिए, फिल्म की अन्य सूचनाओं का ही मज़ा उठाना होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 2 November 2016
सीक्वल जो एज ऑफ़ टुमारो का प्रीकुएल भी होगी!
Labels:
Emily Blunt,
Hollywood,
Tom Criuise
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment