चीनी बॉक्स ऑफिस को मंदी ने हिला कर रख दिया है। फ़िल्में उतना बिज़नस नहीं कर पा रही जितनी अपेक्षा की जा रही थी। इसलिए सरकार ने चीन के फिल्म उद्योग को संरक्षित करने के लिए हॉलीवुड फिल्मों का कोटा तय करने की अपनी नीति में थोड़ी ढील दे दी लगती है। नवम्बर और दिसम्बर के महीने में ज्यादा हॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ होंगी। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की फिल्म कीपिंग अप विथ द जोनेसेस और मिस पेरेग्रींस होम फॉर पेचुलिअर पेक्यूलियर चिल्ड्रन को ८ नवम्बर और २ दिसम्बर को रिलीज़ की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा २३ नवम्बर को पैरामाउंट की अलाइड, २५ नवम्बर को डिज्नी की मोआना और २९ नवम्बर को वार्नर ब्रदर्स की सुली भी रिलीज़ होनी हैं। आखिरी समय में हॉलीवुड फिल्मों को हरी झंडी दिखाने का नतीजा है कि डिज्नी की डॉक्टर्स स्ट्रेंज, हैरी पॉटर स्पिन ऑफ फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम और आंग ली की बिली लिंस लॉन्ग हाफटाइम वाक के साथ कुल आठ हॉलीवुड फ़िल्में नवम्बर में रिलीज़ होने जा रही हैं। चीन रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर ३४ फिल्मों का आयात करता है। अब यह आंकड़ा चार ज़्यादा हो गया है। इस आधार पर हॉलीवुड फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रेवेन्यू का २५ परसेंट ले जाती हैं। फ्लैट फ्री आधार पर चीन के वितरक एकमुश्त आधार पर फिल्म ले कर रिलीज़ करते हैं। इस प्रकार से ३०-३५ फ़िल्में रिलीज़ हुआ करती हैं। इस साल चीन का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा पिछले साल २३ अक्टूबर तक ८.९ बिलियन डॉलर के मुकाबले इस साल ५.६ बिलियन डॉलर ही रहा है। इस समय के आंकड़ों के लिहाज़ से चीन इस साल ६.५ बिलियन डॉलर कम कलेक्शन करेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 6 November 2016
.मंदी की चपेट में चीन का बॉक्स ऑफिस
Labels:
Chinese Box Office,
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment