मार्वेल की सुपर हीरो फिल्म डेडपूल (२०१६) को मिली अच्छी सफलता के बाद इस फिल्म के सीक्वल की कास्टिंग फाइनल की जा रही है। इस सीक्वल फिल्म में एक्टर रयान रोनाल्डस ही सुपर हीरो वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल का किरदार करेंगे। फिल्म में उनकी साथी के रूप में डोमिनो एक म्युटेंट हत्यारे का किरदार शामिल किया जा रहा है। पहले खबर थी कि इस किरदार को हाल्ट और कैच फायर की अभिनेत्री मैकेन्ज़ी डेविस के नाम पर विचार किया जा रहा है। लेकिन, अब कुछ नए नाम जुड़ चले हैं। इनमे लिज़ी कैप्लान, मेरी एलिज़ाबेथ विंस्टेड, सिएना मिलर, सोफ़िया बौटेला, स्टेफ़नी सिग्मैन और सिल्विया हुक्स के नाम शामिल हैं। लिज़ी कैप्लान टीवी सीरीज मास्टर्स ऑफ़ सेक्स में वर्जिनिया जॉनसन का किरदार कर चुकी है। उनके खाते में मीन गर्ल्स, क्लोवरफील्ड और नाउ यू सी मी २ जैसी फ़िल्में दर्ज हैं। विंस्टेड फाइनल डेस्टिनेशन ३, ब्लैक क्रिसमस, डेथ प्रूफ, द थिंग और अब्राहम लिंकन: वैम्पायर हंटर जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं। सिएना मिलर ने जीआई जो: द राइज ऑफ़ कोबरा में बैरोनेस और हाल में रिलीज़ फिल्म अमेरिकन स्नाइपर में ताया राने काइल का किरदार किया था। सोफ़िया बौटेला को दर्शक किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस में खलनायक के गुर्गों में शामिल थी। सिगमैन ने जेम्स बांड फिल्म स्पेक्टर में एस्ट्रेला का किरदार किया था। सिल्विया होएक्स डच टेलीविज़न सीरीज में काम कर चुकी हैं। उनकी हॉलीवुड फिल्म द लेक और ब्लेड रनर २०४९ प्रदर्शित होनी हैं। वक़्त बताएगा कि डेडपूल की साथी कौन अभिनेत्री बन पाती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 12 November 2016
डेडपूल २ की लकी लेडी डॉमिनो कौन ?
Labels:
Deadpool 2,
Hollywood,
Ryan Reynnolds
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment