हॉलीवुड में क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से डाइरेक्टरों के बाहर होने का सिलसिला जारी है। अब इस क्रिएटिव डिफरेंस का नया शिकार हुए हैं रिक फामूयिमा बने हैं। वह डीसी फिल्म्स की फिल्म द फ़्लैश से बाहर हो गए हैं। इस फिल्म के वह दूसरे डायरेक्टर हैं, जो क्रिएटिव डिफरेंसेज़ के कारण फिल्म छोड़ने को मज़बूर हुए हैं। फामूयिमा से पहले सेथ ग्राहम-स्मिथ को क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से द फ़्लैश छोडनी पड़ी थी। दरअसल, वार्नर ब्रदर्स और डीसी फिल्म्स को फामूयिमा का कहानी कहने के तरीका पसंद नहीं आया था। क्रिस्टोफर मिलर और फिल लार्ड की कहानी की स्क्रिप्ट सेथ ग्राहम-स्मिथ ने लिखी है। एज्रा मिलर, किएरसे क्लेमॉन्स, बिली क्रूडप और रे फिशर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म द फ़्लैश कहानी है पुलिस साइंटिस्ट बैरी एलन की, जो साइंस लैब में एक केमिकल की ट्रे पर बिजली गिरने से, भरे केमिकल से भीग जाता है। इस घटना के बाद बैरी बिजली की रफ़्तार से भाग सकता है। वह अब सेंट्रल सिटी के लोगों को द फ़्लैश बन कर बचाने लगता है। द फ़्लैश १८ मार्च २०१८ को रिलीज़ होगी। दर्शक द फ़्लैश करैक्टर को फिल्म बैटमैन वर्सस सुपरमैन : डौन ऑफ़ जस्टिस में एज्रा मिलर के कैमिया में देख चुके हैं। अब यह करैक्टर १७ नवम्बर २०१७ को जैक स्नायडर की फिल्म जस्टिस लीग में भी नज़र आएगा। इस रोल को भी एज्रा मिलर ही कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 2 November 2016
द फ़्लैश ने खोया डायरेक्टर
Labels:
Ezra Miller,
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment