विंस्टन चर्चिल के 'डार्केस्ट ऑवर'
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ग्रेट ब्रिटेन के प्रधान मंत्री रहे सर विंस्टन चर्चिल को टीवी सीरीज और फिल्मों में कई एक्टर जीवन्त कर चुके हैं। चर्चिल के किरदार को परदे पर पहली बार १९५१ में रिलीज़ फिल्म ऐन अमेरिकन इन पेरिस में डडले फील्ड मैलोन ने और इसके बाद द मैन हु नेवर वाज़ (१९५६) में पीटर सेलर्स ने, विंस्टन चर्चिल: द वालिण्ट इयर्स (१९६१) में रिचर्ड बर्टन ने, यंग विंस्टन (१९७१) में साइमन वार्ड ने, जेनी: लेडी रैन्डोल्फ चर्चिल (१९७४) में वारेन क्लार्क ने, चर्चिल एंड द जनरल्स (१९७९) में टिमोथी वेस्ट ने, विंस्टन चर्चिल: द विल्डरनेस इयर्स (१९८१) और वॉर एंड रिमेम्ब्रेन्स (१९८९) में रॉबर्ट हार्डी ने, द विंड्स ऑफ़ वॉर (१९८३) में होवार्ड लैंग ने, वर्ल्ड वॉर सेकंड: व्हेन लायंस रोअरड (१९९४) में बॉब हॉस्किंस ने, द गैदरिंग स्टॉर्म (२००२) में अल्बर्ट फिने ने चर्चिल के किरदार को किया। आगामी फिल्म चर्चिलस सीक्रेट (२०१६ में) माइकल गैमबोन सर विंस्टन चर्चिल के किरदार में नज़र आएंगे। अब चर्चिल का किरदार परदे पर करने वाले अल्बर्ट फिने, माइकल गैमबोन और ब्रायन कॉक्स जैसे ब्रितानी अभिनेताओं की कड़ी में गैरी ओल्डमैन का नाम भी जुड़ रहा है। वह जो राइट की सर विंस्टन चर्चिल के द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के कठिन निर्णायक क्षणों पर फिल्म डार्केस्ट ऑवर में सर सिंस्टन चर्चिल कर किरदार करेंगे। जर्मनी की सेना बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ती जा रही है। हिटलर पूरे यूरोप के लिए बड़ा खतरा बन गया है। चर्चिल को निर्णय लेना है कि हिटलर से शर्मनाक संधि करनी है या आत्मघाती साबित हो सकने वाला युद्ध लड़ना है। ऐसे कठिन समय में चर्चिल की साथी उनकी सिगार है। वह सिगार सुलगाते हैं और कहते हैं, "मैथ्यू ! मैं ऑप्शन बी चुनुंगा।" इस फिल्म की स्क्रिप्ट अन्थोनी मकर्टन ने लिखी है। फिल्म में चर्चिल की सहधर्मिणी क्लेमेंटाइन का किरदार क्रिस्टिन स्कोट थॉमस कर रही हैं। बेन मेंडेलसोन और जॉन हर्ट क्रमशः किंग जॉर्ज सिक्स्थ और भूतपूर्व प्रधानमंत्री नेविले चेम्बर्लेन का किरदार कर रहे हैं। फिल्म २४ नवम्बर को रिलीज़ होगी।
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ग्रेट ब्रिटेन के प्रधान मंत्री रहे सर विंस्टन चर्चिल को टीवी सीरीज और फिल्मों में कई एक्टर जीवन्त कर चुके हैं। चर्चिल के किरदार को परदे पर पहली बार १९५१ में रिलीज़ फिल्म ऐन अमेरिकन इन पेरिस में डडले फील्ड मैलोन ने और इसके बाद द मैन हु नेवर वाज़ (१९५६) में पीटर सेलर्स ने, विंस्टन चर्चिल: द वालिण्ट इयर्स (१९६१) में रिचर्ड बर्टन ने, यंग विंस्टन (१९७१) में साइमन वार्ड ने, जेनी: लेडी रैन्डोल्फ चर्चिल (१९७४) में वारेन क्लार्क ने, चर्चिल एंड द जनरल्स (१९७९) में टिमोथी वेस्ट ने, विंस्टन चर्चिल: द विल्डरनेस इयर्स (१९८१) और वॉर एंड रिमेम्ब्रेन्स (१९८९) में रॉबर्ट हार्डी ने, द विंड्स ऑफ़ वॉर (१९८३) में होवार्ड लैंग ने, वर्ल्ड वॉर सेकंड: व्हेन लायंस रोअरड (१९९४) में बॉब हॉस्किंस ने, द गैदरिंग स्टॉर्म (२००२) में अल्बर्ट फिने ने चर्चिल के किरदार को किया। आगामी फिल्म चर्चिलस सीक्रेट (२०१६ में) माइकल गैमबोन सर विंस्टन चर्चिल के किरदार में नज़र आएंगे। अब चर्चिल का किरदार परदे पर करने वाले अल्बर्ट फिने, माइकल गैमबोन और ब्रायन कॉक्स जैसे ब्रितानी अभिनेताओं की कड़ी में गैरी ओल्डमैन का नाम भी जुड़ रहा है। वह जो राइट की सर विंस्टन चर्चिल के द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के कठिन निर्णायक क्षणों पर फिल्म डार्केस्ट ऑवर में सर सिंस्टन चर्चिल कर किरदार करेंगे। जर्मनी की सेना बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ती जा रही है। हिटलर पूरे यूरोप के लिए बड़ा खतरा बन गया है। चर्चिल को निर्णय लेना है कि हिटलर से शर्मनाक संधि करनी है या आत्मघाती साबित हो सकने वाला युद्ध लड़ना है। ऐसे कठिन समय में चर्चिल की साथी उनकी सिगार है। वह सिगार सुलगाते हैं और कहते हैं, "मैथ्यू ! मैं ऑप्शन बी चुनुंगा।" इस फिल्म की स्क्रिप्ट अन्थोनी मकर्टन ने लिखी है। फिल्म में चर्चिल की सहधर्मिणी क्लेमेंटाइन का किरदार क्रिस्टिन स्कोट थॉमस कर रही हैं। बेन मेंडेलसोन और जॉन हर्ट क्रमशः किंग जॉर्ज सिक्स्थ और भूतपूर्व प्रधानमंत्री नेविले चेम्बर्लेन का किरदार कर रहे हैं। फिल्म २४ नवम्बर को रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment