जादूगरों के संसार पर फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम १८ नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही है। अभी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन का कोई अतापता नहीं है। इसके बावजूद फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया गया। पहले, वार्नर ब्रदर्स का इरादा इस फैंटास्टिक बीस्ट्स फ्रैंचाइज़ी की तीन फ़िल्में बनाने का था। लेकिन, अब यह पांच कड़ियों में बनाई जाएँगी। एड़ी रेडमायन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में जॉनी क्रिस्टोफर डेप २ यानि जॉनी डेप को भी शामिल कर लिया गया। डेप के आ जाने के बाद फैंटास्टिक बीस्ट्स का अकार काफी बड़ा हो गया है। हालाँकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि सीक्वल फिल्म में जॉनी डेप का रोल क्या होगा। लेकिन, पाइरेट्स ऑफ़ कॅरीबीयन सीरीज की फिल्मों के कैप्टेन जैक स्पैरो को ऐसे वैसे रोल से निबटाया नहीं जा सकता। यह बताया जा रहा है कि फैंटास्टिक बीस्ट्स के सीक्वल से कैमिया में जॉनी डेप के करैक्टर का इंट्रोडक्शन होगा। मार्वेल की शैली में इस के बाद की फिल्मों में जॉनी डेप का करैक्टर ख़ास हो जायेगा। एक बार फिर बता दें कि फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम की स्क्रिप्ट हैरी पॉटर सीरीज की कहानीकार जे के रौलिंग लिख रही हैं। फिल्म का निर्देशन डेविड याट्स कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 12 November 2016
फैंटास्टिक बीस्टस के सीक्वल में जॉनी डेप
Labels:
Hollywood,
Johny Depp
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment