सिल्वेस्टर स्टेलॉन की ५० मिलियन डॉलर से बनी और बॉक्स ऑफिस पर १३७.३ मिलियन डॉलर का कलेक्शन करने वाली फिल्म एस्केप प्लान (२०१३) की सीक्वल फिल्म बनाये जाने की खबर है। इस फिल्म में सिल्वेस्टर स्टेलॉन की वापसी होगी। एमेट/फरला/ओएसिस फिल्म्स ने लेखकों की पूरी टीम एस्केप प्लान के सीक्वल को लिखने के लिए लगा रखी है, जो आखिरी पड़ाव पर है। अंतरराष्ट्रीय सफलता के लिहाज़ से इस फिल्म की काफी ज़्यादा फंडिंग चीन से हो रही है। यहाँ बताते चले कि एस्केप प्लान की कमाई का बड़ा हिस्सा चीन से मिला था। इसीलिए स्टूडियो का इरादा इस सीक्वल फिल्म का बड़ा हिस्सा चीन में शूट करने का है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जनवरी में पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद मार्च से नियमित शूटिंग शुरू हो जाएगी। एस्केप प्लान का कथानक स्टेलॉन के करैक्टर रे ब्रेस्लिन के इर्द गिर्द बुना गया है, जो जेलों की डिजाइनिंग करने में एक्सपर्ट है । जेल से छूटने के बाद रे ब्रेस्लिन अपने साथी रॉटमेयर के साथ जेल तोड़ने का काम करने लगता है। रॉटमेयर की भूमिका को अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर ही करेंगे। इन दो के अलावा मूल फिल्म के किसी स्टार को अभी तक साइन नहीं किया गया है। सिल्वेस्टर स्टेलॉन को सीक्वल फ़िल्में करने का खासा अनुभव है। वह अब तक तीन एक्सपेंडेबल्स फ़िल्में करने के अलावा रेम्बो मूवीज और पूरी रॉकी फ्रैंचाइज़ी कर चुके हैं। क्रीड फिल्म में रॉकी बल्बोआ के रोल के लिए स्टेलॉन ऑस्कर नॉमिनेशन भी पा चुके हैं। वह अगले साल ५ मई को फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी २ में नोवा पुलिस के सदस्य के बतौर नज़र आएंगे।

No comments:
Post a Comment