Showing posts with label Arnold Schwarzenegger. Show all posts
Showing posts with label Arnold Schwarzenegger. Show all posts

Thursday, 31 October 2019

Arnold 'Terminator' Schwarzenegger's best dialogues!


Arnold Schwarzenegger made The Terminator unforgettable and it made him a megastar. Now “he’s back” as the iconic character – going from Judgment Day to Dark Fate.

The superstar is back to his legacy as Terminator: Dark Fate releases on 1st November. Produced by James Cameron with Arnold Schwarzenegger, Linda Hamilton and Edward Furlong reprising their iconic cult roles, Terminator: Dark Fate will release on 1st November 2019 in 6 languages: English Hindi Tamil Telugu Kannada and Malayalam!

While you wait for Arnie to be ‘Back’ as The Terminator, here's a look back at some of Arnie's most memorable film quotes

“I’ll be back!” [The Terminator, Terminator 2: Judgment Day, Commando, The Running Man, Twins, Total Recall, Last Action Hero]

“Consider that a divorce!” [After shooting his fake wife Sharon Stone in the head – Total Recall]

“If it bleeds, we can kill it.” [Predator]

“Hasta la vista, baby!” [Terminator 2: Judgment Day]

“I let him go.” [After dropping a man off a cliff – Commando]

“Knock-knock.” [After smashing a door down – Predator]

“Come with me if you want to live.” [Terminator 2: Judgment Day]

“I’m not into politics, I’m into survival.” [The Running Man]

 “What is best in life? To crush your enemies, see them driven before you, and to hear the lamentation of their women!” [Conan the Barbarian]

“I eat Green Berets for breakfast. And right now, I’m very hungry!” [Commando]

“You’ve just been erased.” [Eraser]

“You’re a funny guy Sully, I like you. That’s why I’m going to kill you last.” [Commando]

Thursday, 2 August 2018

जन्म होगा भविष्य के टर्मिनेटर का !


अगस्त के पहले दिन, पैरामाउंट पिक्चर्स ने, १९८४ में शुरू द टर्मिनेटर सीरीज की छठी फिल्म टर्मिनेटर का फर्स्ट लुक जारी किया है ।

स चित्र में नतालया रीस, मैकेंज़ी डेविस और लिंडा हैमिलटन अपने किरदारों डॉनी रामोस, हत्यारे सिपाही ग्रेस और सारा कोनोर में नज़र आ रहे हैं।

इस फिल्म से पहली और दूसरी द टर्मिनेटर फ़िल्में निर्देशित करने वाले जेम्स कैमरून की वापसी हो रही है।  पहले वह इस छठी फिल्म का निर्देशन करने वाले थे।  परन्तु अब इस  काम के लिए टिम मिलर को शामिल कर लिया गया है।

जेम्स कैमरून, बिल रे, डेविड एस गोयर, जस्टिन रोड्स, जोश फ्रीडमन और चार्ल्स एच हीगली के साथ पटकथा पर काम करते नज़र आएंगे।

इस फिल्म में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर अपने टर्मिनेटर किरदार टी-८०० की भूमिका में वापसी कर रहे हैं ।

टर्मिनेटर, १९९१ में रिलीज़ जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म टर्मिनेटर २ :जजमेंट डे से जुड़ी सीक्वल फिल्म होगी।

फिल्म में टर्मिनेटर की भूमिका में गेब्रियल लूना हैं। भविष्य में स्काईनेट से लोहा लेने वाले सारा कोनोर के बेटे जॉन कोनोर की भूमिका अभिनेता जुड कोल्ली करेंगे।

इस फिल्म को अमेरिका में पैरामाउंट पिक्चर्स और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।

यह फिल्म २२ नवंबर २०१९ को पूरी दुनिया में रिलीज़ होनी है।  



वोग इंडिया के कवर पर सुहाना खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें

Friday, 4 May 2018

क्या नया टर्मिनेटर (टी- ८००) हैं ब्रेट अज़र ?

ब्रेट अज़र 
टर्मिनेटर ६ में वापसियां होने जा रही हैं। 

इस फिल्म से, जेम्स कैमरून एक बार फिर जुड़ रहे हैं।

टर्मिनेटर २; जजमेंट डे के बाद कैमरून ने इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म को छोड़ दिया था। 

कुछ समय पहले कैमरून और उनकी टीम ने टर्मिनेटर २ को ४के में अपग्रेड कर ३डी में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया था।

जहाँ तक जेम्स कैमरून की वापसी का सवाल है, वह फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे।

जेम्स कैमरून ने, टर्मिनेटर ६ की कमान टिम मिलर को सौंप दी है।

टिम मिलर ने द गर्ल विथ ड्रैगन टैटू, थॉर : द डार्क वर्ल्ड और डेडपूल जैसी सफल फ़िल्में निर्देशित की हैं।

टर्मिनेटर ६ में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर और लिंडा हैमिलटन की जोड़ी फिर अपनी पुरानी भूमिका में नज़र आएगी।

फिल्म से मैकेंजी डेविस और गेब्रियल लूना को भी शामिल किया गया है। 

पिछली टर्मिनेटर फिल्म टर्मिनेटर जेनेसिस में अर्नाल्ड के करैक्टर टी-८०० को फ़्लैश बेक में दिखाने और उनके बॉडी डबल तौर पर ब्रेट अज़र का उपयोग किया गया था।

ब्रेट अज़र एक बॉडी बिल्डर हैं और उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में स्टन्टमैन भी बने हैं।

खबर है कि टर्मिनेटर फ्रैंचाइज़ी की छठी फिल्म में ब्रेट अज़र को युवा टी-८०० के तौर पर शामिल किया गया है।

अभी यह साफ नहीं है कि वह युवा अर्नाल्ड होंगे या नए टी-८०० !

टर्मिनेटर ६ में, अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर अपनी उम्र के अनुरूप भूमिका कर रहे होंगे। इस के लिए टर्मिनेटर ६ की स्क्रिप्ट में उचित फेरबदल किया गया है।

यह फिल्म २२ नवम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी। 


माधुरी दीक्षित की मधुरा की मराठी बकेट लिस्ट - क्लिक करें 

Sunday, 6 November 2016

अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ सिल्वेस्टर स्टेलॉन का एस्केप प्लान २

सिल्वेस्टर स्टेलॉन की ५० मिलियन डॉलर से बनी और बॉक्स ऑफिस पर १३७.३ मिलियन डॉलर का कलेक्शन करने वाली फिल्म एस्केप प्लान (२०१३) की सीक्वल फिल्म बनाये जाने की खबर है।  इस फिल्म में सिल्वेस्टर स्टेलॉन की वापसी होगी।  एमेट/फरला/ओएसिस फिल्म्स ने लेखकों की पूरी टीम एस्केप प्लान के सीक्वल को लिखने के लिए लगा रखी है, जो आखिरी पड़ाव पर है।  अंतरराष्ट्रीय सफलता के लिहाज़ से इस फिल्म की काफी ज़्यादा फंडिंग चीन से हो रही है।  यहाँ बताते चले कि एस्केप प्लान की कमाई का बड़ा हिस्सा चीन से मिला था।  इसीलिए स्टूडियो का इरादा इस सीक्वल फिल्म का बड़ा हिस्सा चीन में शूट करने का है।  फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जनवरी में पूरा कर लिया जायेगा।  इसके बाद मार्च से नियमित शूटिंग शुरू हो जाएगी।  एस्केप प्लान का कथानक स्टेलॉन के करैक्टर रे ब्रेस्लिन के इर्द गिर्द बुना गया है, जो जेलों की डिजाइनिंग करने में एक्सपर्ट है ।  जेल से छूटने के बाद रे ब्रेस्लिन अपने साथी रॉटमेयर के साथ जेल तोड़ने का काम करने लगता है।  रॉटमेयर की भूमिका को अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर ही करेंगे। इन दो के अलावा मूल फिल्म के किसी स्टार को अभी तक साइन नहीं किया गया है।  सिल्वेस्टर स्टेलॉन को सीक्वल फ़िल्में करने का खासा अनुभव है।  वह अब तक तीन एक्सपेंडेबल्स फ़िल्में करने के अलावा रेम्बो मूवीज और पूरी रॉकी फ्रैंचाइज़ी कर चुके हैं।   क्रीड फिल्म में रॉकी बल्बोआ के रोल के  लिए स्टेलॉन ऑस्कर नॉमिनेशन भी पा चुके हैं।  वह अगले साल ५ मई को फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी २ में नोवा पुलिस के सदस्य के  बतौर नज़र आएंगे।