यह जॉन रेम्बो का आखिरी मिशन बताया जा रहा है। उसे मैक्सिको के ड्रग
डीलरों से निबटना है।
परदे पर, जॉन रेम्बो
की भूमिका को सजीव करने वाले हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन इसके लिए पांचवी बार पूरी
तरह से तैयार है।
आज,
स्टैलॉन ७२ साल के हैं। ३५ साल
पहले, जब उन्होंने फिल्म फर्स्ट ब्लड में जॉन
रेम्बो की भूमिका की थी, उस समय वह ३७ साल के जवान थे।
लेकिन,
आज उन्हें शूटिंग करते हुए देखिये, वह ३५ साल
पहले का जॉन रेम्बो नज़र आते है।
सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने परदे पर बहुत से यादगार किरदार किये हैं। ४२ साल पहले वह रॉकी बने थे। पच्चीस साल पहले,
वह डिमॉलिशन मैन जॉन स्पार्टन बने थे।
उनका सुगठित,
मज़बूत और अजेय शरीर, इन किरदारों
को वास्तविक बना देता था।
इस साल, इतालवी
स्टैलॉन, आठवी बार, फिल्म क्रीड
में रॉकी बल्बोआ बने हुए. बॉक्सिंग रिंग में नज़र आएंगे। क्रीड इस साल २१ नवंबर को
रिलीज़ हो रही है।
अगले साल वह जॉन रेम्बो बने हुए मैक्सिको के नशीली दवाओं के
व्यापारियों को ख़त्म कर रहे होंगे। इस
फिल्म की शूटिंग लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइलैंडस में होगी ।
इस
फिल्म को खुद सिल्वेस्टर स्टैलॉन निर्देशित कर रहे हैं।
डेविड मोरेल के उपन्यास
फर्स्ट ब्लड का चरित्र है जॉन रेम्बो। पहली रेम्बो फिल्म फर्स्ट ब्लड का जॉन
रेम्बो ज़बरदस्त वियतनाम युद्ध का सैनिक है, जिसे एक
क्रूर शेरिफ अपराधी बना देता है।
उपन्यास
में, जॉन रेम्बो का चरित्र मर जाता है। लेकिन, सिल्वेस्टर
स्टैलॉन ने इसे जीवित रखा और आगे की फिल्मों में वह अपना कमाल दिखाता रहा।
फर्स्ट
ब्लड की बड़ी सफलता के बाद इसके सीक्वल रेम्बो फर्स्ट ब्लड पार्ट २ (१९८५),
रेम्बो ३ (१९८८) और बीस साल के लम्बे अंतराल के बाद रेम्बो (२००८) रिलीज़
हुई।