Showing posts with label Sylvester Stallone. Show all posts
Showing posts with label Sylvester Stallone. Show all posts

Tuesday, 25 September 2018

सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने शुरू की रेम्बो ५ की शूटिंग

यह जॉन रेम्बो का आखिरी मिशन बताया जा रहा है। उसे मैक्सिको के ड्रग डीलरों से निबटना है। 

परदे पर, जॉन रेम्बो की भूमिका को सजीव करने वाले हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन इसके लिए पांचवी बार पूरी तरह से तैयार है।

आज, स्टैलॉन ७२ साल के हैं।  ३५ साल पहले, जब उन्होंने फिल्म फर्स्ट ब्लड में जॉन रेम्बो की भूमिका की थी, उस समय वह ३७ साल के जवान थे।

लेकिन, आज उन्हें शूटिंग करते हुए देखिये, वह ३५ साल पहले का जॉन रेम्बो नज़र आते है।

सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने परदे पर बहुत से यादगार किरदार किये हैं।  ४२ साल पहले वह रॉकी बने थे। पच्चीस साल पहले, वह डिमॉलिशन मैन जॉन स्पार्टन बने थे।

उनका सुगठित, मज़बूत और अजेय शरीर, इन किरदारों को वास्तविक बना देता था।

इस साल, इतालवी स्टैलॉन, आठवी बार, फिल्म क्रीड में रॉकी बल्बोआ बने हुए. बॉक्सिंग रिंग में नज़र आएंगे। क्रीड इस साल २१ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

अगले साल वह जॉन रेम्बो बने हुए मैक्सिको के नशीली दवाओं के व्यापारियों को ख़त्म कर रहे होंगे। इस फिल्म की शूटिंग लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइलैंडस में होगी ।

इस फिल्म को खुद सिल्वेस्टर स्टैलॉन निर्देशित कर रहे हैं।

डेविड मोरेल के उपन्यास फर्स्ट ब्लड का चरित्र है जॉन रेम्बो। पहली रेम्बो फिल्म फर्स्ट ब्लड का जॉन रेम्बो ज़बरदस्त वियतनाम युद्ध का सैनिक है, जिसे एक क्रूर शेरिफ अपराधी बना देता है। 

उपन्यास में, जॉन रेम्बो का चरित्र मर जाता है।  लेकिन, सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने इसे जीवित रखा और आगे की फिल्मों में वह अपना कमाल दिखाता रहा।

फर्स्ट ब्लड की बड़ी सफलता के बाद इसके सीक्वल रेम्बो फर्स्ट ब्लड पार्ट २ (१९८५), रेम्बो ३ (१९८८) और बीस साल के लम्बे अंतराल के बाद रेम्बो (२००८) रिलीज़ हुई।  

ज़ी म्यूजिक ओरिजिनल्स का दिल का सुकून गायक यासेर देसाई - क्लिक करें 

Wednesday, 27 June 2018

संजू के सामने एस्केप प्लान २

जिस समय बॉलीवुड अपने एक एक्टर संजय दत्त की जीवन गाथा को रूपहले परदे पर रणबीर कपूर के रूप में देख रहा होगा, उसी समय हॉलीवुड अपने एक्शन हीरो सिल्वेस्टर स्टैलॉन साथ हेड्स की जेल से निकल भागने की योजना बना रहा होगा।

जी हाँ आपने ठीक अनुमान लगाया। राजकुमार हिरानी निर्देशित बॉलीवुड की फिल्म संजू के सामने हॉलीवुड की स्टीवन सी मिलर निर्देशित एक्शन फिल्म एस्केप प्लान २: हेड्स रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म में, रॉकी और रेम्बो अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन एक पहुंचे हुए सुरक्षा विशेषज्ञ रे ब्रेस्लिन की भूमिका कर रहे हैं।  रे और  उसकी टीम को बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था वाली जेलों से कैदियों को निकाल भगाने में कुख्याति प्राप्त है। 

रे के एक विश्वसनीय सुरक्षा कर्मचारी शु रेन का सर्वोच्च सुरक्षा वाली जेल हेड्स के अंदर ही कहीं अपहरण हो जाता है। अब रे ब्रेस्लिन के सामने अपने आदमी को इस कड़ी सुरक्षा वाली जेल से छुड़ा निकलवाना है। इसमें मदद के लिए वह एक टीम गठित कर देता है।

एस्केप प्लान २, सिल्वेस्टर स्टैलॉन और अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की जोड़ी की, २०१३ में रिलीज़ फिल्म एस्केप प्लान की सीक्वल फिल्म है। 

एस्केप प्लान २ में सिल्वेस्टर स्टैलॉन के साथ कर्टिस ५० सेण्ट के अलावा डेव बॉटिस्टा, हुआंग शिआओमिंग, जैमे किंग, जैसे मेटकॉफे, टाइटस वेलीवर और वेस चैथम भी दूसरी भूमिकाओं में हैं। 

इसमें कोई शक नहीं कि संजू बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय एक्टर रणबीर कपूर और सबसे सफल डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म है।

लेकिन, सिल्वेस्टर स्टैलॉन की भी भारतीय दर्शकों पर बड़ी मज़बूत पकड़ है। पूरी दुनिया की तरह, भारतीय दर्शकों ने भी सिल्वेस्टर स्टैलॉन की रॉकी और रेम्बो सीरीज की फिल्मों को देखा और पसंद किया है।

उनके और अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की वजह से एस्केप प्लान को २०१३ में अच्छी सफलता मिली थी। 

इसलिए, यह कहा जा सकता है कि सोलो हिंदी फिल्म होने के बावजूद संजू को हॉलीवुड फिल्म एस्केप प्लान २ : हेड्स से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। 

पेरिस फैशन वीक ​में कनिका कपूर! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 8 May 2018

पांचवी बार जॉन रेम्बो बनेंगे सिल्वेस्टर स्टैलॉन

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, कोई भी कभी किसी को 'कभी नहीं' कभी नहीं कहता।

लेकिेन, रेम्बो (२००८) के बाद सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने दो टूक कहा था, वह फिर रेम्बो क्या, कभी कोई एक्शन फिल्म नहीं करेंगे।

सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने रेम्बो को निर्देशित ही नहीं किया था, इसके सह-लेखक भी थे और अभिनेता भी।

रेम्बो ४ टाइटल के साथ भी जानी जाने वाली रेम्बो में सिल्वेस्टर स्टैलॉन के जॉन रेम्बोभाड़े के हत्यारों के चंगुल से, कुछ ईसाई मिशनरीज को छुड़ाने के लिए बर्मा की सीमा पार कर घुसता है।

समीक्षकों ने, इस फिल्म में अभिनय, एक्शन और फाइट सीक्वेंस को काफी पसंद किया।

लेकिन, फिल्म की स्क्रिप्ट की कड़ी आलोचना की गई।

५०  मिलियन डॉलर से बनी रेम्बो ४ सिर्फ ११३.२ मिलियन डॉलर का कारोबार ही कर सकी।

इस असफलता के बाद सिल्वेस्टर स्टैलॉन चुप्पी मार गए।

अब, १० साल बाद, सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने बाजू फड़फड़ाये हैं।

वह रेम्बो ५ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं।

इस फिल्म की पटकथा मैट किरुलनिक ने लिखी है।  इस फिल्म की कहानी में रेम्बो अपनी महिला मित्र मारिया की नातिन को छुड़ाने के लिए मैक्सिको जायेगा। इस मिशन में उसके साथ मरिया के अलावा एक पत्रकार भी होगा।

इस फिल्म के डायरेक्टर का ऐलान अभी नहीं किया गया है।  

इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर से लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइलैंड में होगी। 

रेम्बो फिल्म सीरीज डेविड मोरेल के उपन्यास पर आधारित है।

१९८२ में शुरू रेम्बो में सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने वियतनाम युद्ध से वापस आये सैनिक जॉन रेम्बो की भूमिका की थी, जो अमेरिकी सेना की स्पेशल फाॅर्स का हिस्सा है। उसे युद्ध की कई विधाये आती है। वह विपरीत परिस्थितियों में भी जीवित रहना जानता है।

रेम्बो (१९८२) के बाद रेम्बो : फर्स्ट ब्लड पार्ट २ (१९८५) और रेम्बो ३ (१९८८) में रिलीज़ हुई थी।  रेम्बो की चौथी फिल्म को रिलीज़ होने में बीस साल लग गए।


अब, जबकि १० साल बाद पांचवी रेम्बो शुरू होने जा रही है तो इसे देर आयद तो कतई नहीं कहा जा सकता !

धूप का  आनंद लेती फिल्म एक्ट्रेस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 6 November 2016

अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ सिल्वेस्टर स्टेलॉन का एस्केप प्लान २

सिल्वेस्टर स्टेलॉन की ५० मिलियन डॉलर से बनी और बॉक्स ऑफिस पर १३७.३ मिलियन डॉलर का कलेक्शन करने वाली फिल्म एस्केप प्लान (२०१३) की सीक्वल फिल्म बनाये जाने की खबर है।  इस फिल्म में सिल्वेस्टर स्टेलॉन की वापसी होगी।  एमेट/फरला/ओएसिस फिल्म्स ने लेखकों की पूरी टीम एस्केप प्लान के सीक्वल को लिखने के लिए लगा रखी है, जो आखिरी पड़ाव पर है।  अंतरराष्ट्रीय सफलता के लिहाज़ से इस फिल्म की काफी ज़्यादा फंडिंग चीन से हो रही है।  यहाँ बताते चले कि एस्केप प्लान की कमाई का बड़ा हिस्सा चीन से मिला था।  इसीलिए स्टूडियो का इरादा इस सीक्वल फिल्म का बड़ा हिस्सा चीन में शूट करने का है।  फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जनवरी में पूरा कर लिया जायेगा।  इसके बाद मार्च से नियमित शूटिंग शुरू हो जाएगी।  एस्केप प्लान का कथानक स्टेलॉन के करैक्टर रे ब्रेस्लिन के इर्द गिर्द बुना गया है, जो जेलों की डिजाइनिंग करने में एक्सपर्ट है ।  जेल से छूटने के बाद रे ब्रेस्लिन अपने साथी रॉटमेयर के साथ जेल तोड़ने का काम करने लगता है।  रॉटमेयर की भूमिका को अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर ही करेंगे। इन दो के अलावा मूल फिल्म के किसी स्टार को अभी तक साइन नहीं किया गया है।  सिल्वेस्टर स्टेलॉन को सीक्वल फ़िल्में करने का खासा अनुभव है।  वह अब तक तीन एक्सपेंडेबल्स फ़िल्में करने के अलावा रेम्बो मूवीज और पूरी रॉकी फ्रैंचाइज़ी कर चुके हैं।   क्रीड फिल्म में रॉकी बल्बोआ के रोल के  लिए स्टेलॉन ऑस्कर नॉमिनेशन भी पा चुके हैं।  वह अगले साल ५ मई को फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी २ में नोवा पुलिस के सदस्य के  बतौर नज़र आएंगे।