बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, कोई भी कभी किसी को 'कभी नहीं' कभी नहीं कहता।
लेकिेन,
रेम्बो (२००८) के बाद सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने दो टूक कहा था, वह फिर
रेम्बो क्या,
कभी कोई एक्शन फिल्म नहीं करेंगे।
सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने रेम्बो को निर्देशित ही नहीं किया था, इसके
सह-लेखक भी थे और अभिनेता भी।
रेम्बो ४ टाइटल के साथ भी जानी जाने वाली रेम्बो में सिल्वेस्टर स्टैलॉन
के जॉन रेम्बो, भाड़े के हत्यारों के चंगुल से, कुछ ईसाई
मिशनरीज को छुड़ाने के लिए बर्मा की सीमा पार कर घुसता है।
समीक्षकों ने,
इस फिल्म में अभिनय, एक्शन और फाइट सीक्वेंस को काफी पसंद किया।
लेकिन,
फिल्म की स्क्रिप्ट की कड़ी आलोचना की गई।
५० मिलियन डॉलर से बनी रेम्बो ४
सिर्फ ११३.२ मिलियन डॉलर का कारोबार ही कर सकी।
इस असफलता के बाद सिल्वेस्टर स्टैलॉन चुप्पी मार गए।
अब, १० साल बाद, सिल्वेस्टर
स्टैलॉन ने बाजू फड़फड़ाये हैं।
वह रेम्बो ५ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं।
इस फिल्म की पटकथा मैट किरुलनिक ने लिखी है। इस फिल्म की कहानी में रेम्बो अपनी महिला मित्र
मारिया की नातिन को छुड़ाने के लिए मैक्सिको जायेगा। इस मिशन में उसके साथ मरिया के
अलावा एक पत्रकार भी होगा।
इस फिल्म के डायरेक्टर का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर से लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइलैंड में होगी।
रेम्बो फिल्म सीरीज डेविड मोरेल के उपन्यास पर आधारित है।
१९८२ में शुरू रेम्बो में सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने वियतनाम युद्ध से वापस
आये सैनिक जॉन रेम्बो की भूमिका की थी, जो अमेरिकी सेना की स्पेशल फाॅर्स का हिस्सा
है। उसे युद्ध की कई विधाये आती है। वह विपरीत परिस्थितियों में भी जीवित रहना
जानता है।
रेम्बो (१९८२) के बाद रेम्बो : फर्स्ट ब्लड पार्ट २ (१९८५) और रेम्बो ३
(१९८८) में रिलीज़ हुई थी। रेम्बो की चौथी
फिल्म को रिलीज़ होने में बीस साल लग गए।
अब, जबकि १० साल बाद पांचवी रेम्बो शुरू होने जा रही है तो इसे देर आयद तो कतई
नहीं कहा जा सकता !
No comments:
Post a Comment