सितारों की ज़िन्दगी और उनके स्टाइल पर अंग्रेजी मासिक ग्लोबल मैगज़ीन के
अगस्त अंक के कवर पर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हैं।
इस फोटो में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत नज़र आ
रही हैं।
इस मैगज़ीन में उनका इंटरव्यू भी
है।
इस इंटरव्यू की ख़ास बात यह है कि इसमें उन्होंने
दूसरी बातों के साथ साथ,
फिल्म गुलाब जामुन में अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ अपनी जोड़ी को बिलकुल
फिट बताया है।
ऐश्वर्या राय बच्चन की दो
साल बाद फिल्म फन्ने खां ३ अगस्त को रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अनिल कपूर के
अपोजिट एक पॉप सिंगर बेबी की भूमिका की है।
अब यह बात दीगर है कि ताल और हमारा दिल आपके पास है जैसी हिट फिल्मों की यह
जोड़ी १८ साल पहले वाला जादू नहीं पैदा कर पाई।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन के साथ ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ न कहो, बंटी और
बबली, उमराव जान, धूम २, गुरु, सरकार राज
और रावण जैसी फ़िल्में की हैं।
ऐश्वर्या
राय बच्चन की,
वह कौन थी के रीमेक में साधना की भूमिका करने की बड़ी चर्चा है।
ज़ी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया पाकिस्तानी फिल्म लोड वेडिंग का गीत - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment