Wednesday 22 August 2018

यूक्रेन से एनीमेशन फिल्म हिंदी में

यूक्रेन की पहली इंग्लिश एनीमेशन फिल्म द स्टोलेन प्रिंसेस इंग्लिश के अलावा तीन भारतीय भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रही है।

यह जादुई साहसिक दिलचस्प परी- कथा जैसी रोमांस फिल्म है।

हालाँकिइस यूक्रेनियन फिल्म की विषय-वस्तु बुराई पर अच्छाई की विजय की ही है। लेकिन, इस कथानक के अच्छे, बुरे और प्यार करने वाले चरित्र फिल्म को बच्चो, किशोरों और युवाओं का पसंदीदा बना देते हैं।

इस फिल्म में साहसी योद्धा, सुन्दर राजकुमारी और दुष्ट जादूगर चरित्र हैं।

फिल्म की कहानी घुमक्कड़ कलाकार रुसलान की है, जो योद्धा बनना चाहता है। उसकी मुलाक़ात खूबसूरत मिला से होती है। वह उससे प्रेम करने लगता है।

लेकिन, वह नहीं जानता कि मिला एक बादशाह की बेटी है।

दोनों प्रेमी जोड़े का यह प्यार ज़्यादा दिन तक नहीं चल पाता। एक दुष्ट जादूगर चोरनामोर (काला समुद्र) रुसलान  की आँखों के सामने मिला को चुरा ले जाता है। वह मिला की प्रेम की ताक़त को अपनी जादुई ताक़त में बदल लेता है।

रुसलान, उस जादूगर का पीछा करता है और राजकुमारी मिला को छुड़ा कर यह साबित कर देता है कि प्रेम की ताक़त जादू से भी बड़ी है।

इस फिल्म के दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

ओलेग मलमुज़ निर्देशित द  स्टोलेन प्रिंसेस को भारत में अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।

यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  


Zee Studios to release the internationally-acclaimed drama Love Sonia - क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment