Wednesday 29 August 2018

तेलुगु फिल्म अभिनेता नन्दीमुरि हरिकृष्ण का निधन

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज की सुबह शोक की खबर ले कर आई।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और अभिनेता नन्दीमुरि तारक रामाराव के बेटे नन्दीमुर हरिकृष्ण की एक सड़क दुर्घटना में मृत्य हो गई।

वह अपने के प्रशंसक की शादी में शामिल होने के लिए, कवाली नेल्लोर खुद कार चलते हुए जा रहे थे।

उनकी कार सड़क के बीच बने चौराहे से टकरा गई। टक्कर कितनी ज़ोरदार रही होगी, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि वह कार से बाहर सड़क पर गिर गए।

उनके सर पर गंभीर चोट लगी। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

संयोग की बात है कि हरिकृष्णा के बेटे जानकीराम भी दिसम्बर २०१४ में एक सड़क दुर्घटना मे मारे गये थे । उनके भी सर पर गंभीर चोट आई थी। यह दोनों दुर्घटनाये नेल्लोर के पास ही हुई थी। 

हरिकृष्ण, रामाराव के चौथे बेटे थे। वह ६१ साल के थे।

हरिकृष्ण ने, अपने फिल्म करियर की शुरुआत, १९६७ में, फिल्म श्री कृष्णवतारम में भगवान् कृष्ण की बाल भूमिका से की थी।

कुछ तेलुगु फिल्मों के बाद, वह नेपथ्य में चले गए।

लम्बे समय बाद, १९९८ में, मोहनबाबू की फिल्म श्री रामलय्या में कैमिया से उनकी वापसी हुई थी। 

उन्हें पूरी लम्बाई की भूमिका में देखा गया १९९९ में रिलीज़ नागार्जुन की फिल्म सीताराम राजू में।  

उनकी बड़ी हिट फिल्मों में लाहिरी लाहिरी लहिरिलो और सीतैया थी।

वह तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य थे।


उन्हें श्रद्धांजलि।  



फिल्म पटाखा का बर्मा गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment