Saturday 25 August 2018

बनेगा सत्यमेव जयते का सीक्वल

सत्यमेव जयते, अपनी रिलीज़ के १०वे दिन, १.९५ करोड़ का कारोबार कर, अब तक ७७ करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर, सुपर हिट फिल्म का खिताब पा चुकी हैं।

इस फिल्म ने, १५ अगस्त को रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की, १०वे दिन की १.७६ करोड़ की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है।

ज़ाहिर है कि मिलाप ज़वेरी निर्देशित और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्यमेव जयते भी सीक्वल फिल्म के लायक मानी जाने जाए ।

जी हाँ, इस फिल्म के सीक्वल को बनाये जाने की खबरें हैं।

सत्यमेव जयते में, जॉन अब्राहम के किरदार को मार दिया गया था। लेकिन, सीक्वल फिल्म में उसे जीवित चाहे न दिखाया जाए, लेकिन जॉन अब्राहम को ज़रूर ले लिया गया है।

संभव है कि फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार बदला हुआ होगा।

सूत्र बताते हैं कि यह कुछ वैसा ही होगा, जैसा १९९९ की फिल्म वास्तव में रघु के किरदार के साथ हुआ था, जिसे वास्तव में माँ द्वारा मारा जा चुका दिखाया गया था। लेकिन, इस फिल्म के  सीक्वल हथियार (२००२) में संजय दत्त, रघु के बेटे के तौर पर वापस आ गये थे।

सूत्र बताते हैं कि अभी सत्यमेव जयते का सीक्वल स्क्रिप्ट की स्टेज तक नहीं पहुंचा है। सिर्फ जॉन अब्राहम को सीक्वल के बारे में बताया गया है। वह इसके लिए तैयार हैं।

फिल्म के एक निर्माता भूषण कुमार ने इसकी पुष्टि की है कि सत्यमेव जयते का सीक्वल बनाये जाने की योजना बनाई जा रही है।

लेकिन, इससे पहले, भूषण कुमार चाहेंगे कि मिलाप ज़वेरी लम्बी छुट्टी में जाकर अपनी थकान मिटाये। उन्होंने, वास्तव में सत्यमेव जयते के लिए काफी मेहनत की थी।

क्योंकि, सत्यमेव जयते के निर्देशक के आलावा उसके कहानीकार और पटकथाकार भी मिलाप ज़वेरी ही थे। 

लाइफ इन अ मेट्रो के सीक्वल में सितारों की भीड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment