द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न २०१८ इस शुक्रवार से शुरू हो रहा है।
इस फेस्टिवल में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मनोज
बाजपेयी की दो फ़िल्में दिखाई जा रही है।
इस फेस्टिवल की शुरुआत, मनोज बाजपेयी की भूमिका वाली तबरेज़ नूरानी की फिल्म लव सोनिया से होगी। मनोज बाजपेयी की दूसरी फिल्म गली गुलियाँ
होगी। इस फिल्म का निर्देशन दीपेश जैन ने
किया है। गली गुलियाँ को मुंबई के फिल्म
फेस्टिवल २०१७ में भी दिखाया जा चुका है।
लव सोनिया एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म एक अकेले पैरानॉयड व्यक्ति की कहानी
है, जो अपने
दिमाग के जाल में फंस चुका है। वह इससे जितना निकलना चाहता है, फंसता चला
जाता है।
मनोज बाजपेयी को इस फिल्म में
अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर की श्रेणी
में नामित भी किया गया है।
गली गुलियाँ को
मेलबोर्न में इन द शैडोज टाइटल के साथ दिखाया जा रहा है।
मनोज बाजपेयी कहते हैं, "मैं खुश हूँ
कि मैं जैसी फ़िल्में कर रहा हूँ, वह सभी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में हलचल
पैदा करती हैं।"
द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न २२ अगस्त तक चलेगा।
ग्लोबल मूवी के कवर पर फन्ने खां की बेबी ऐश्वर्या राय - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment