Showing posts with label Nikhil Advani. Show all posts
Showing posts with label Nikhil Advani. Show all posts

Saturday, 26 October 2019

Nora Fatehi के आइटम पर Rakul Preet का डाका Marjaavaan का Haiya Ho



निर्देशक मिलाप ज़वेरी (Milap Zaveri) की एक्शन रोमांस फिल्म मरजावां (Marjaavaan) का नया गीत हैया हो थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।  तनिष्क बागची (Tanishq Bagchi) द्वारा रीक्रिएट इस गीत को तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और जुबिन नौटियाल (Zubin Nautiyal) ने गया है। इस गीत का वीडियो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पर बनाया गया है।

निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म एक विलेन (२०१४) के पांच साल बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की नायक-खलनायक जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है।  इस फिल्म में दो नायिका अभिनेत्रियां तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं।  

हैया हो को देखते हुए, अनायास ही मिलाप ज़वेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) का दिलबर दिलबर गीत याद आ जाता है।  ऐसा लगता है, जैसे हैया हो गीत को, नोरा फतेही (Nora Fatehi) से छीन कर रकुल प्रीत को दे दिया गया है।  इस गीत की कोरियोग्राफी और सेट की सजावट से दिलबर दिलबर गीत बार बार याद आता है।  हैया हो का एक्शन से मिश्रण भी सत्यमेव जयते की चुगली करता है। 

ऐसा शायद फिल्म मरजावां के एक निर्माता निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) और निर्देशक मिलाप ज़वेरी होने के कारण हुआ है।  क्योंकि, सत्यमेव जयते को हिट बनाने में, नोरा फतेही के दिलबर दिलबर गीत का भी  बड़ा हाथ था।

क्या, सत्यमेव जयते की तरह मरजावां भी बड़ी हिट फिल्म साबित होगी ? या यह गीत दर्शकों में यह कसक पैदा करेगा कि काश ! रकुल प्रीत की जगह नोरा फतेही होती! लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि हैया हो गीत में रकुल प्रीत भी पर्याप्त सेक्सी लगी हैं। 

Sunday, 15 September 2019

बॉलीवुड में भाई-चारा


पिछले दिनोंबॉलीवुड में भाई-चारा दो ताजातरीन उदाहरण देखने को मिले. जॉन अब्राहम ने अपने दोस्त निखिल अडवाणी की रोमांस- एक्शन फिल्म मराजावान को अकेले रिलीज़ होने देने के लिएअपनी ८ नवम्बर को सोलो रिलीज़ हो रही फिल्म पागलपंथी की रिलीज़ की तारीख़ २२ नवम्बर कर केआयुष्मान खुराना की फिल्म बाला से मुकाबले में ला खडा किया. जॉन अब्राहम का यह दोस्ताना१२ साल पहले प्रदर्शित निखिल अडवाणी निर्देशित फिल्म जान ए मन से बना था. यह दोस्ताना सत्यमेव जयते और बाटला हाउस की सफलता के साथ पुख्ता हुआ. आगे भी यह भाईचारा सत्यमेव जयते २ और १९११ तक जारी रहेगा. बॉलीवुड के भाई-चारे का दूसरा उदाहरण सलमान खान और शाहरुख़ खान हैं. यों तो इनकी अदावत की खबरें कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में झगड़े के बाद से लगातार जारी हैं. लेकिनबीच बीच में इन दोनों का दोस्ताना भी देखने को मिलता रहता है. एक ऐसा ही भाईचारा इस ऐलान के साथ सुनने को मिला कि निर्देशक अली अब्बास ज़फरयशराज फिल्म्स के लिए एक एक्शन फिल्म शाहरुख़ खान के साथ बनाने जा रहे हैं. पिछले सालजीरो की बुरी असफलता के बादशाहरुख़ खान ने ख़ामोशी ओढ़ ली थी. बार बार ऐलान के बावजूद उनकी नई फिल्म का खुलासा नहीं हो सका. अब अली अब्बास ज़फर की फिल्म का ऐलान पुख्ता हुआ लगता है. यह वही अली अब्बास ज़फर हैंजिनको लेकर यह खबर थी कि वह ईद २०२० में रिलीज़ के लिए सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर ३ बना सकते हैं. मगरअली का शाहरुख़ खान के साथ फिल्म का फैसला चौंकाने वाला होने के बावजूद बॉलीवुड के खान भाईचारे का उदाहरण है. बिना सलमान खान की सहमति के अली अब्बास ज़फरशाहरुख खान के लिए कोई फिल्म लिख तक नहीं सकते थेनिर्देशित करना तो दूर की बात है. अब देखने वाली बात होगी कि अली अब्बास ज़फर की फिल्म से शाहरुख खान का करियर नई करवट ले पाता है या नहीं !

Thursday, 22 November 2018

छह फ़िल्में बनाएंगे जॉन अब्राहम, निखिल अडवाणी और भूषण कुमार


जॉन अब्राहम, निखिल अडवाणी और भूषण कुमार सफलता से लबरेज हैं।  सत्यमेव जयते  को मिली सफलता के बाद, इन तीनों में साथ फ़िल्में करने का आत्मविश्वास बढ़ा है। निखळ अडवाणी इस जॉइंट वेंचर के लिए फिल्मों के निर्देशन तो कर सकते हैं, बतौर निर्माता भी जुड़े हुए हैं।

तीन प्रोडक्शन हाउस छह फ़िल्में
जॉन अब्राहम अभिनीत बाटला हाउस इन तीनों की बतौर निर्माता पिछली फिल्म है। अब यह तीनों कुल मिला कर छह फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं।  इन फिल्मों को भूषण कुमार की  टी-सीरीज, जॉन अब्राहम की जेए एंटरटेनमेंट और मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी, और निखिल अडवाणी की एमे एंटरटेनमेंट करेंगे। इन फिल्मों में कुछ में जॉन अब्राहम बतौर एक्टर होंगे तो कुछ में सिर्फ बतौर निर्माता शामिल होंगे।

छह फ़िल्में पांच निर्देशक
इसी प्रकार से निखिल अडवाणी की भूमिका निर्माता और निर्देशक की होगी।  इन जॉइंट वेंचर की फिल्मों का निर्देशन करने के लिए गौरव चावला, समर शैख़, काशवी नायर और रंजीत तिवारी को चुना गया है। गौरव चावला निर्देशित हालिया रिलीज़ फिल्म बाज़ार को सफलता मिली है।  समर शैख़ ने, विद्या बालन अभिनीत फिल्म बॉबी जासूस (२०१४) का निर्देशन किया है। रंजीत तिवारी ने २०१७ में रिलीज़ फिल्म लखनऊ सेंट्रल का निर्देशन किया है।

काशवी नायर का डेब्यू
सिर्फ काशवी नायर का ही डेब्यू होना है। निखिल अडवाणी के शो पीओडब्ल्यू बंदी युद्ध के के कुछ एपिसोड निर्देशित किये हैं। वह पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन करेंगी। यह सभी फ़िल्में २०१९ और २० में शुरू होंगी।  


एपीक चैनल पर नागालैंड का सबसे बड़े त्योहार हॉर्नबिल - क्लिक करें 

Wednesday, 31 October 2018

मरजावां से बन रही है एक विलेन और सत्यमेव जयते की तिकड़ी


सत्यमेव जयते की बड़ी सफलता के बाद भूषण कुमार, निखिल अडवाणी और मिलाप झावेरी की तिकड़ी फिर एक साथ है। इनकी अगली फिल्म का टाइटल मरजावां होगा।

लेकिन, इस फिल्म में सत्यमेव जयते के जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी नहीं होंगे।


यह एक्शन से भरपूर, ढेरो ड्रामा और सवेंदनशीलता से भरी प्रेम कहानी है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि में मुंबई है।

इस फिल्म में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तारा सुतरिया को लिया गया है।

रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी उत्तेजनापूर्ण है। इस जोड़ी की पिछली फिल्म एक विलेन (२०१३) बड़ी हिट साबित हुई थी। संयोगवश, एक विलेन के संवाद मिलाप झावेरी ने ही लिखे थे।

फिल्म का नया चेहरा तारा सुतरिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ है।  मरजावां में तारा की भूमिका सिद्धार्थ की प्रेमिका की है। 

निखिल अडवाणी आगे बताते हैं, "मेरी कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट, मिलाप झावेरी के साथ पिछले दो सालों से इस फिल्म को विकसित कर रहे हैं । मुझे उम्मीद है कि मरजावां के साथ दर्शकों की हमसे उम्मीदें बढ़ेंगी ही। तो तैयार रहिये मिलाप झावेरी की शैली में प्यार और लालसा के साथ एक्शन, डायलागबाज़ी के लिए।"   



मिलाप झावेरी कहते हैं, "मेरी फिल्म सत्यमेव जयते तो बॉक्स ऑफिस से जैसा रिस्पांस मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। मैं टी-सीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ फिर से जुड़ कर बेहद उत्साहित हूँ।  यह मेरा पारिवारिक निर्माण है।"

मरजावां इस साल दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी।  इसकी रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर २०१९ तय की गई है।  


थाईलैंड में साँपों, नावों, चमगादड़ों और पालकियों के  साथ साथ  ठग्स - क्लिक करें 

Saturday, 22 September 2018

अब बटला हाउस में एनकाउंटर करेंगे जॉन अब्राहम !

अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम ने, आज अपनी अगली फिल्म बटला हाउस के निर्माण का ऐलान करते हुए फिल्म की रिलीज़ की तारीख १५ अगस्त २०१९ भी तय कर दी।

यह फिल्म १९ सितम्बर २००८ को, दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बटला हाउस में छुपे आतंकवादियों से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हुई थी तथा इस मुठभेड़  में घर में छिपे दो आतंकवादियों के मारे जाने के अलावा एक पुलिस अधिकारी मोहनचंद्र शर्मा भी मारे गए थे।

यह अपने समय का सबसे विवादित एनकाउंटर था। इस एनकाउंटर पर कांग्रेस के मंत्रियों ने अपनी  ही सरकार पर आरोप लगाए। कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गाँधी के इस कांड में मारे गये आतंकवादियों के लिए आंसू बहाने की खबरें भी सुर्ख हुई। इस मुठभेड़ की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा भी  जांच की गई और मुठभेड़ को सही पाया।

यह मामला ८ साल बाद, मुख्य अभियुक्त शहजाद को सज़ा के साथ ही ख़त्म हुआ।

इसी किस्से पर जॉन अब्राहम की फिल्म है।

परमाणु : द पोखरण स्टोरी के बाद, जॉन अब्राहम के साथ निखिल अडवाणी का यह दूसरे सहयोग है।  इस फिल्म को निखिल अडवाणी ने ही लिखा है और वह ही इसे निर्देशित करेंगे।

जॉन अब्राहम ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी  करते हुए ट्वीट किया, "हर कहानी के दो पहलू होते हैं। एक सही और दूसरा गलत।  लेकिन, क्या हो अगर सच और झूठ के बीच खिंची यह पतली रेखा धुंधली हो, काफी धुंधली !"

जॉन अब्राहम तथा दूसरे निर्माताओं की ट्वीट से ऐसा लगता है कि यह फिल्म उस ९५ मिनट चली मुठभेड़ की आठ साल तक चली लम्बी कहानी पर है।

इस कहानी को, निखिल अडवाणी और रितेश शाह पिछले तीन सालों से लिख रहे हैं। यानि आखिरी अदालती फैसले के बाद से।

इस फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।

अलबत्ता, जॉन अब्राहम फिल्म में पुलिस अधिकारी संजीव कुमार यादव की भूमिका करेंगे। यानि फिल्म के चरित्रों के नाम बदले हुए होंगे।  


जब बड़े गोविंदा के साथ नाचे छोटे वरुण शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें