चीन में फैली महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया को दहला रहा है। इस बीमारी
का शिकार ब्रितानी जासूस जेम्स बांड भी हो गया है। इस फिल्म का चीन में होने वाला
पब्लिसिटी टूर कैंसिल कर दिया गया है। फिल्म के प्रचारकों को भरोसा नही था कि यह
वायरस कब तक अपना असर दिखाता रहेगा।
क्रैग की
पांचवी और आखिरी बांड फिल्म
यहाँ बताते चलें कि जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई ३०
अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म मे जासूस जेम्स बांड की भूमिका
डेनियल क्रैग कर रहे हैं। वह पांचवी बार परदे पर बांड करैक्टर कर रहे हैं। नो टाइम
टू डाई उनकी आखिर बांड फिल्म है। इसलिए विश्व के दर्शकों में डेनियल क्रैग की
जेम्स बांड भूमिका वाली पांचवी और आखिरी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई का बेसब्री से
इंतज़ार है।
दूसरा बाज़ार
है चीन
चीन का बॉक्स ऑफिस,
मनोरंजन की दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। इसलिए फिल्म के निर्माता
नो टाइम टू डाई को अप्रैल में जोरशोर के साथ प्रीमियर कर रिलीज़ करना चाहते थे। इस
प्रीमियर में खुद डेनियल क्रैग, फिल्म की दूसरी प्रमुख स्टारकास्ट के साथ मौजूद
रहना चाहते थे। लेकिन, कोरोना
वायरस के प्रभाव की अनिश्चितता के कारण यह प्रीमियर कैंसिल कर देना पड़ा है। इससे
आशंका प्रकट की जा रही है कि चीन में नो टाइम टू डाई का कारोबार प्रभावित होगा।
बांड फिल्म
की यूनिवर्सल अपील
नो टाइम टू डाई की कहानी यूनिवर्सल अपील वाली है। आम तौर पर हर मिशन के
बाद, जेम्स बांड
खूबसूरत औरतों के साथ छुट्टियां बिताने निकल पड़ता है। इस फिल्म में भी बांड ऎसी ही
छुट्टियां बिताने के लिए जमैका में है। लेकिन, तभी उसका एक पुराना दोस्त उससे मिलने आता है
और उसे बताता है कि एक वैज्ञानिक का अपहरण
कर लिया गया है। उसे खोज निकलना है । यह अपहरण एक रहस्यमई आतंकी ने किया है। फिल्म
में इस आतंकी की कोई राष्ट्रीयता नहीं बताई गई है। इसी कारण से फिल्म सभी देशों की
साझी समस्या वाली फिल्म बन जाती है।
जापानी मूल
के निर्देशक फुकुनागा
नो टाइम टू डाई का निर्देशन
जापानी पिता की अमेरिकी संतान करी जोजी फुकुनागा ने किया है। फुकुनगा ने ही २०१७
में प्रदर्शित सुपरनैचरल हॉरर फिल्म इट का निर्देशन किया था। फिल्म में रामी मलिक
विलेन सफ़ीन तथा अभिनेत्री ली सेडॉक्स बांड की प्रेमिका और दोस्त डॉक्टर मैडेलिन
स्वानं की भूमिका में है। नो टाइम टू डाई भारत में एक दिन पहले १ अप्रैल को
प्रदर्शित हो रही है।
No comments:
Post a Comment