अभी २०२० अपने दूसरे महीने में है। लेकिन, बॉलीवुड ने
अपनी फिल्मों की तारीखों के हेरफेर और नई तारीखों के ऐलान के ज़रिये २०२१ की
महत्वपूर्ण तीखों पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। आमिर खान ने,
अक्षय कुमार से अनुरोध किया और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बच्चन पाण्डेय,
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के मुकाबले से हटा कर,
२०२१ के गणतंत्र दिवस वीकेंड यानि २२ जनवरी २०२१ तय कर दी। अब उनकी पीरियड
फिल्म बेल बॉटम २ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। लेकिन,
इससे पहले, १२ फरवरी को अक्षय कुमार,
निर्देशक आनंद एल राज की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुषराजा के
साथ दिखाई दे चुके होंगे। जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार
के साथ अपने चिरपरिचित टकराव को टालने के ख्याल से पहले ही फिल्म एक विलेन २ को ८
जनवरी २०२१ को रिलीज़ करने का ऐलान कर चुके थे। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और
किअरा अडवाणी भी हैं। मगर, दर्शकों के लिए २०२१ में सबसे ज्यादा
दिलचस्प होगा एक विलेन २ और आरआरआर का मुकाबला। एसएस राजामौली निर्देशित पीरियड
फिल्म आरआरआर भी ८ जनवरी को ही रिलीज़ होगी। यह फिल्म हिंदी,तमिल और
तेलुगु में बनाई जा रही। इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार जोड़ी रामचरण और जूनियर
एनटीआर के साथ बॉलीवुड से अजय देवगन और अलिया भट्ट भी है। सलमान खान ने १३ मई को
अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के ईद वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने की घोषणा कर रखी
है। अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल ५ के शुरू होने का कोई अधिकृत ऐलान
नहीं हुआ है। लेकिन, दिवाली वीकेंड ४ नवम्बर २०२१ को गोलमाल ५ के
लिए सुरक्षित माना जा रहा है। यहाँ दो तारीखों का जिक्र करना महत्वपूर्ण होगा। करण
जौहर ने दिल्ली के तख़्त के लिए दो भाइयों के बीच जंग की कहानी पर फिल्म तख़्त की
शूटिंग की तैयारी करते हुए फिल्म के २४ दिसम्बर २०२१ यानि क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़
करने की घोषणा की है। इस लिहाज से, फिलहाल,
करण जौहर ऐसे फिल्मकार बन रहे है, जिनकी दो
फ़िल्में साल का अंत और शुरुआत करेंगी। करण जौहर की शशांक खेतान और वरुण धवन और
जाह्नवी कपूर अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म मिस्टर लेले ०१ जनवरी २०२१ को रिलीज़ हो
रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 16 February 2020
शुरू हो गई बॉलीवुड में २०२१ की बुकिंग
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment