अक्षय कुमार ने, निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे
साइन कर ली है। काफी समय से, अक्षय कुमार
के आनंद एल राय की फिल्म में काम करने की ख़बरें थी। एक खबर यह भी थी कि फिल्म (उस
समय फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया था) में उनका कैमिया होगा तथा यह भी कि इस रोल
की एवज में उन्हें १२० करोड़ की फीस मंजूर की गई है। इन सब खबरों की पुष्टि तो नहीं
हो पाई थी। लेकिन, अब यह तय हो गया है कि अक्षय कुमार,
आनंद एल राय के निर्देशन में अतरंगी रे करेंगे। पिछले साल,
आनंद एल राय के तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ राँझना के बाद दूसरी बार फिल्म
करने की खबर थी। इस फिल्म में धनुष की नायिका सारा अली खान को बनाया गया था। तीसरी
भूमिका के लिए कलाकार की तलाश थी। जो अक्षय कुमार पर ख़त्म हुई है। इस फिल्म की
कहानी, किरदार आदि की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ
है। इतना ज़रूर मालूम हुआ है कि अतरंगी रे के निर्माता टी-सीरीज के भूषण कुमार के
साथ कलर येलो प्रोडक्शन्स के आनंद एल राय और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के अक्षय कुमार
होंगे। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। हिमांशु शर्मा को तनु वेड्स मनु
रिटर्न्स की कथा और संवाद के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। फिल्म
के नायक धनुष को तमिल फिल्म आदुकालम आडुकलम के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय
फिल्म पुरस्कार मिला था। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी फिल्म रुस्तम के लिए यह
पुरस्कार जीत चुके हैं। इस प्रकार से अतरंगी में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
विजेता साथ काम कर रहे हैं। फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग १ मार्च से शुरू हो जायेगी।
यह फिल्म वैलेंटाइन डे १४ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 10 February 2020
Sara Ali Khan के अतरंगी रे Akshay Kumar भी
Labels:
Akshay Kumar,
Sara Ali Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment