बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज़ से जनवरी का दूसरा
शुक्रवार फायदेमंद नज़र आने लगा है। पिछले साल, ११ जनवरी
२०१९ को प्रदर्शित विक्की कौशल की युद्ध फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बड़ी हिट साबित
हुई थी। इस साल भी, १३ जनवरी को प्रदर्शित अजय देवगन की
ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर २५० करोड़ से ज़्यादा कारोबार कर पाने
में सफल हुई। अगले साल, यानि ८ जनवरी २०२१ को एसएस राजामौली की
पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म की दक्षिण के सुपर
स्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर तथा बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट
के कारण तमिल, तेलुगु और हिंदी में बन रही फिल्म के
सुपरहिट होने की उम्मीद की जा रही है। हालाँकि, पिछले दो
सालों में जनवरी के दूसरे शुक्रवार को रिलीज़ फ़िल्में लगातार सफल होती गई है। लेकिन,
हमेशा से ऐसा नहीं होता था। दूसरे शुक्रवार प्रदर्शित होने वाली फिल्मों
में २०१० में सुष्मिता सेन की दूल्हा मिल गया और प्रियंका चोपड़ा की प्यार
इम्पॉसिबल, २०११ में धर्मेंद्र और सनी देओल की फिल्म
यमला पगला दीवाना फिर से के अलावा मुंबई मस्त कलंदर और टर्निंग ३०,
२०१२ में, घोस्ट, चालीस
चौरासी और साड्डा हक, २०१३ में इमरान खान और अनुष्का शर्मा की
फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला, प्यार में
ऐसा होता है और गंगुबाई, २०१५ में
अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की तेवर, २०१६ में
अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहम की वजीर और २०१७ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर
की ओके जानू और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हरामखोर असफल हुई थी। इस दौरान,
२०१४ में रिलीज़ माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन
शाह और अरशद वारसी की डेढ़ इश्किया असफल हुई तो नए चेहरों के साथ दिव्या खोसला
कुमार निर्देशित फिल्म यारियां हिट हो गई । इसी प्रकार से,
२०१८ में सैफ अली खान की कालकांडी और अनुराग कश्यप की मुक्काबाज़ फ्लॉप हुई
तो विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म १९२१ को ठीकठाक दर्शक मिल गए थे । २०१९ में,
जब उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सफल हुई थी, तब भी इसके
साथ प्रदर्शित तीन फ़िल्में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर,
इवनिंग शैडोज और बटालियन ६०९ फ्लॉप हो गई थी । इस साल भी,
तानाजी द अनसंग वारियर हिट हुई तो दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक फ्लॉप हो
गई थी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 16 February 2020
क्या सचमुच हिट हो जाती हैं दूसरे शुक्रवार रिलीज़ फ़िल्में
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment