अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, कई हिट
हिंदी फिल्मों की नायिका रही हैं। उनके हिस्से में असफल फ़िल्में भी आई हैं। लेकिन,
सफल फिल्मों की कतार ने असफलता के दाग को धो दिया है। यही कारण है कि उनकी
सफल पीकू के सामने तमाशा तथा पद्मावत की सफलता के सामने छपाक की असफलता कोई मायने
नहीं रखती है। लेकिन हॉलीवुड की ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज की सफल अभिनेत्री
दीपिका पादुकोण, जब तमिल फिल्म इंडस्ट्री तरफ जाती है तो
अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड दर्ज नहीं करा पाती। कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से अपने फिल्म
करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण तो तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के लिए शुभ
साबित नहीं होती। दीपिका पादुकोण ने, २०१४ में
प्रदर्शित कंप्यूटर एनिमेटेड एक्शन फिल्म कोचदैइयान में रजनीकांत के अपोजिट अभिनय
किया था। भारत की इस पहली फोटोरियलिस्टिक मोशन कैप्चर फिल्म में दीपिका ने एक
राजकुमारी की भूमिका की थी। अपने ढंग की अनोखी फिल्म कोचदैइयान,
बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकी थी। मगर, इस फिल्म से
पहले, २०११ में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण को
लेकर एक फिल्म का निर्माण शुरू हुआ था। राणा टाइटल से इस फिल्म में राणा की भूमिका
के लिए, रजनीकांत को अपने वजन को २० किलो तक घटाना
था। रजनीकांत ने इसे सफलतापूर्वक कम भी कर लिया। लेकिन इसके बाद रजनीकांत का स्वास्थ्य
गिरना शुरू हो गया। एक दिन की शूटिंग के बाद, उन्हें
हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। उनकी सर्जरी किये जाने की खबर भी सामने आई। उस समय
उनके स्वास्थ्य को देखते हुए ऐसा कहा जाने लगा था कि राणा,
रजनीकांत के करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है। रजनीकांत के साथ दीपिका
पादुकोण की यह फिल्म महँगा प्रोजेक्ट
थी। एरोस एन्टेराइनमेंट ने इस फिल्म का
बजट १५० करोड़ के करीब रखा था। दीपिका पादुकोण, रजनीकांत के
स्वस्थ होने तक राणा की शूटिगं अकेले ही करने के लिए तैयार थी। पर फिल्म की शूटिंग
रजनीकांत के स्वस्थ होने तक टाल दी गई । इरोस को उम्मीद थी कि रजनीकांत जल्द ठीक
होंगे और राणा की शूटिंग जल्द शुरू हो पाएगी। परन्तु,
ऐसा नहीं हो सका। राणा की बात ठंडी होती चली गई।
रजनीकांत ने राणा के ठन्डे बस्ते में जाने के बाद लिंगा,
कबाली, काला, पेट्टा,
२.० और दरबार जैसी फ़िल्में की हैं। उनकी १६८वी फिल्म की शूटिंग चल रही है,
लेकिन, इनमे से किसी में भी दीपिका पादुकोण नहीं
है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 10 February 2020
Rajinikanth के लिए अशुभ Deepika Padukone
Labels:
Deepika Padukone,
Rajanikanth,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment