Sunday 16 February 2020

Ludo के बाद Coolie no १ से पहले Black Widow



हॉलीवुड की फ़िल्में, अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बड़े पैमाने पर और बेधड़क बड़ी फिल्मों के सामने रिलीज़ हो रही हैं। २२ मई को, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, जब बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों सलमान खान की राधे और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब टकरा रही है । इसे त्रिकोणीय बना देगी विन डीजल की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ । मगर, इस टकराव से तीन हफ्ता पहले भारत के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाना शुरू कर देगी हॉलीवुड की फिल्म ब्लैक विडो । सोलो लेडी सुपर हीरो फिल्म ब्लैक विडो, अमेरिका में रिलीज़ से एक दिन पहले ३० अप्रैल को भारत में रिलीज़ होगी । यूएसएसआर की जासूसी संस्था केजीबी को पैदा होते ही सौंप दी गई नताशा रोमानोवा उर्फ़ ब्लैक विडो को सोवियत रूस के विघटन के बाद, सरकारी खतरे का सामना करना पड़ रहा है । सरकार उसे मार देना चाहती है । अपने अतीत से भागते हुए ब्लैक विडो आज के  न्यू यॉर्क में शील्ड के एजेंट के तौर पर काम कर रही है । इस में नताशा रोमानोवा से ब्लैक विडो के जन्म का कथानक भी देखने को मिलेगा । फिल्म की शुरुआत कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर के बाद के समय से होगी । फिल्म दर्शकों ने, अभी तक ब्लैक विडो को कभी आयरन मैन तो कभी कैप्टेन अमेरिका या कभी मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के दूसरे सुपर हीरो के साथ देखा है । ब्लैक विडो में नताशा अपनी शक्तियों का अकेले भी प्रदर्शन करेगी । इस फिल्म में भी अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ब्लैक विडो की भूमिका करेंगी । यह उनकी ब्लैक विडो के तौर पर पहली सुपर हीरो होगी । भारतीय दर्शकों के बीच ब्लैक विडो का क्रेज है । यह फिल्म के वितरक वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज अच्छी तरह से जानते हैं । इसीलिए फिल्म को एक दिन पहले हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भारत की चार दूसरी भाषाओँ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा । हालाँकि, इस ब्लैक विडो के लिए ख़ास मुकाबला नहीं । क्योंकि ब्लैक विडो, २४ अप्रैल को निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म लूडो की रिलीज़ के बाद तथा १ मई को डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर १ रिलीज़ से एक दिन पहले रिलीज़ हो रही है ।

No comments:

Post a Comment