Sunday 16 February 2020

Parasite नहीं पहली Korean film ?



३१ जनवरी २०२० को, एक कोरियाई फिल्म पैरासाइट रिलीज़ हुई थी । मशहूर कोरियाई फिल्म निर्देशक बोंग जून-हो निर्देशित ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म पैरासाइट की कहानी बेकारी से जूझ रहे किम परिवार - की-टेक, माँ चुंग-सुक, बेटा की-वू और बेटी की-जेओंग की है, जो पार्क परिवार की धनी और खूबसूरत बेटी डा-ह्ये को, अपनी बेकारी मिटाने के लिए अपने परिवार में शामिल करते हैं। लेकिन अजीब घटना में फसते चले जाते हैं। यह फिल्म ८ नवम्बर २९१९ को अमेरिका में अंग्रेजी सब-टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी। इस फिल्म को भारत में रिलीज़ करते हुए कहा गया कि यह फिल्म भारत में रिलीज़ होने वाली पहली कोरियाई फिल्म है। हालाँकि, वास्तविकता यह नहीं थी। पैरासाइट भारत में रिलीज़ होने वाली कोरियाई फिल्म ज़रूर है, लेकिन पहली कोरियाई फिल्म नहीं। इससे पहले, २०१६ में एक कोरियाई ज़ोंबी फिल्म ट्रेन टू बुसान रिलीज़ हुई थी। येंग संग-हो निर्देशित ट्रेन टू बुसान, इंग्लिश में डब कर, २१ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ की गई थी। इसके बावजूद पैरासाइट पहली कोरियाई फिल्म नहीं है। क्योंकि पैरासाइट, ओरिजिनल कोरियाई साउंड ट्रैक के बावजूद कोरियाई फिल्म ही है, पहली कोरियाई फिल्म नहीं । अलबत्ता, पैरासाइट को इस लिहाज़ से पहली कोरियाई फिल्म कहा जा सकता है कि इसे भारत के १५ शहरों में प्रमुखता के साथ  मुख्य शो देते हुए रिलीज़ किया गया। पैरासाइट के बारे में ख़ास बात यह है कि इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में श्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी का पुरस्कार मिल चुका है। ऑस्कर पुरस्कारों में भी यह फिल्म, बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म सहित ६ श्रेणियों में नामित किया गया है। इसे ऑस्कर द्वारा, कोरियाई फिल्मों को मान्यता के तौर पर देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment