अवेंजर्स एन्डगेम, हॉलीवुड फिल्मों के इतिहास की एक ऎसी फिल्म
बन गई है, जिसे हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म का दर्जा तो
प्राप्त है। लेकिन, वह ऎसी फिल्म भी है,
जो इतनी बड़ी बॉक्स ऑफिस सफलता के बावजूद हाल ही के ऑस्कर पुरस्कारों में
किसी भी श्रेणी का कोई पुरस्कार पाने में असफल हुई। अवेंजर्स एन्डगेम को ९२वे
ऑस्कर पुरस्कारों में सिर्फ बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स की श्रेणी में नामांकित किया
गया था। परन्तु, यह पुरस्कार
मिला युद्ध फिल्म १९१७ को।
सबसे ज्यादा ग्रॉस, ऑस्कर जीरो
अवेंजर्स एन्डगेम ने हाईएस्ट
ग्रासिंग फिल्म होने का रुतबा अवतार (२००९) से छीना है। जेम्स कैमरून अवतार ने २.
७८९ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।
अवेंजर्स एन्डगेम ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर२. ७९८का ग्रॉस कर अवतार को
दूसरे नंबर पर फेंक दिया। परन्तु, अवेंजर्स
एन्डगेम के विपरीत अवतार को ऑस्कर अवार्ड्स की
९ श्रेणियों में नामानिकित किया गया था।
यह फिल्म बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स, बेस्ट आर्ट
डायरेक्शन और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के पुरस्कार जीत पाने में सफल हुई।
अवतार से पहले टाइटैनिक
अवतार से पहले, हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म का खिताब जेम्स कैमरून की ही फिल्म टाइटैनिक (१९९७) के पास
था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड २.१८७ बिलियन
डॉलर का ग्रॉस किया था। टाइटैनिक को ऑस्कर पुरस्कारों की १४
श्रेणियों में नामांकित किया था। फिल्म ने ११ ऑस्कर अवार्ड्स जीते। इनमे
बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर के पुरस्कार भी शामिल थे।
२५ साल तक गॉन विथ द विंड
ऑस्कर पुरस्कारों में सबसे ज़्यादा ऑस्कर जीतने वाली गॉन विथ द विंड
है। १९३९ में प्रदर्शित इस फिल्म ने १०
ऑस्कर जीते थे। इस ऐतिहासिक रोमांस फिल्म
ने अपनी रिलीज़ के साथ में सबसे ज़्यादा ग्रॉस किया था। उसका यह रिकॉर्ड करीब २५ साल
तक कोई फिल्म नहीं तोड़ सकी थी। सात ऑस्कर जीतने वाली स्टार वॉर वार्स भी रिलीज़ के
साथ ग्रॉस की ५वी पायदान पर थी।
ईटी का कीर्तिमान ११ साल तक
ऑस्कर में ५ पुरस्कार जीतने वाली द
साउंड ऑफ़ म्यूजिक ( १९६५) की बॉक्स ऑफिस पर सफलता का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि यह फिल्म साढ़े चार साल
तक चलती रही। १९८२ में प्रदर्शित विज्ञान
फंतासी फिल्म ईटी ने ४ ऑस्कर पुरस्कार जीते थे। इस फिल्म ने आल टाइम हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म होने का अपने कीर्तिमान ११ सालों तक बनाए रखा।
तीन ऑस्कर वाली तीन और फ़िल्में
अवतार के अलावा, तीन अकादमी अवार्ड्स पाने वाली जुरैसिक
पार्क (१९८३), जॉज (१९७५) और द गॉडफादर (१९७२) भी अपने समय
की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फ़िल्में थी।
No comments:
Post a Comment