तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की तीन फ़िल्में,
पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। अजित कुमार के साथ निर्देशक शिवा की इन
फिल्मों वीरम, वेदलम और विश्वासम को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी। विश्वासम, १० जनवरी
२०१९ को प्रदर्शित हुई थी। उस समय यह खबर सुर्ख़ियों में थी कि जीरो के हीरो शाहरुख़ खान,
विश्वासम के हिंदी रीमेक में काम कर सकते हैं। निर्देशक शिवा ने उनसे
संपर्क किया था। बाद में यह खबर ठन्डे बस्ते में चली गई। आजकल,
इसके कन्नड़ रीमेक की खबरें हवा मे हैं। पिछले साल, निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार
के साथ एक फिल्म बच्चन पांडेय बनाये जाने का ऐलान किया था। इस फिल्म का निर्देशन हाउसफुल ४ के फरहाद सामजी
कर रहे हैं। उस समय इस फिल्म के अजित
कुमार की २०१४ में रिलीज़ तमिल फिल्म वीरम का ऑफिसियल हिंदी रीमेक बताया गया था। अब
यह दीगर है कि अक्षय कुमार ने इसे मौलिक
कथानक पर फिल्म बताया। लेकिन, खबरें अभी
भी वही है। जॉन अब्राहम को भी अजित की हिट फिल्मों की ज़रुरत है । वह अजित कुमार की
२०१५ की हिट फिल्म वेदलम के हिंदी रीमेक में अभिनय कर रहे हैं । इस एक्शन फिल्म का
निर्देशन रोहित धवन करेंगे । डेविड धवन के बेटे और वरुण धवन के भाई रोहित ने जॉन
अब्राहम के साथ फिल्म ढिशूम का निर्देशन किया था । इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक
टैक्सी ड्राईवर की भूमिका करेंगे । इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार होंगे । जॉन
अब्राहम के साथ भूषण कुमार की यह पांचवी फिल्म है । जॉन अब्राहम ने,
निर्माता भूषण कुमार की फिल्म सत्यमेव जयते और बाटला हाउस में अभिनय किया
था । वह भूषण कुमार की दो अन्य फिल्मों सत्यमेव जयते २ और एक विलेन २ में भी काम
कर रहे हैं। सत्यमेव जयते २ और आशिकी २ भी कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 16 February 2020
Ajith Kumar की फिल्मों के रीमेक में John Abraham और Akshay Kumar
Labels:
Ajith Kumar,
Akshay Kumar,
John Abraham,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment