जनवरी में, नेटफ्लिक्स ने चार ओरिजिनल फिल्मों फ्रीडम,
चोक्ड, एके वर्सेज एके और द अदर का ऐलान किया था।
इस फिल्म का निर्देशन विक्रमदित्य मोटवाने कर रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल एके
वर्सेज एके, फिल्म की स्टारकास्ट के कारण थोड़ा दिलचस्प
बन गया था। अपनी फिल्मों की असफलता से आहत
एक फिल्म निर्देशक को हिट फिल्म की तलाश है। वह के सफल स्टार की बेटी का अपहरण कर
लेता है। इधर फिल्म स्टार अपनी बेटी की तलाश में भटक रहा है,
वही दूसरी ओर वह निर्देशक इसकी साथ साथ शूटिंग भी करता जाता है। फिल्म में
प्रमुख भूमिकाये अनिल कपूर और अनुराग कश्यप कर रहे हैं। इन दोनों एक्टरों के शॉर्ट
नाम एके ही हैं। इससे दर्शकों में फिल्म
के प्रति उत्सुकता पैदा होना स्वाभाविक है। अब इस फिल्म में उत्सुकता का थोड़ा
ज़्यादा मसाला घोल दिया गया है। इसके फलस्वरूप फिल्म एके वर्सेज एके पारिवारिक
फिल्म भी बन जाती है। हाल ही में इस फिल्म से सोनम कपूर और हर्षवर्द्धन कपुर को भी
जोड़ा गया है। सोनम कपूर फिल्म अभिनेत्री होने के अलावा अनिल कपूर की बड़ी बेटी भी
हैं। उनकी छोटी बेटी रिया कपूर और सबसे छोटे हर्षवर्द्धन कपूर,
उनके के बेटे हैं। ख़ास बात यह है कि अनिल कपूर की रियल लाइफ दो बेटियां और
बेटा फिल्म में भी पिता, बेटी और बेटा बने हैं। हुआ न यह घरेलू
कारोबार !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 16 February 2020
एके वर्सेज एके में एके परिवार !
Labels:
खबर चटपटी

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment