Monday 10 February 2020

बॉलीवुड के करैक्टर एक्टरों पर कामयाब



शॉर्ट फिल्म अहमदावाद मा फेमस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हार्दिक मेहता की पहली पूरी लम्बाई की हिंदी फिल्म कामयाब का कथानक दिलचस्प है। इस फिल्म के कथानक के केंद्र में बॉलीवुड है। बॉलीवुड के करैक्टर आर्टिस्ट्स यानि चरित्र अभिनेताओं पर केंद्रित है यह फिल्म। हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाये करने वाले कलाकारों की मुफलिसी और संघर्ष पर इस फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में है। लेकिन, ख़ास है इन चारों के किरदारों के साथ अवतार गिल, गुड्डी मारुती, विजु खोटे, लिलिपुट, मनमौजी और अनिल नागरथ को उन्ही के करैक्टर एक्टर अवतार में पेश करना। एक संघर्षशील एक्स्ट्रा के बड़ी ऊंचाई छूने की कहानी के साथ संघर्षशील चरित्र अभिनेताओं को देखना अपने आप में दिलचस्प होगा। यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा बटोर चुकी है। कामयाब के निर्देशक हार्दिक मेहता, इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफ़ज़ाना का निर्देशन कर रहे हैं। रूही अफ़ज़ाना में राजकुमार राव के साथ जाह्नवी कपूर दोहरी भूमिका में नज़र आएँगी। हार्दिक मेहता की फिल्म कामयाब, जहाँ ६ मार्च को प्रदर्शित होगी, वहीँ रूही अफ़ज़ाना १७ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।

No comments:

Post a Comment