Showing posts with label Gajraj Ravo. Show all posts
Showing posts with label Gajraj Ravo. Show all posts

Monday 15 July 2019

Ayushman Khurana के साथ Gajraj Rao और Neena Gupta




आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म बधाई हो में असावधानीवश बच्चा पैदा करके, आयुष्मान खुराना के किरदार को शर्मिंदा करने वाली गजराज राव (Gajraj Rao) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की जोड़ी, कुछ ज़्यादा सावधान रहेगी।

आयुष्मान खुराना की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान की सीक्वल फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में नीना गुप्ता और गजराज राव फिर आयुष्मान खुराना के साथ होंगे।

यह फिल्म समलैंगिक संबंधों का अनोखा चित्रण करने वाली बताई जा रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक समलैंगिक पुरुष की भूमिका करेंगे। फिल्म में उनका साथी, बरेली की बर्फी के राजकुमार राव (Rajkumar Rao) हो सकते हैं।

गजराज राव और नीना गुप्ता ने, बधाई हो में आयुष्मान खुराना के पिता-माँ की भूमिका की थी। शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में इसका दोहराव हो सकता है।

निर्माता आनंद एल राय की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया था। मगर, फिल्म के सीक्वल के निर्देशन का भार हितेश केवल्य (Hitesh  Kewalya) को सौंपा गया है। 

हितेश ने, शुभ मंगल सावधान को लिखा था। सीक्वल फिल्म को भी हितेश ने ही लिखा है। वह एक शार्ट फिल्म का निर्माण कर चुके हैं।

हालाँकि, शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना का किरदार एक समलैंगिक का है । लेकिन फिल्म में टीवी सीरियल रज़िया सुल्तान की रज़िया सुल्तान और सुर्यपुत्र कर्ण की द्रौपदी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthi) को शामिल कर स्त्री- पुरुष रोमांस की गुंजाईश रखी गई । 


Thursday 27 December 2018

हीरो की टक्कर में ५ सपोर्टिंग


बहुत सी ऎसी फ़िल्में थी, जिनमे नायक और नायिका के अलावा छोटी भूमिका में ही  सही, सपोर्टिंग एक्टर्स ने अपना प्रभाव छोड़ा।  इन सह कलाकारों ने अपनी फिल्म के मुख्य चरित्र को ओवरशैडो नहीं किया, बल्कि मज़बूती प्रदान की। 



पद्मावत के मलिक कफूर जिम सरभ
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की क्रूरता में रंग भरता था, उसके गुलाम मलिक कफूर का चरित्र।  इस भूमिका को अभिनेता जिम सरभ ने अंजाम दिया था।  वह बेहद सहज ढंग से अपनी क्रूरता को अंजाम दे रहे थे। 


रेड के ताऊजी सौरभ शुक्ल
राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड चरित्रों पर गढ़ी गई फिल्म थी।  फिल्म में अजय  देवगन ने एक आय कर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका की थी।  अजय देवगन की अभिनय प्रतिभा बेजोड़ है।   लेकिन,फिल्म में अपनी सहज दुष्टता से सपोर्ट कर रहे थे रहे थे, नेता रामेश्वर सिंह उर्फ़  ताऊजी की भूमिका से सौरभ शुक्ला।  अगर सौरभ न होते तो इस  फिल्म को इतना उभार नहीं मिल पाता। 


संजू के कमली विक्की कौशल
विक्की कौशल  ने, संजू की कमली की भूमिका से पहले, आलिया भट्ट की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म राज़ी में सहमत के पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी पति की भूमिका से प्रभावित किया था।  संजू में तो जैसे उनका किरदार  छा गया था।  वह फिल्म में रणबीर कपूर के संजू को सपोर्ट करते हुए, दर्शकों की सहानुभूति दिलवाते थे। 


बधाई हो की प्रियंवदा नीना गुप्ता
बेशक, बधाई हो के १०० करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए आयुष्मान खुराना को क्रेडिट दिया जा रहा है। लेकिन, क्या उन्हें इतना क्रेडिट मिल पाता अगर उनकी रील लाइफ माँ प्रियम्वदा गर्भवती न हो जाती।  इस भूमिका को परदे पर नीना गुप्ता ने किया था।  उनकी आँखों और चेहरे से झलकती उनकी बेबसी और शर्मिंदगी काबिले तारीफ थी।


बधाई हो के जीतेन्दर कौशिक गजराज राव
गजराज राव को खुद को साबित करने में २४ साल लग गए। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन में  बहुत छोटी भूमिका  से हुआ था।   उन्हें सही मौक़ा मिला फिल्म बधाई हो के जीतेन्दर की भूमिका से।  यह व्यक्ति खुद को असहाय, शर्मिंदा और पश्चाताप में डूबा महसूस करता है, जब उसकी बीवी के गर्भवती होने की खबर घर से मोहल्ले तक फ़ैल जाती है।  छोटे शहर के लिहाज़ से तो यह  बहुत शर्मिंदा करने वाला काम था।   गजराज राव के सहज अभिनय ने इस भूमिका को बेहद प्रभावशाली बना दिया।  

बॉलीवुड डेब्यू : स्टार किड्स का जलवा - क्लिक करें