Tuesday, 11 June 2019

Emraan Hashmi को फर्स्ट टाइम का सहारा !


गैंगस्टर एक्टर इमरान हाशमी अपने सीरियल किसर इमेज से तो बाहर आ चुके हैं। लेकिन, अभी उन्हें खुद को स्थापित करना है।  लगातार असफल फिल्मों से जूझ रहे इमरान हाश्मी ने टाइगरस और व्हाई चीट इंडिया जैसी हट कर फिल्मों में काम किया। लेकिन, यह  फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी। अब वह फर्स्ट टाइम का सहारा ले रहे हैं।


अभी तक, विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt), अनुराग बासु (Anurag Basu), मोहित सूरी (Mohit Suri), कुणाल देशमुख (Kunal Deshmukh), मिलन लुथरिया (Milan Lutharia), आदि निर्देशकों की फिल्मों में नज़र आने वाले इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) अब पहली बार दूसरे निर्देशकों के साथ भी फ़िल्में कर रहे हैं। वह गैंगस्टर फिल्मों के उस्ताद संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की एक गैंगस्टर फिल्म करने जा रहे हैं। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। इस फिल्म में, बॉम्बे के मुंबई बनने की दास्तान है।


इमरान हाशमी (Emran Hashmi) पहली बार संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) के निर्देशन में काम करेंगे।  वह पहली बार, जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगे। जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता के साथ ज़िंदा (Zinda) और शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala) जैसी फ़िल्में की हैं। संजय गुप्ता की पिछली फिल्म काबिल (Kaabil), हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ थी।


इससे पहले, इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) ने एक फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी साइन की है। रूमी जाफरी (Rumi Jafferi) निर्देशित फिल्म चेहरे (Chehare) रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म है।  इमरान हाश्मी पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और रूमी के निर्देशन में फिल्म कर रहे हैं। रूमी जाफरी ने अमिताभ बच्चन के लिए ओह माय गॉड (Oh My God) जैसी फिल्म का निर्देशन किया है।


इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड (Bard of Blood) भी कर रहे हैं। इस सीरीज मे इमरान, पूर्व भारतीय जासूस की भूमिका कर रहे हैं, जो अब इंग्लिश टीचर बन गया है । लेकिन, उसे बलूचिस्तान में क़ैद ५ भारतीयों को छुड़ाने के मिशन पर जाना पड़ता है। इस सीरीज में रोमांचक एक्शन हैं।


अभी तक, इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की इमेज पर फ़िल्में बनाई जाती थी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि वह अपनी इमेज से हट, भिन्न इमेज वाली फ़िल्में कर रहे हैं। चूंकि, यह फ़िल्में कथ्य पर आधारित है, इसलिए इन्हे दर्शकों को पसंदगी मिलने की पूरी संभावना है। हो सकता है ऎसी ही किसी फिल्म में इमरान हाश्मी भी क्लिक कर जाएँ। यह दोनों ही फ़िल्में २०२० में रिलीज़ होंगी।
  

No comments: