Showing posts with label हॉरर. Show all posts
Showing posts with label हॉरर. Show all posts

Tuesday, 25 August 2020

२०२१ में द एक्सॉर्सिस्ट रिबूट


हॉरर सीरीज द एक्सॉर्सिस्ट की वापसी होने जा रहे है।  फिल्म निर्माण कंपनी मॉर्गन क्रीक एंटरटेनमेंट के स्टूडियो में  इस फिल्म के रिबूट पर काम चल रहा है।  यह रिबूट फिल्म २०२१ में रिलीज़ होगी।  लेकिन, इसकी रिलीज़ किसी ओटीटी प्लेटफार्म से नहीं, बल्कि  सिनेमाघरों में प्रदर्शित कर की जाएगी।  अलबत्ता, रिबूट फिल्म का विवरण जारी नहीं किया गया है कि फिल्म में अभिनय कौन करेगानिर्देशन किसका होगा !

कैसी होगी रिबूट फिल्म !

इसलिए, यह पता लगना थोड़ा मुश्किल हो रहा है कि रिबूट फिल्म किस प्रकार से बनाई जाएगी। अर्थात अभी यह साफ़ नहीं है कि रिबूट फिल्म पूरी तरह से रिबूट होगी या एक्सॉर्सिस्म किसी नई कहानी में शामिल होगा। अगर यह फिल्म पूरी तरह से रिबूट नहीं होगी तो इसका स्वरुप क्या होगा? यह किस प्रकार से और कितनी मूल कहानी और चरित्रों से सम्बन्ध रखेगी !

१९७३ में द एक्सॉर्सिस्ट

परदे पर एक्सॉर्सिस्ट की शुरुआत, १९७३ में निर्देशक विलियम फ़्रिएडकिन की विलियम पीटर ब्लाट्टी की कहानी पर फिल्म द एक्सॉर्सिस्ट से हुई थी।  युवती रेगन अजीबोगरीब हरकते करने लगती है। घबराई माँ उसे स्थानीय पादरी के  पास ले जाती है।  पादरी सुझाव देता है कि एक एक्सपर्ट से एक्सॉर्सिस्म करवाया जाए। इस फिल्म  दो सीक्वल १९७७ और १९९० मे प्रदर्शित हुए। १४ साल बाद एक्सॉर्सिस्ट द बेगिनिंग और डोमिनियन रिलीज़ हुए।  फॉक्स ने टीवी सीरीज द एक्सॉर्सिस्ट का निर्माण भी किया।

दो ऑस्कर पुरस्कार

हॉलीवुड में हिट फिल्मों के रिबूट और रीमेक बनाये जाते रहे हैं। लेकिन, इनमे से कोई भी मूल फिल्म की बराबरी नहीं कर पाए।  द एक्सॉर्सिस्ट के  १९७७  और २००४ के सीक्वल भी न तो बहुत सफल हुए, न समीक्षकों द्वारा सराहे गए।  मगर,   मूल फिल्म एक्सॉर्सिस्ट (१९७३) को बॉक्स ऑफिस  पर १२ मिलियन डॉलर  के  बजट  की एवज में ४२८ मिलियन डॉलर का कारोबार कर पाने में भी सफलता मिली।  इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कारो में श्रेष्ठ पटकथा रूपांतरण और श्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण का पुरस्कार मिला।  क्या रिबूट फिल्म इसकी बराबरी कर पाएगी ?

Monday, 28 October 2019

The Grudge का ट्रेलर


Monday, 7 October 2019

Ghost की हत्यारी आत्मा !


सुपरहिट हॉरर फिल्म राज़ (२००२) के बावजूद, लेखक निर्देशक विक्रम भट्ट ने लम्बे समय तक हॉरर का रुख नहीं किया। इस बीच वह, थ्रिलर, क्राइम थ्रिलर, एक्शन कॉमेडी, रोमांस, आदि जॉनर में फ़िल्में बनाते रहे। हॉलीवुड की फिल्मों की रीमेक दर्जन भर इन हिंदी फिल्मों में से ज़्यादातर असफल हुई। इसके बाद, विक्रम भट्ट ने एक बार फिर हॉरर जॉनर की ओर रुख किया। हॉलीवुड की क्लासिक हॉरर फिल्म द एक्सॉर्सिस्ट से प्रेरित फिल्म १९२० हिट हुई थी । बाद में, १९२० सीरीज के अंतर्गत १९२० ईविल रिटर्न्स, १९२० लंदन और १९२१ बने। विक्रम भट्ट की हॉरर शैली को दर्शक काफी पसंद करते हैं। विक्रम भट्ट ने भी, इस शैली के प्रति अपने जुनून को अपनी हर एक फिल्म में प्रदर्शित किया है। अपने फिल्मांकन और संवादों से दर्शकों को झकझोरने के लिए भट्ट के पास कमाल के हॉरर आइडियाज़ होते है। राज़ के बाद, १९२० सीरीज की फ़िल्में तथा शापित, हॉन्टेड ३डी, डेंजरस इश्क़, राज़ ३डी, क्रिएचर ३डी और राज़ रिबूट के बाद अब घोस्ट इसका प्रमाण है । यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। करण खन्ना पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है, लेकिन वह कहता है कि उसकी पत्नी की हत्या किसी आत्मा ने की है। विक्रम भट्ट को फिल्म की कहानी का विचार अख़बार की उस खबर को पढ़ कर आया, जिसमे एक ब्रितानी अदालत द्वारा आत्मा के ट्रायल की अनुमति दी थी। कुल मिला कर यह एक शैतान की ऐसी भयावह कहानी है, जो आपको सदमे और भय से भर देगी। यह फिल्म, उनकी पहले की घोस्ट फिल्मों से  कुछ अधिक डरावनी फिल्म है। यह आपको उत्तेजित करती है, डराती है। यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक आने के लिए मजबूर कर देगी। पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है । यह ट्रेलर इस बात का सबूत है कि विक्रम भट्ट के हॉरर का जादू दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जा सकता है, जहाँ हर चीज़ का डर होता है।   


  

Monday, 10 June 2019

इस वीरान जहाज में 'BHOOT' है !


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) और उनके धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) ने ऐलान किया कि वह शशांक खेतान (Shashank Khaitaan) के साथ मिल कर दो हिस्सों में एक हॉरर फिल्म (Horror Film) बना रहे हैं, जिसका नाम भूत: पार्ट वन द हांटेड शिप (Bhoot: Part 1 The Haunted Ship) रखा गया है। इस फिल्म से भानु प्रताप सिंह (Bhanu Prtap Singh) का बतौर निर्देशक प्रवेश हो रहा है। यह फिल्म समुद्र मे खड़े पानी के भूतिया जहाज की कहानी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कर रहे हैं। फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की ख़ास मेहमान भूमिका है। यह फिल्म १५ नवम्बर को रिलीज़ होगी।


इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Producitons) और करण जौहर (Karan Johar) की पहली हॉरर फिल्म बताया जा रहा है। जबकि वास्तव में कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम और कल हो न हो के बाद करण जौहर ने २००५ में जिस काल (Kaal) फिल्म का निर्माण किया था, वह एक नेचुरल हॉरर फिल्म (Natural Horror film) थी। जंगल में शिकार पर गए कुछ लोगों के एक के बाद एक गायब होते जाने की इस कहानी में अजय देवगन (Ajay Devgan), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), जॉन अब्राहम (John Abraham), एषा देओल (Esha Deol) और लारा दत्ता (Lara Dutta) जैसी बड़ी स्टार कास्ट थी।


वैसे सच यह है कि भूत, निर्देशक भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) के अलावा उरी और संजू के सह नायक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पहली हॉरर फिल्म है। यह फिल्म भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की भी पहली हॉरर फिल्म है। यह बॉलीवुड की भी पहली ऎसी फिल्म होगी, जिसमे एक जहाज को भूतिया दिखाया गया है।


दरअसलBhoot: Part 1 The Haunted Ship की कहानी हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित है। स्टीव बेक निर्देशित Ghost Ship (२००२) की कहानी भी भूत ग्रस्त जहाज की थी। एक जहाज पर, सिर्फ २० मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने नकार दिया था। इसके बावजूद फिल्म ने ६८.३ मिलियन डॉलर का कारोबार किया। इस फिल्म के पहले सीन को हॉरर फिल्मों के इतिहास का सबसे बढ़िया सीन बताया गया।


हालाँकि, बॉलीवुड ने बहुत सी भूत फ़िल्में बनाई हैं, लेकिन खालिस भूत टाइटल साथ पहली बार कोई फिल्म रामगोपाल वर्मा ने बनाई थी। फिल्म Bhoot (२००३) में अजय देवगन (Ajay Devgan), उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar), रेखा (Rekha), नाना पाटेकर (Nana Patekar), तनूजा (Tanuja)आदि की मुख्य भूमिकाये थी। वर्मा ने इस फिल्म का सीक्वल भूत रिटर्न्स (Bhoot Returns) भी बनाया था ।


वैसे भूत टाइटल वाली फिल्मों में भूत बंगला (Bhoot Bangla) और घोस्ट (Ghost) ही उल्लेखनीय हैं। देवेन वर्मा (Deven Verma) और काजल किरण (Kajal Kiran) की फिल्म भागो भूत आया (Bhaago Bhoot Aaya) (१९८५) में अशोक कुमार (Ashok Kumar) ख़ास भूमिका में थे।

Thursday, 9 May 2019

Tamanna Bhatia की ख़ामोशी !


बाहुबली (Bahubali) के पहले हिस्से मेंबाहुबली को भी ललकारने वाली और धुंआधार तलवारबाज़ी का प्रदर्शन करने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) अब ख़ामोशी ओढ़ने जा रही है।

उनका यह खामोश रूपचाकरी टोलेटी (Chakri Toleti) की ३१ मई को रिलीज़ होने जा रही हॉरर फिल्म ख़ामोशी (Khamoshi) में देखने को मिलेगा। चकरी टोलेटी ने हिंदी फिल्म वेलकम टु न्यू यॉर्क का निर्देशन किया था।

इस फिल्म में तमन्ना (Tamannah Bhatia) एक गूंगी-बहरी लड़की की भूमिका में है। तमन्ना भाटिया की अब तक की फिल्मों के लिहाज़ सेख़ामोशी में तमन्ना की भूमिका बिलकुल अलग और चुनौतीपूर्ण है।

फिल्म में प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी हैं। लेकिनवह फिल्म में तमन्ना के नायक नहीं, बल्कि यहाँ उनका खल रूप नज़र आएगा। इस फिल्म में भूमिका चावला (Bhumika Chawla) और मुरली शर्मा (Murli Sharma) की भूमिकाये भी हैं।


तमन्ना को सपोर्ट करने के लिएउनके बाहुबली प्रभाष (Prabhash) भी मेहमान भूमिका में होंगे।

इस फिल्म की शूटिंग में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है । खबर थी कि फिल्म को ८के कैमरा से शूट किया गया है । इस कैमरा तकनीक से हॉलीवुड की फिल्म गार्डियन्स ऑफ़ गैलेक्सी २ (Guardians of The Galaxy 2) को शूट किया गया था । इस प्रकार से ख़ामोशी इस तकनीक से शूट होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाती है 

फिल्म का निर्माण Pooja Films के लिए वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने किया है । पिछले दिनों खबर थी कि वाशु भगनानी फिल्म के शूट से खुश नहीं है।  इसलिए उन्होंने फिल्म रीशूट करने का निर्णय लिया है।   


 तमिल फिल्म Comali में Jayam Ravi के ९ लुक- क्लिक करें 

Monday, 5 November 2018

क्या अमावस से डरा पाएगी नरगिस फाखरी ?


तोरबाज़ और अमावस में नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी के पास इस समय दो फ़िल्में हैं।  एक फिल्म, ५९ साल के संजय दत्त के साथ तोरबाज़ है।  इस फिल्म में वह अफगानिस्तान में शरणार्थी बच्चो की देखभाल करने वाली एक एनजीओ की कार्यकर्ता बनी है। दूसरी फिल्म में वह दर्शकों को डराएंगी।  इस फिल्म का टाइटल अमावस है।  इस फिल्म का निर्देशन १९२० ईविल रिटर्न्स, रागिनी एमएमएस २ और अलोन के निर्देशक भूषन पटेल कर रहे हैं।  नरगिस ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक हेलोवीन डे पर जारी किया।  इस फिल्म में, नरगिस के नायक सचिन जोशी हैं।  वह भी फ्लॉप एक्टर हैं।  क्या दो फ्लॉप एक्टर मिल कर एक हिट फिल्म दे सकेंगे


थर्टी प्लस की एक्ट्रेस नहीं कर पाती रॉक !
क्या सचमुच नरगिस फाखरी की फिल्म अमावस हिट होगी कभी ऑन स्क्रीन थर्टी प्लस का हीरो ही अच्छा लगता है।  यह साबित किया था अभिनेता जीतेन्द्र ने।  उनकी फिटनेस को देखते हुए ही, उन्हें एनर्जी कैप्सूल थर्टी प्लस कैप्सूल के प्रचार के लिए चुना गया था।   लेकिन, थर्टी प्लस की हीरोइन दर्शकों को रास आएगी, नहीं कहा जा सकता।  नरगिस फाखरी ने, थर्टी प्लस में यानि ३१ साल की उम्र में, २८ साल के रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू किया था।  इस फिल्म को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी।  दर्शकों को, हीरो से ३ साल बड़ी नरगिस फाखरी भी पसंद नहीं आई थी।  नरगिस के खाते में मद्रास कैफ़े, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, अज़हर, हाउसफुल ३ और बैंजो जैसी फ़िल्में की।  इनमे से ज़्यादा फ्लॉप हुई।  जो हिट हुई, उनके लिए नरगिस को कोई क्रेडिट नहीं मिला।


संवादों का अखरोट तोड़ने वाली नरगिस
ख़ास बात यह रही कि नरगिस फाखरी इन सभी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा की छाप छोड़ पाने में भी नाकामयाब रही थी।  अमेरिका में जन्मी और पली-बढ़ी नरगिस के लिए अच्छी तरह से हिंदी-उर्दू बोल लेना, कमज़ोर दांत वाले व्यक्ति के लिए अखरोट तोड़ने के सामान था।  यही कारण था कि रणबीर कपूर की इस नायिका को फिल्मों के टोटे पड़ गए। 


केदारनाथ और जीरो के बीच सैंडविच अमावस
परन्तु, अमावस की सफलता के आड़े, नरगिस फाखरी का अभिनयहीन होना या अच्छी हिंदी न बोल पाना, नहीं आएगा।  अमावस १४ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  ७ दिसंबर को, सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो रही है।  २१ दिसंबर को शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो रिलीज़ होगी। अमावस इन दो फिल्मों के बीच फंस कर सैंडविच बन जायेगी।


हॉरर है पसंदीदा !
लेकिन, हॉरर फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग है।  यह वर्ग रोमांटिक या कॉमेडी फिल्म देखना नहीं चाहता।  इसका पसंदीदा जॉनर हॉरर है।  यह वर्ग नरगिस की हॉरर फिल्म अमावस को देखेगा।  बावज़ूद इसके कि इसकी नायिका नरगिस फाखरी को अभिनय नहीं आता, ठीक से संवाद बोलने नहीं आते।  हॉरर फिल्म की नायिका का इन दोनों चीज़ों से ख़ास सरोकार नहीं होता। क्योंकि, फिल्म का सारा दारोमदार हॉरर पर होता है। भूषन पटेल तो किसी नॉन एक्ट्रेस से भी भय निकलवा लेते हैं।

भारत और बाटला हाउस में नोरा फतेही - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 11 August 2018

एक और डरावनी फिल्म सिंड्रेला में राय लक्ष्मी

हिंदी फिल्म अकीरा और जूली २ में अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित करने वाली साउथ की फिल्म अभिनेत्री राय लक्ष्मी, दक्षिण की तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काफी व्यस्त हैं।

उन्होंने, अभी अपनी तमिल हॉरर फिल्म नीया २ की शूटिंग ख़त्म की ही है कि उन्हें एक दूसरी हॉरर फिल्म सिंड्रेला मिल गई है।  इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में सिंड्रेला की भूमिका लक्ष्मी राय ही कर रही है।

बताते हैं कि फिल्म सिंड्रेला में उनके तीन अलग अलग रोल हैं। इसी फिल्म में वह एक बैंड की रॉकस्टार और एक आया की भूमिका कर रही हैं।

इन तीनों भूमिकाओं में उनके लुक बिलकुल अलग अलग हैं।

सिंड्रेला के निर्देशक वीनू वेंकेटेश की यह पहली फिल्म है।

राय लक्ष्मी की आगामी तेलुगु फिल्म एक हत्या रहस्य फिल्म है, जो आरुषि तलवार हत्या कांड से प्रेरित है।

लक्ष्मी को अपनी मलयालम फिल्म, माम्मूटी के साथ ओरु कुट्टनादन ब्लॉग की रिलीज़ का इंतज़ार है। 
कन्नड़ फिल्म झाँसी में वह एक महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही हैं।

ग्रामीण पृष्ठभूमि पर तेलुगु फिल्म वेयर इज द वेंकेट लक्ष्मी दसहरा में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन नवोदित किशोर कुमार कर रहे हैं।  


सोनाक्षी सिन्हा ने की इंडियन आइडल के दर्शकों नेत्रदान की अपील - क्लिक करें 

Thursday, 9 August 2018

'स्त्री' नोरा फतेही की देहाती कमरिया

नोरा फतेही तो आइटम सांग्स के लिए सुरक्षित कर ली गई है । फिल्म चाहे बॉलीवुड की हो या साउथ की, आइटम सांग उनके साथ हमेशा जुड़ा रहा है। 

आगामी फिल्म सत्यमेव जयते में उनका बेली डांस नंबर दिलवर दिलवर लोकप्रिय हो चुका है ।अभी उनकी यह फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन एक दूसरी आगामी फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर फिल्म स्त्री का आइटम चर्चा में आ गया है । 

इस फिल्म का कमरिया गीत एक देहाती पृष्ठभूमि वाला गीत है । नोरा इस गीत में राजकुमार राव, अपरशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ नृत्य कर रही है। 

यह, नोरा के अब तक के अति आधुनिक गीतों से बिलकुल अलग देहाती प्रभाव वाला है । इस गीत में नोरा की पोषक तड़क भड़क वाली पोशाकों से बिलकुल अलग, बेहद मामूली है । फिल्म में नोरा का किरदार देहाती लड़की वाला, मगर दिलेर है । यह एक भोपाली किरदार है । 

जब गीत के बारे में नोरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कमरिया को बड़े शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है । विडियो का कांसेप्ट ताज़गी भरा है । 

ऐसा नृत्य मैंने पहले कभी नहीं किया । वेशभूषा बड़ी विचित्र है । मैंने जो साड़ी पहनी है, वह मेरी कमर और स्नीकर्स और स्वेटर के साथ बाँधी गई है । मेरे बाल बिखरे हुए हैं । मैं पूरे गाने में देहाती जैसी लगी हूँ । 

मुझे इस गीत को राजकुमार (राव), अपरशक्ति (खुराना) और अभिषेक (बनर्जी) के साथ करने में बड़ा मज़ा आया । मैं इस गीत को दर्शकों के देखने का इंतज़ार कर रही हूँ । 

नोरा कहती है, “पिछले जन्म में मैं ज़रूर देहाती रही हूंगी । तभी तो मैं इसे विश्वसनीय तरीके से कर पाई ।"

कमरिया गीत को आस्था गिल, सचिन संघवी, जिगर सरैया और दिव्य कुमार ने गया है। संगीत  सचिन जिगर का है।

नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म भारत की स्टारकास्ट में शामिल कर ली गई हैं । फिल्म में उनका लातीनी किरदार है . वह भारत के माल्टा शिड्यूल में शामिल होंगी ।

पाखी को सेंसर प्रमाण पत्र नहीं ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 11 December 2017

१९२० के लन्दन में फिर जा पहुँची १९२१

निर्देशक विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म १९२१ का ट्रेलर पिछले दिनों  रिलीज कर दिया गया । फिल्म की मुख्य भूमिका में ज़रीन खान और करण कुन्द्रा के साथ अनुपम खेर हैं । विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित और लिखित १९२१, उनकी २००८ में शुरू १९२० फ़्रेंचाइज़ी की चौथी फिल्म है । पहली फिल्म १९२० (१२ सितम्बर २००८) की कहानी रजनीश दुग्गल, अदा शर्मा और अँजुरी अलघ तथा भुतहा बंगले के इर्दगिर्द बुनी गयी थी । कम बजट की इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी । २०१२ में १९२०-ईविल रिटर्न्स रिलीज हुई । फिल्म के निर्माता विक्रम भट्ट ज़रूर थे । लेकिन, निर्देशन भूषण पटेल ने किया था । फिल्म की स्टारकास्ट भी पूरी तरह से बदली हुई थी । विक्की आहूजा, पिया बाजपेयी, शरद केलकर,  आफ़ताब शिवदसानी और विद्या मलवाडे मुख्य स्टार कास्ट में शामिल नाम थे । इस फिल्म का पहली फिल्म से कोई सरोकार नहीं था, सिवाय सन १९२० के । फ़्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म १९२०- लन्दन (२०१६) के भी निर्देशक और स्टार कास्ट बिलकुल बदले हुए थे ।  लंदन टाइटल के बावजूद फिल्म का भुतहा बंगला भी अब लन्दन से उठ कर जूनागढ़ गुजरात आ गया था । धर्मेन्द्र सुरेश देसाई के निर्देशन में शरमन जोशी, मीरा चोपड़ा (प्रियंका चोपड़ा की कज़िन) और विशाल करवाल भूत भूत, आत्मा आत्मा खेल रहे थे । अब चौथी फिल्म एक बार फिर लन्दन जा पहुँची है । १९२१ अगले साल १२ जनवरी को डराने आ रही है