निर्देशक विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म १९२१ का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज कर दिया गया । फिल्म की मुख्य भूमिका में ज़रीन खान और करण कुन्द्रा के साथ अनुपम खेर हैं । विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित और लिखित १९२१, उनकी २००८ में शुरू १९२० फ़्रेंचाइज़ी की चौथी फिल्म है । पहली फिल्म १९२० (१२ सितम्बर २००८) की कहानी रजनीश दुग्गल, अदा शर्मा और अँजुरी अलघ तथा भुतहा बंगले के इर्दगिर्द बुनी गयी थी । कम बजट की इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी । २०१२ में १९२०-ईविल रिटर्न्स रिलीज हुई । फिल्म के निर्माता विक्रम भट्ट ज़रूर थे । लेकिन, निर्देशन भूषण पटेल ने किया था । फिल्म की स्टारकास्ट भी पूरी तरह से बदली हुई थी । विक्की आहूजा, पिया बाजपेयी, शरद केलकर, आफ़ताब शिवदसानी और विद्या मलवाडे मुख्य स्टार कास्ट में शामिल नाम थे । इस फिल्म का पहली फिल्म से कोई सरोकार नहीं था, सिवाय सन १९२० के । फ़्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म १९२०- लन्दन (२०१६) के भी निर्देशक और स्टार कास्ट बिलकुल बदले हुए थे । लंदन टाइटल के बावजूद फिल्म का भुतहा बंगला भी अब लन्दन से उठ कर जूनागढ़ गुजरात आ गया था । धर्मेन्द्र सुरेश देसाई के निर्देशन में शरमन जोशी, मीरा चोपड़ा (प्रियंका चोपड़ा की कज़िन) और विशाल करवाल भूत भूत, आत्मा आत्मा खेल रहे थे । अब चौथी फिल्म एक बार फिर लन्दन जा पहुँची है । १९२१ अगले साल १२ जनवरी को डराने आ रही है
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 11 December 2017
१९२० के लन्दन में फिर जा पहुँची १९२१
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment