Showing posts with label Tamanna Bhatia. Show all posts
Showing posts with label Tamanna Bhatia. Show all posts

Tuesday 5 November 2019

कमांडो भूमिका में एक्टर Vishal की तमिल एक्शन फिल्म Action


एक्शन फिल्मों से पहचाने जाने वाले अभिनेता विशाल की १५ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म एक्शन भी एक एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म  में विशाल एक मिलिट्री कमांडो सुभाष की भूमिका कर रहे हैं।  इस फिल्म के एक्शन से भरपूर होने का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की नायिका तमन्ना भी एक मिलिट्री कमांडो की भूमिका में है।

 वेंकट राघवन और सुभा के साथ खुद सुन्दर सी द्वारा लिखी गई फिल्म का निर्देशन सुन्दर सी ने ही किया है।  यह सुन्दर सी और विशाल की एक साथ दूसरी फिल्म है।  इससे पहले यह दोनों, तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म अम्बाला (२०१५)  साथ कर चुके हैं।

फिल्म की नायिका तमन्ना पहली बार सुन्दर सी के निर्देशन में फिल्म कर रही है।  लेकिन, विशाल के साथ, उनकी यह दूसरी फिल्म है।  यह दोनों तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म कथ्थी सांडी कर चुके हैं।


विशाल की इस साल एक तमिल एक्शन फिल्म अयोग्य प्रदर्शित हो चुकी है। जबकि, तमन्ना की एक हिंदी फिल्म ख़ामोशी के अलावा की तीन तीन तमिल और तेलुगु फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है।  इनमे सये रा नरसिम्हा रेड्डी, देवी २ और अभिनेत्री २ उल्लेखनीय है।  तमन्ना की अगले साल एक हिंदी फिल्म बोले चूड़ियां रिलीज़ होनी है।  इस फिल्म में, तमन्ना की जोड़ी नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ बन रही है।  

Monday 1 July 2019

Tamannah Bhatia की बोले चूड़ियां


मौनी रॉय ने, निर्माताओं के गैर पेशेवर  रुख अपनाने के आरोप लगते हुए, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ अपनी फिल्म बोले चूड़ियाँ छोड़ दी थी।  अब खबर है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के लिए मौनी रॉय के बजाय, तमन्ना भाटिया की चूड़ियां बोलेंगी ।

तीसरी पसंद तमन्ना
नवाज़ुद्दीन के भाई शमस सिद्दीक़ी द्वारा निर्देशित की जा रही बोले चूड़ियां में तमन्ना भाटिया द्वारा नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के लिए चूड़ियां खनकाना,  हिंदी दर्शकों की नज़रों में बने रहने की बेताबी लगता है।  क्योंकि, बोले चूड़ियां सोनाक्षी सिन्हा और मौनी रॉय से होते हुए, तमन्ना के पास आई है।

रोशन नहीं हो सका चाँद  
तमन्ना भाटिया मूल रूप से बॉलीवुड की है।  २००५ में, निर्माता सलीम ने, अपने बेटे को हीरो बनाने के लिए चाँद सा रोशन चेहरा का निर्माण किया था।  फिल्म में समीर आफताब की नायिका तमन्ना थी।  लेकिन, फिल्म बुरी तरह से असफल हुई। बॉलीवुड में चाँद की तरह चमकने की समीर और तमन्ना की तमन्ना अधूरी रह गई। अलबत्ता, तमन्ना का भाग्य साउथ की फिल्मो में चमक उठा।  वह साउथ के तमाम बड़े अभिनेताओं की फिल्मों की नायिका बनी।

बॉलीवुड मे असफलता
फ़िल्में  गवाह हैं कि तमन्ना बॉलीवुड में चमकने वाला चाँद हैं ही नहीं। उन्होंने आठ साल बाद, अजय देवगन के साथ हिम्मतवाला से वापसी करने की कोशिश की। फिल्म असफल हुई।  इसके बाद, अक्षय कुमार के साथ हमशकल्स और एंटरटेनमेंट भी दर्शकों का मनोरंजन करने में असफल रही। बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों में तमन्ना की अवंतिका बॉलीवुड को प्रभावित नहीं कर सकी। बची खुची कसर, पिछले दिनों रिलीज़ तमन्ना और प्रभुदेवा की फिल्म ख़ामोशी की बुरी असफलता ने पूरी कर दी।

फ्लैट के लिए तमन्ना का ज़िक्र
विडम्बना देखिये कि बॉलीवुड का चाँद साउथ की फिल्मों में रोशन हो रहा है।  तमन्ना के पास साउथ के बड़े अभिनेताओं की फ़िल्में हैं।  बाहुबली ३ बनाये जाने की खबर भी आ रही है।  लेकिन, मुंबई में तमन्ना का ज़िक्र होता है तो उनके मुंबई में खरीदे नए फ्लैट को लेकर, जिसके लिए तमन्ना ने बड़ी रकम चुकाई है। तमन्ना फिल्म की बात नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ बोले चूड़ियां से ही होती है ।


ऐसे में, जब बॉलीवुड में चमकने की तमन्ना की तमन्ना, अजय देवगन और अक्षय कुमार नहीं पूरी कर सके तो क्या नवाज़ के साथ तमन्ना की बोले चूडिया इसे पूरी कर पाएगी ?

Wednesday 12 June 2019

बॉक्स ऑफिस को RESCUE करेंगी Thriller Horror !


सलमान खान की फिल्म भारत की बॉक्स ऑफिस पर दौड़ थोड़ा धीमी हो जाने के बाद, इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही चार फिल्मों को उम्मीद बंध गई होगी। इन चार फिल्मों की ख़ास बात यह है कि यह फ़िल्में थ्रिलर, हॉरर है और रहस्य प्रधान हैं। काफी हद तक यह एक दूसरे की काट फ़िल्में कही जा सकती हैं। यह फ़िल्में अपने कलाकारों के बल पर कम या ज़्यादा दर्शक खींच पाएंगी।


निर्देशक अश्विनी सर्वानन की ड्रामा थ्रिलर फिल्म गेम ओवर, नायिका तापसी पन्नू पर केंद्रित फिल्म है। हिंदी में डब तथा तमिल और तेलुगु में बनाई गई इस फिल्म की ७० प्रतिशत  शूटिंग एक ही कमरे में हुई है। इस फिल्म में व्हील चेयर पर बैठी तापसी पन्नू किसी कारण से खौफज़दा नज़र आएंगी। इस फिल्म में दूसरे चार पांच चरित्र और भी हैं।


निर्देशक चक्री तोलेटी की तमन्ना भाटिया, प्रभुदेवा और भूमिका चावला अभिनीत फिल्म ख़ामोशी ड्रामा हॉरर फिल्म है। यह फिल्म हॉलीवुड की २०१६ में प्रदर्शित स्लैशर फिल्म हश से प्रेरित है।  हश पर ही एक तमिल फिल्म कोलैयूथिर कालम यानि ह्त्या का मौसम आज ही रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में नयनतारा ने मुख्य भूमिका की है। वाशु भगनानी ने फिल्म ख़ामोशी की उत्कृष्ट तकनीक के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है।


निर्देशक अनंत जैतपाल की बदला रहस्य फिल्म किस्सेबाज़ में पंकज त्रिपाठी धूर्त किस्सेबाज़ की भूमिका में हैं। इस फिल्म में, अनुप्रिया गोयनका और इवलिन शर्मा भी हैं। वाराणसी की पृष्ठभूमि पर किस्सेबाज की कहानी एक धूर्त किस्सेबाज़ की धूर्तता का शिकार एक व्यक्ति की कहानी है।



निर्देशक नयन पचौरी की डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म रेस्क्यू की कहानी रियल लाइफ और दिलचस्प है। यह फिल्म, मेडिकल की तीन छात्राओं की है, जो अपने हाउस ब्रोकर को बंदी बना कर, प्रताड़ित करती हैं और उसके साथ बलात्कार करती हैं। दावा किया जा रहा है कि नए चेहरों सृजिता डे, मेघा शर्मा और इशिता गांगुली वाली यह फिल्म समाज के नकली चेहरों और रहने और चुनने की स्वतंत्रता पर व्यंग्य करती है।  

Tuesday 21 May 2019

Tamannah की Khamoshi, Tapsee Pannu का Game Over


दक्षिण की दो मशहूर अभिनेत्रियाँ हिंदी दर्शकों की काफी जानी पहचानी हैं। तमन्ना (Tamannah) का फिल्म करियर हिंदी फिल्म चाँद सा रोशन चेहरा (Chand sa Raushan Chehara) से हुआ था। मगर मगर वह सफल हुई दक्षिण की फिल्मों  में। हिंदी दर्शक उन्हें बाहुबली सीरीज (Bahubali series) की फिल्मों की राजकुमारी अवंतिका के तौर पर पहचानता है।


तपसी पन्नू (Tapasee Panny) ने दक्षिण की फिल्मों में स्थापित होने के बाद, डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्म चश्मे बद्दूर (Chashme Baddoor) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। आजकल यह दोनों अभिनेत्रियों की अपनी फिल्मों के कारण खास चर्चा है।

तपसी (Tapsee Pannu) और तमन्ना (Tamannah) की फिल्मों के निर्देशक दक्षिण के निर्देशक हैं। तमन्ना की फिल्म ख़ामोशी (Khamoshi)  के निर्देशक चक्री टोलेती (Chakri Toletti) है, जबकि तपसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर (Game Over) का निर्देशन आश्विन सर्वनन (Ashwin Sarvanan) ने किया है। चक्री टोलेती की फिल्म सुपरनेचुरल हॉरर (Supernatural Horror) फिल्म है, जबकि सर्वानन की फिल्म ड्रामा थ्रिलर (Drama Thriller) है। ख़ास बात यह है कि दोनों ही फ़िल्में अपनी नायिकाओं पर केन्द्रित फ़िल्में हैं।



ख़ामोशी और गेम ओवर में तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और तपसी पन्नू (Tapsee Pannu) के चरित्र विकलांग और पीड़ित हैं। ख़ामोशी में तमन्ना भाटिया की भूमिका एक गूंगी बाहरी लड़की की है। वह प्रभुदेवा (Prabhudeva) के खल चरित्र से भयभीत है। इस फिल्म को देखते समय दर्शकों की चींखें निकल सकती हैं। प्रभुदेवा और तमन्ना ने हॉरर कॉमेडी देवी सीरीज (Devi Series) की दो फ़िल्में साथ की हैं। गेम ओवर की कहानी ज़्यादातर एक चरित्र के इर्दगिर्द एक कमरे में घूमती है। तापसी का किरदार एक कमरे में क़ैद हो गया है। तपसी ने फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग व्हील चेयर पर बैठे हुए ही की है। 



गेम ओवर से, तपसी पन्नू की तमिल फिल्मों में वापसी हो रही है। इस फिल्म का निर्माण तमिल और तेलुगु में हुआ है। पर फिल्म का हिंदी संस्करण, तपसी के साथ मनमार्ज़िया कर चुके फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) रिलीज़ करेंगे। ख़ामोशी के निर्माता वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) हैं। इस फिल्म को उच्च तकनीक ८के (8K) से शूट किया गया है। ख़ामोशी ३१ मई को रिलीज़ हो रही है, जबकि गेम ओवर १४ जून को रिलीज़ होगी।  क्या दर्शक भिन्न कथानक वाली, इन नायिका प्रधान फिल्मों को देखेंगे?


पंजाबी फिल्म Shadaa में शादी के चक्कर में फंसे Diljit Dosanjh- क्लिक करें 

Thursday 9 May 2019

Tamanna Bhatia की ख़ामोशी !


बाहुबली (Bahubali) के पहले हिस्से मेंबाहुबली को भी ललकारने वाली और धुंआधार तलवारबाज़ी का प्रदर्शन करने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) अब ख़ामोशी ओढ़ने जा रही है।

उनका यह खामोश रूपचाकरी टोलेटी (Chakri Toleti) की ३१ मई को रिलीज़ होने जा रही हॉरर फिल्म ख़ामोशी (Khamoshi) में देखने को मिलेगा। चकरी टोलेटी ने हिंदी फिल्म वेलकम टु न्यू यॉर्क का निर्देशन किया था।

इस फिल्म में तमन्ना (Tamannah Bhatia) एक गूंगी-बहरी लड़की की भूमिका में है। तमन्ना भाटिया की अब तक की फिल्मों के लिहाज़ सेख़ामोशी में तमन्ना की भूमिका बिलकुल अलग और चुनौतीपूर्ण है।

फिल्म में प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी हैं। लेकिनवह फिल्म में तमन्ना के नायक नहीं, बल्कि यहाँ उनका खल रूप नज़र आएगा। इस फिल्म में भूमिका चावला (Bhumika Chawla) और मुरली शर्मा (Murli Sharma) की भूमिकाये भी हैं।


तमन्ना को सपोर्ट करने के लिएउनके बाहुबली प्रभाष (Prabhash) भी मेहमान भूमिका में होंगे।

इस फिल्म की शूटिंग में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है । खबर थी कि फिल्म को ८के कैमरा से शूट किया गया है । इस कैमरा तकनीक से हॉलीवुड की फिल्म गार्डियन्स ऑफ़ गैलेक्सी २ (Guardians of The Galaxy 2) को शूट किया गया था । इस प्रकार से ख़ामोशी इस तकनीक से शूट होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाती है 

फिल्म का निर्माण Pooja Films के लिए वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने किया है । पिछले दिनों खबर थी कि वाशु भगनानी फिल्म के शूट से खुश नहीं है।  इसलिए उन्होंने फिल्म रीशूट करने का निर्णय लिया है।   


 तमिल फिल्म Comali में Jayam Ravi के ९ लुक- क्लिक करें