Showing posts with label Mohit Suri. Show all posts
Showing posts with label Mohit Suri. Show all posts

Monday, 14 July 2025

'सैयारा' में आशिकी की नास्टैल्जिया - महेश भट्ट

 


 

 

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट इस बात से खुश हैं कि लोग मोहित सूरी की सैयारा में उनकी ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म आशिकी की झलक देख रहे हैं!






 

महेश भट्ट की १९९९ में प्रदर्शित फिल्म आशिकी  ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की नई जोड़ी को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। फिल्म ने एक नई, गहराई वाली और समय से आगे की प्रेम कहानी पेश कर देश भर में तहलका मचा दिया था। आशिकी का संगीत भी जबरदस्त हिट हुआ था!






इसी तरह, सैयारा अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए लॉन्च पैड है जो YRF के अगले हीरो और हीरोइन के रूप में सामने आ रहे हैं। सैयारा के गाने भी चार्टबस्टर बन चुके हैं। इसका टाइटल ट्रैक एक बड़ा हिट है!





 

महेश कहते हैं, “हर पीढ़ी की एक प्रेम कहानी होती है जो उसे परिभाषित करती है। सैयारा, मेरी नजर में, इस पीढ़ी की सबसे अहम रोमांटिक फिल्म होगी। जब मैंने आशिकी बनाई थी, तो मैंने इसे बहुत पवित्रता के साथ बनाया और सौभाग्य से लोग इससे गहराई से जुड़ गए और दो नए चेहरों को रातों-रात स्टार बना दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि मोहित सूरी सैयारा के साथ भी यही करेगा।”






 

वह आगे कहते हैं, “यह देखना अद्भुत है कि लोग सैयारा देखते वक्त आशिकी की यादों को महसूस कर रहे हैं, लेकिन मैं कह सकता हूं कि सैयारा इस दौर की प्रेम कहानियों की परिभाषा बदल देगी। हर नई पीढ़ी को पिछली से आगे बढ़ना चाहिए, और मुझे खुशी है कि सैयारा भी यही कर सकती है। मोहित मेरा शिष्य है और अगर वह हर मायने में मुझसे आगे निकलता है, तो इससे बड़ी खुशी की बात मेरे लिए और क्या होगी।”





 

महेश भट्ट का मानना है कि मोहित सूरी, जिन्हें उन्होंने बतौर निर्देशक आकार दिया, सैयारा के साथ पूरी तरह अपने दम पर खड़े हुए हैं।






 

वह कहते हैं, “मैं गर्व महसूस करता हूं कि मोहित ने सैयारा के लिए अपने पुराने खांचे से बाहर निकलने की हिम्मत दिखाई। यह उनके अब तक के करियर से बिल्कुल अलग है और इस फिल्म में रोमांस की जबरदस्त गहराई नजर आती है, जो मोहित के अंदर है। मुझे खुशी है कि उसने इसे दुनिया के सामने रखा है। प्रेम की भावना से जुड़ने के लिए तीव्रता जरूरी होती है और मैं सैयारा को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”





 

यह अनुभवी फिल्म निर्माता हमेशा मोहित को नए चेहरों के साथ फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं और उन्हें खुशी है कि मोहित ने सैयारा के लिए YRF के साथ साझेदारी की। वह कहते हैं, “मैं रोमांचित हूं कि मोहित ने दो प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ सैयारा बनाने का जोखिम लिया है, जो स्क्रीन पर चमकते नजर आ रहे हैं। मैं यह भी देखकर खुश हूं कि YRF जैसा स्टूडियो उनके साथ और उनके पीछे है, जिसकी सिनेमाई विरासत बहुत समृद्ध है।”





 

वह आगे कहते हैं, “सैयारा एक नई ताजगी के साथ आ रही है, जैसे एक ताज़ा हवा का झोंका जो सिर्फ नए चेहरों से ही संभव होता है। सैयारा की ऊर्जा साफ महसूस होती है और मुझे इस फिल्म से बहुत बड़ी उम्मीदें हैं। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि देश 18 जुलाई को इसे सिनेमाघरों में देखे।”




 

सैयारा एक लंबे समय बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित डेब्यू फिल्म बन गई है। इस बहुप्रतीक्षित तीव्र रोमांटिक फिल्म सैयारा में पहली बार यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी साथ आए हैं, जो कालजयी प्रेम कहानियां बनाने के लिए जाने जाते हैं!




 

सैयारा ने इस साल का सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक एलबम भी दिया है, जिसमें फहीम-अर्सलान का टाइटल ट्रैक सैयारा, जुबिन नौटियाल का बर्बाद, विशाल मिश्रा का तुम हो तो, सचेत-परंपरा का हमसफ़र और अरिजीत सिंह और मिथुन का धुन म्यूजिक चार्ट्स पर धूम मचा रहे हैं!

Wednesday, 4 June 2025

#Saiyaara में मेरे 5 वर्षों में संजोई गई धुनें हैं!’ : #MohitSuri


 

टीज़र रिलीज के बाद से ही यशराज फिल्म्स (#YRF) द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'सैयारा' 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म बन गई है। यशराज और मोहित—दोनों, जो कालजयी प्रेम कहानियाँ बनाने के लिए जाने जाते हैं—की यह साझेदारी एक बार फिर चर्चा में है। इस फिल्म में दो नए चेहरों की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।




 

आज #YRF ने फिल्म का टाइटल ट्रैक 'सैयारा' रिलीज़ किया और मोहित सूरी ने खुलासा किया कि इस एलबम में वे “गीत, विचार और धुनें हैं जिन्हें उन्होंने पिछले 5 वर्षों से बड़ी ही सावधानी से संजोया और तैयार किया है।”

 





मोहित कहते हैं, “मेरे बारे में कुछ ही करीबी दोस्तों को यह बात पता है कि मुझे नए कंपोज़र्स, गायकों से मिलना और उनकी धुनों को इकट्ठा करना बहुत पसंद है—जैसे कुछ लोग किताबें इकट्ठा करते हैं। 'सैयारा' का एलबम मेरे उन्हीं वर्षों की मेहनत और संग्रह का परिणाम है।”

 




देखें 'सैयारा' टाइटल ट्रैक : https://youtu.be/BSJa1UytM8w

 

मोहित कहते हैं कि वह दर्शकों को एक बेहद फ्रेश और आत्मा को छूने वाला एल्बम देना चाहते थे।

 




वह जोड़ते हैं, “मैं चाहता था कि यह एक डेब्यू फिल्म के लिए बेहद ताजगी से भरा रोमांटिक एल्बम हो। यह एल्बम मेरे दिल के बहुत करीब है। हर एक गीत मेरे लिए बेहद खास है। हम अपने मार्केटिंग अभियान की शुरुआत ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक से कर रहे हैं। इस गीत में इतना प्यार, तड़प और भावना है कि मैं इसे पहली बार सुनते ही पसंद करने लगा था।”

 




'सैयारा' टाइटल ट्रैक के साथ दो प्रतिभाशाली कश्मीरी कलाकारों की भी बॉलीवुड में एंट्री हो रही है। मोहित बताते हैं, “इस ट्रैक के माध्यम से हम फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निज़ामी को लॉन्च कर रहे हैं—दो बेहद टैलेंटेड कंपोजर और सिंगर। इस ट्रैक को म्यूजिक के जीनियस #TanishkBagchi, ने कम्पोज किया है, जिनका मैं आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे फहीम और अर्सलान से मिलवाया। इसके खूबसूरत बोल उस्ताद #IrshadKamil ने लिखे हैं।”

 




वे आगे कहते हैं, “हमारे पास ऐसे कलाकारों की टीम है जिन्होंने ‘सैयारा’ के पहले गाने पर जबरदस्त मेहनत की है। उम्मीद करता हूँ कि हम दर्शकों को ऐसा रोमांटिक गीत दे रहे हैं जो लंबे समय तक उनके दिलों में बसा रहेगा।”

 




'सैयारा' फिल्म के ज़रिए #AhaanPanday हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर #AneetPadda नजर आएंगी, जिन्होंने ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ सीरीज में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता था।





फिल्म का निर्माण कंपनी के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है और यह 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Saturday, 9 May 2020

Mohit Suri का विलेन यूनिवर्स


कोरोना के दौर में, अपने अपने घरों में बंद फिल्म निर्माता-निर्देशकों को नए नए ख्याल आने लगे हैं। कोई अपनी शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म लिखने में जुटा है तो कोई अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिल्म के नायक के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन, फिल्म निर्देशक मोहित सूरी किसी दूसरे यूनिवर्स में घूम रहे हैं। वह इस समय अपनी फिल्म एक विलेन २ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जोड़ी बना रही है। लेकिन, मोहित सूरी का इरादा अपनी इस फिल्म से विलेन यूनिवर्स बनाने का है। वह इस यूनिवर्स की कहानियों में बुरे व्यक्ति के नए नए पहलुओं को सामने लाना चाहते है। इसके लिए वह एक से ज्यादा विलेन अपनी कहानी में शामिल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन २ का टाइटल दो विलेन किया जा सकता है। इस फिल्म के खालिस खलनायकों को अगली फिल्मों में अलग अलग या क्रॉसओवर कर दिखाया जा सकेगा । यह विलेन यूनिवर्स कैसा होगा, इसका पता तो एक विलेन २ या दो विलेन की रिलीज़ के बाद ही चल पायेगा!

Tuesday, 28 April 2020

वीडियो कॉल पर एक विलेन के सीक्वल की तैयारी


फिल्म मलंग की हालिया सफलता के बाद इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर ने २०१४ की ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हाथ मिलाया है । फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए, आदित्य कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह अपने डायरेक्टर मोहित सूरी की मदद से फिल्म के सीक्वल के लिए तैयारियां शुरू कर चुकें हैं । उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग २०२० की दूसरी छमाही में शुरू होगी । कोरोनो वायरस महामारी के भारत में आने से कुछ हफ्ते पहले आदित्य, मोहित के साथ अपने फार्महाउस पर थे । उन्होंने यहाँ सीक्वल की स्क्रिप्ट और अपने किरदार के बारे में भी चर्चा की । लॉकडाउन के बाद, मोहित और आदित्य अपने-अपने घरों से अलग-अलग काम कर रहे हैं । दोनों एक दूसरे को रोज़ वीडियो कॉल करते हैं और फिल्म के किरदार और प्लॉट की बारीकियों पर चर्चा करते हैं । 'एक विलेन' के सीक्वल में जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया प्रमुख भूमिका में हैं।

Wednesday, 18 March 2020

Ek Villain 2 में एक दो नहीं चार चार विलेन !


फिल्मकार मोहित सूरी की, एक विलेन (२०१४) की सीक्वल फिल्म एक विलेन २ की पूरी स्टारकास्ट का ऐलान हो गया है। जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर की फीमेल लीड के तौर पर दिशा पाटनी के नाम का ऐलान पहले ही किया जा चुका था।  अब दूसरी फीमेल लीड के लिए तारा सुतरिया को फाइनल कर लिया गया है।

एक विलेन से अलग कथानक  
एकता कपूर की २०१४ की फिल्म एक विलेन का निर्दशन मोहित सूरी ने ही किया था।  एक विलेन २ का निर्देशन भी मोहित सूरी ही कर रहे हैं।  एकता कपूर का इरादा एक विलेन को फ्रैंचाइज़ी के रूप में विकसित करने का है। इसके बावजूद एक विलेन २ की कहानी एक विलेन से बिलकुल अलग और नई होगी।  एक विलेन में, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के दुश्मन रितेश देशमुख थे।  एक विलेन २ में यह तीनों नहीं है। एक विलेन २ में, जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर आमने-सामने होंगे।  एक विलेन २ की ख़ास बात यह होगीकि फिल्म में एक विलेन नहीं दो दो  विलेन होंगे  । जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर , दोनों की ही भूमिकाये नकारात्मक हैं।

पहली बार एक साथ पांच
निर्देशक मोहित सूरी की पिछली फिल्म मलंग थी। इस फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल खेमू के साथ दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर प्रमुख  भूमिका में थे।  मलंग, मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी की पहली फिल्म थी। इस प्रकार से  मोहित सूरी, दिशा पाटनी के दूसरी फिल्म कर रहे हैं। लेकिन यह आदित्य रॉय कपूर के साथ मोहित सूरी की तीसरी फिल्म है। यह दोनों मलंग के अलावा आशिक़ी २ भी कर चुके हैं। अलबत्ता,  जॉन अब्राहम और तारा सुतरिया इन तीनों के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। यानि पहली बार एक साथ यह पांच !

चार खिलाफ किरदार
फिल्म एक विलेन २ के बारे में जो थोड़ी बहुत जानकारी है, उससे पता चलता है कि फिल्म में तारा सुतरिया एक गायिका की भूमिका कर रहे हैं। उनकी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ बनाई गई है। जॉन अब्राहम की जोड़ीदार  दिशा पाटनी होंगी। अपुष्ट समाचार के अनुसार यह चारों किरदार आपस में खिलाफ नज़र आएंगे। यह फिल्म जून में फ्लोर पर जाएगी तथा ८ जनवरी  २०२१ को प्रदर्शित होगी। ८ जनवरी को, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर भी रिलीज़ हो रही है।

Friday, 10 January 2020

बदले होंगे Ek Vilain 2 के नायक और विलेन


भूषण कुमार और एकता कपूर की निर्माता जोड़ी ने एक बार फिर निर्देशक मोहित सूरी पर विश्वास जताया है। मोहित सूरी की २०१४ की हिट म्यूजिकल फिल्म एक विलेन की दूसरी क़िस्त बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन, इस तिकड़ी ने, एक विलेन की सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्दा कपूर की तिकड़ी पर विश्वास नहीं जताया है। एक विलेन २ में यह तीनों नज़र नहीं आयेंगे।

फ्लॉप फिल्मों के कारण सिद्धार्थ बाहर
जून २०१८ में यह खबर सुर्ख थी कि एकता कपूर ने, एक विलेन २ के लिए कहानी लेखकों की टीम को अलर्ट कर दिया है। उस समय बताया गया कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दूसरी बार नज़र आयेंगे। लेकिन, इस बीच सिद्धार्थ की एक के बाद एक दो फ़िल्में ऐयारी और जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। जबरिया जोड़ी को एकता कपूर की ही फिल्म थी। इसके बाद एकता कपूर ने सिद्धार्थ को एक विलेन २ में लेने का इरादा बदल दिया। अब यह बात दीगर है कि इसके बाद ही सिद्धार्थ की फिल्म मरजावा हिट हो गई।

सीक्वल फिल्म नहीं
वैसे एक विलेन २०२० का एक विलेन २०१४ से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। इस फिल्म का टाइटल एक विलेन से मिलता- जुलता ज़रूर है। लेकिन, इस दूसरी एक विलेन कहानी बिलकुल दूसरी है। इसीलिए, फिल्म में किरदार भी अलग अलग है और एक्टर भी। हाँ, यह फिल्म भी पहली विलेन की तरह गहन प्रेम कहानी होगी तथा संगीत सुपरहिट लिया जाएगा।

आदित्य रॉय कपूर होंगे विलेन !
फिलहाल, एक  विलेन २ के लिए दो अभिनेताओं का चुनाव कर लिया गया है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर एक दूसरे के खिलाफ होंगे। इस खिलाफत में, नायक जॉन अब्राहम होंगे और आदित्य रॉय कपूर विलेन। जून २०२० से फ्लोर पर जा रही इस फिल्म के लिए टॉप की अभिनेत्रियों की तलाश की जा रही है।

पहली बार जॉन अब्राहम
निर्देशक मोहित सूरी और जॉन अब्राहम पहली बार कोई फिल्म साथ करने जा रहे हैं। जॉन और आदित्य की भी यह एक साथ पहली फिल्म है। लेकिन, एक विलेन २, आदित्य रॉय कपूर और मोहित सूरी की तीसरी फिल्म होगी। आदित्य रॉय कपूर ने मोहित सूरी की हिट फिल्म आशिकी २ के नायक की भूमिका की थी। वह ७ फरवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म मलंग में भी नायक की भूमिका में हैं।

Saturday, 13 April 2019

Mohit Suri के लिए Ekta Kapoor की आशिकी ३ ?


क्या निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor), निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) के साथ आशिक़ी ३ (Aashiqui 3) का निर्माण करने जा रही हैं?

यह सवाल उछला, मोहित सूरी (Mohit Suri) के जन्मदिन पर, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ट्वीट के बाद ।

एकता कपूर और मोहित सूरी ने दो हिट फ़िल्में एक विलेन (Ek Vilain) और हाफ गर्लफ्रेंड (Half Girlfriend) दी हैं। इन दोनों ही फिल्मों की नायिका श्रद्धा कपूर थी तथा नायक के तौर पर क्रमशः सिद्धार्थ  मल्होत्रा और अर्जुन कपूर थे।

एकता कपूर ने, जब मोहित सूरी को जन्मदिन की बधाइयाँ दी, तब वह उपरोक्त दोनों फिल्मों का जिक्र करना नहीं भूलीं। उन्होंने ट्वीट किया, "Yest this man narrated a FANTASTIC script ..n TODAY is his bday ! Happie bday mo!!! No ‘ villian ‘ can stop u now ! # ashiquiforever"

इस ट्वीट के आखिर में आशिक़ी फॉरएवर के ज़िक्र से यह अफवाह उड़ी। इसे एकता कपूर का मोहित सूरी को तीसरी फिल्म का इशारा समझा गया कि आशिक़ी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म होगी।

आशिक़ी (१९९०) का निर्देशन मामा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने किया था।  २०१३ में इस फिल्म का सीक्वल आशिक़ी २ बनाया गया।  इसे मोहित सूरी (Mohit Suri) ने ही निर्देशित किया था।

वैसे एकता कपूर (Ekta Kapoor) की ट्वीट को मोहित का जवाब नहीं मिला है। लेकिन, फिल्म वाले जिस प्रकार से ट्वीट के ज़रिये अपनी फिल्मों का ऐलान करते हैं, उससे इस अफवाह को पंख मिल गए हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि आशिक़ी फ्रैंचाइज़ी (Ashiqui Franchise) की तीसरी फिल्म मे मुख्य भूमिका किसकी होती है ? क्या इन दोनों की पिछली दो फिल्मों एक विलेन और हाफ गर्लफ्रेंड की नायिका श्रद्धा कपूर को आशिक़ी ३ में जगह मिलेगी?  

Houseful 4 में Akshay Kumar बने हैं गंजे राजा- क्लिक करें 

Monday, 4 March 2019

कौन है मोहित सूरी की मलंग तिकड़ी ?

मोहित सूरी की, २०२० में रिलीज़ होने जा रही फिल्म का टाइटल मलंग रखा गया है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ, कृष्ण कुमार, लव रंजन की लव लिम्स, अंकुर गर्ग और जय सेवकरमानी की नॉर्दर्न लाइट एंटरटेनमेंट करेंगे।

इस फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू मलंग भूमिकाओं में नज़र आयेंगे।


मोहित सूरी ने ज़हर, आवारापन, मर्डर २, आशिकी २, एक विलेन और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

निर्देशक मोहित सूरी पहली बार अनिल कपूर और दिशा पाटनी को किसी फिल्म में निर्देशित करेंगे। 
वह कुणाल खेमू के साथ कलयुग और आदित्य रॉय कपूर के साथ एक विलेन का निर्देशन कर चुके हैं।


मोहित सूरी, आदित्य रॉय कपूर और भूषण कपूर की तिकड़ी ने २०१३ में रिलीज़ फिल्म आशिकी २ में अपना कमाल दिखाया था। उम्मीद की जा सकती है कि भूषण कुमार की फिल्म मलंग का संगीत भी मधुर और हिट होगा।

मलंग, जैसा की टाइटल से साफ़ है, एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में मोहित सूरी के ब्रांड वाली उत्सुकता, उत्तेजना और दीवानगी देखने को मिलेगी। मोहित सूरी कहते हैं, “मैंने अब तक जितनी थ्रिलर फ़िल्में बनाई है, मलंग उनसे कही ज्यादा थ्रिलिंग और उत्तेजनापूर्ण फिल्म होगी।”

मलंग की शूटिंग इसी महीने से, मॉरिशस, गोवा और मुंबई की लोकेशन पर शुरू हो जायेगी। फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २०१० का वैलेंटाइन्स डे वीकेंड रखी गई है।   


बॉलीवुड में एक और चोपड़ा ! - क्लिक करें