कोरोना के दौर में,
अपने अपने घरों में बंद फिल्म निर्माता-निर्देशकों को नए नए ख्याल आने लगे
हैं। कोई अपनी शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म लिखने में जुटा है तो कोई अपनी
फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिल्म के नायक के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन, फिल्म
निर्देशक मोहित सूरी किसी दूसरे यूनिवर्स में घूम रहे हैं। वह इस समय अपनी फिल्म
एक विलेन २ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य
रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जोड़ी बना रही है। लेकिन, मोहित सूरी
का इरादा अपनी इस फिल्म से विलेन यूनिवर्स बनाने का है। वह इस यूनिवर्स की
कहानियों में बुरे व्यक्ति के नए नए पहलुओं को सामने लाना चाहते है। इसके लिए वह
एक से ज्यादा विलेन अपनी कहानी में शामिल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोहित
सूरी की फिल्म एक विलेन २ का टाइटल दो विलेन किया जा सकता है। इस फिल्म के खालिस
खलनायकों को अगली फिल्मों में अलग अलग या क्रॉसओवर कर दिखाया जा सकेगा । यह विलेन
यूनिवर्स कैसा होगा,
इसका पता तो एक विलेन २ या दो विलेन की रिलीज़ के बाद ही चल पायेगा!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 9 May 2020
Mohit Suri का विलेन यूनिवर्स
Labels:
Mohit Suri,
खबर है,
गर्मागर्म

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment