निर्माता जॉन अब्राहम की
फिल्म विक्की डोनर में वीर्य दान करने वाले युवक की बोल्ड भूमिका से करियर की
शुरुआत करने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने काफी भिन्न भूमिकाये की हैं। वह अब
तक की फिल्मों में उड़ती मशीन का प्रयोग करने वाले शिवकर (हवाईज़दा), मोटी बीवी के कारण शर्म महसूस करने वाले युवा (दम
लगा के हईशा), उपन्यासकार (मेरी प्यारी
बिंदु), नपुंसकता का शिकार मुदित
(शुभ मंगल सावधान), अँधा पियानो वादक (अंधाधुन), अधेड़ माँ के गर्भवती होने से शर्मिंदा युआ (बधाई
हो!), ईमानदार पुलिस अधिकारी
(आर्टिकल १५), लड़की बन कर बात करने वाला
युवक (ड्रीम गर्ल), बालों के गिरने की बीमारी
से ग्रस्त अध्यापक (बाला) और समलैंगिक युवक (शुभ मंगल ज्यादा सावधान) जैसी भिन्न
भूमिका कर चुके हैं। ऐसे भिन्न भूमिकाये करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना अब प्रोफेसर बनना चाहते हैं।
स्पेनिश टीवी सीरीज मनी हाइस्ट का प्रोफेसर बैंक ऑफ़ स्पेन के राजकीय खजाने की
प्रिंटिंग मशीन से यूरो छाप कर डकैती डालने का षड़यंत्र करता है। इस अनोखी डकैती के
लिए वह आठ लोगों को प्रशिक्षित करता है। यह आठों व्यक्ति बिलकुल नकारे हैं। पर
हरएक के पास भिन्न योग्यताएं है। आयुष्मान खुराना इसी फिल्म के प्रोफेसर बनना
चाहते हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 23 May 2020
Ayushman Khurrana बनना चाहें प्रोफेसर
Labels:
Ayushmann Khurrana,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment