अलादीन (२००९) और जाने कहाँ
से आई है (२०१०) जैसी फ्लॉप फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाली जैक्वेलिन
फनांडेज़ की पहली हिट फिल्म हाउसफुल में भूमिका एक गीत तक सीमित थी।लेकिन, अगले ही साल मर्डर २ की नायिका के तौर पर
जैक्वेलिन, बॉलीवुड का पहचाना चेहरा बन
गई। ख़ास बात यह रही कि इमरान हाश्मी के साथ हिट होने वाली जैक्वेलिन को अक्षय
कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल २ में काम करने का मौक़ा जल्द ही मिला। इसके बाद, वह सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे बड़े एक्टरों के साथ
फ़िल्में करती चली गई। इतने बड़े एक्टरों की फिल्मों की नायिका जैक्वेलिन का डिजिटल
फिल्म में आना चौंकाने वाला था। वह नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म मिसेज सीरियल किलर
की सीरियल किलर बनी हैं । इस फिल्म में उनके पति की भूमिका मनोज बाजपेयी कर रहे थे
तथा प्रेमी की भूमिका में मोहित रैना थे।
जैक्वेलिन , अ जेंटलमैन में सिद्धार्थ
मल्होत्रा और ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत की नायिका थी। यह दोनों ही फ़िल्में
बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। पर फिल्मों से इतर, डिजिटल फिल्म में जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़, मनोज बाजपेयी और मोहित रैना के साथ दर्शकों को
पसंद आ रही हैं। जैकलिन की आगामी फिल्म अटैक एक एक्शन फिल्म है तथा उनके नायक जॉन
अब्राहम हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 23 May 2020
मिसेज सीरियल किलर Jacqueline Fernandez
Labels:
Jacqueline Fernandez,
खबर है,
गर्मागर्म,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment